60MP के सेल्फी कैमरा के साथ infinix का धासू स्मार्टफोन हुआ लॉन्च।
Infinix ने अपने 'Zero' सीरीज स्मार्टफोन में एक और नया स्मार्टफोन Infinix Zero 20 को लॉन्च कर दिया है।
इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है इसमें 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
और बात करे रियर कैमरा की तो 108 मेगापिक्सल 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है।
Infinix Zero 20 स्मार्टफोन में मीडिया टेक का Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है जो की 4G प्रोसेसर है।
स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फूल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
बात करे बैटरी की तो Infinix Zero 20 में 4500mAh का बैटरी दिया गया है जो 45W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता हैं।
Infinix Zero 20 स्मार्टफोन लॉन्च करते हुए इन्फिनिक्स ने यह भी कहा है कि ये वर्ल्ड का बेस्ट vlog कैमरा स्मार्टफोन है।
Infinix Zero 20 स्मार्टफोन को 8जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत INR में लगभग 21,000 रुपए है।