गूगल ने गुरुवार को खुद के इन-हाउस चिपसेट के साथ लांच किया अपना Google Pixel 6a स्मार्टफोन।
Google Pixel 6a में 6.1 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो की OLED डिस्प्ले है हालाँकि इसमें हमें सिर्फ 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
बात की जाये डिस्प्ले की प्रोटेक्शन की तो डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है जो की डिस्प्ले को छोटे मोटे स्क्रैचेस से बचा कर रखेगा।
गूगल के इस स्मार्टफोन में खुद का दमदार चिप भी गया है जो की है Google Tensor चिप और Titan M2 सिक्योरिटी चिप भी दिया हुआ है।
गूगल हमेशा से कैमरे के मामले में बेहतर काम करता आ रहा है इसमें भी सामने की तरफ सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
और बैक साइड में 2 कैमरा सेटअप दिया गया है 12.2 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस।
इस फ़ोन को पावर देने के लिए कंपनी ने 4410mAh का बैटरी दिया और बैटरी को चार्ज करने के लिए 18W चार्जिंग का सपोर्ट भी है।
स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर की बात करे तो बिलकुल स्टॉक एंड्राइड experience मिलता है एंड्राइड 12 जिसे गूगल द्वारा मटेरियल यू भी कहा जाता है।
इस फ़ोन की सबसे खाश बात यह की गूगल का कहना है Google Pixel 6a में आपको 6 साल तक सिक्योरिटी उपडेट मिलता रहेगा।
Google Pixel 6a स्मार्टफोन आप फ्लिपकार्ट से 28 जुलाई से खरीद सकते है हालाँकि अभी से आप चाहे तो प्री-आर्डर भी कर सकते है।
बात करें Google Pixel 6a की कीमत की तो यह स्मार्टफोन सिर्फ एक ही वेरिएंट में आता है 6+128GB जिसकी कीमत Rs. 43,999 है।
हालाँकि अगर आपके पास Axis Bank का Cards है तो ₹4,000 रूपए का डिस्काउंट भी पा सकते है।