iPhone 14 और 14 Plus हुआ लॉन्च जाने कीमत और स्पेक्स।

एप्पल ने अपने फार आउट इवेंट में अपने सभी iPhone मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है।

iPhone 14, 14 Plus और iPhone 14 Pro, Pro Max लेकिन इस बार कोई भी मिनी वर्शन लॉन्च नहीं किया गया।

iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों ही iPhone स्पेक्स के मामले में एक जैसे है।

बस दोनों में स्क्रीन साइज का फर्क है iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले मिलता है।

जबकि iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का ओलेड डिस्प्ले दिया गया है।

इन दोनों ही iPhones में A15 Bionic चिप दिया गया है जो की हमें पिछले साल iPhone 13 में मिला था।

इनमे भी आपको Satellite कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है।

और डिज़ाइन में मामले में वही पिछले साल के iPhone जैसा Notch दिया गया है।

और कैमरा भी बैक साइड 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा दिए गए है।

सामने सेल्फी लेने की लिए भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है।

iPhone 14 की कीमत 128GB - ₹79,900 256GB - ₹89,900 512GB - ₹1,02,900

iPhone 14 Plus की कीमत 128GB - ₹89,900 256GB - ₹99,900 512GB - ₹1,19,900