एप्पल ने अपने iPad 10th Gen को चोरी छिपे किया लॉन्च।

Image Credit: Apple

एप्पल ने 18 सितम्बर को iPad 9th Gen का सक्सेसर iPad 10th Gen भारत मे लांच कर दिया है।

Image Credit: Apple

iPad 10th Gen में इस बार हमें होम बटन और 3.5mm जैक देखने को नहीं मिलता है।

Image Credit: Apple

iPad 10th Gen के डिज़ाइन को बिलकुल चेंज कर दिया है और बहुत से कलर ऑप्शन भी मिल जाते है।

Image Credit: Apple

इस iPad की स्क्रीन साइज 10.9 इंच है और यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

इस iPad में सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो A14 बीओनिक चिप मिल जाता है साथ ही अब लाइटनिंग पोर्ट के जगह USB टाइप C पोर्ट दिया है।

बात करे कैमरा की तो रियर साइड और फ्रंट साइड दोनों ही तरह 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है।

iPad 10th Gen के 2 मॉडल आते है एक बिना सिम वाला और एक सिम सपोर्ट के साथ।

iPad 10th Gen की कीमत 64GB - ₹44,900 256GB - ₹59,900 64GB(Cellular) - ₹59,900 256GB(Cellular) - ₹74,900