eRUPI क्या है?

अब भारत डिजिटल देश की दुनिया में एक और कदम आगे बड़ा चूका है हालही में 2 अगस्त 2021 को हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नया डिजिटल पेमेंट सिस्टम लॉंच किया गया है जिसका नाम eRUPI है,

यह कोई डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक करेंसी नहीं है, ना ही भारत का Cryptocurrency है

Cloud Banner

यह सिर्फ एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है इसकी मदद से सरकारी योजनाओ या प्राइवेट सेक्टर कॉर्पोरटे में बड़ी आसानी से पेमेंट किया जा सकता है

जैसा की हमें मालूम है ऑनलाइन पेमेंट से आज देश में  भ्रष्टाचार थोड़ी कम देखने को मिली है लेकिन इस ऑनलाइन पेमेंट के कारण धोखा धड़ी काफी ज्यादा बढ़ गयी है

Cloud Banner

आय दिन खबर सुनने को मिलता है फलाने के लाखो की ठगी हो गयी है बस इन सभी भ्रष्टाचार और फ्रॉड से बचने के लिए भारत सरकार ने eRUPI लांच कर दी है।

eRUPI का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक रूपी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस है जिसे अंग्रेजी में Electronic Rupee Unified Payment Interface कहते है

बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, कृषि योजनायें इत्यादि इन सभी योजनाओ के तहत लाभार्थी को सीधे उनके बैंक अकाउंट में कुछ राशि दी जाती है।

Cloud Banner

लेकिन सरकार यह नहीं ट्रैक कर पाती थी की असल में लाभार्थी पैसे का सही उपयोग कर रहा है या नहीं, लाभार्थी अपने निजी अन्य कार्यो में भी पैसो को खर्च कर सकता है

लेकिन सरकार चाहती है योजना के तहत मिले पैसो का लाभार्थी सही जगह उपयोग करें इसलिए सरकार ने आज eRUPI लॉन्च कर दिया है।

Tooltip