5000mAh बैटरी के साथ Honor का बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च।

Honor के इस बजट स्मार्टफोन का नाम है Honor Play 6C और यह एक 5G स्मार्टफोन है।

Honor Play 6C स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का Sanpdragon 480 5G प्रोसेसर दिया है।

बात की जाए Honor के फूल स्पेक्स की तो इस स्मार्टफोन में 6.5" का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है।

जो की 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है यानी फोन चलाने में काफी स्मूथ लगने वाला है।

इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट साइड में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है।

बात की जाए बैटरी को तो Honor Play 6C में 5000mAh का बैटरी भी मिल जाता है जो 22.5 चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Honor Play 6C की कीमत INR में 6/128GB वेरिएंट की लगभग 12,500 रुपए है।