Apple ने प्रो सीरीज में दो नए मॉडल लॉन्च किये iPhone 14 Pro, 14 Pro Max.

7 सितम्बर को एप्पल ने Far Out इवेंट में iPhones के साथ अपने वॉच और ऐरपोडस को किया लॉन्च।

इस बार के iPhone 14 Pro, और iPhone 14 Pro Max में Pilled Shape Notch मिलता है।

और दोनों ही मॉडल्स iPhone 14 Pro और Pro Max स्पेसिफिकेशन के मामले में एक ही है।

बस iPhone 14 प्रो में 6.1 इन्च का सुपर रेटिना XDR ओलेड डिस्प्ले मिलता है।

जबकि iPhone 14 Pro Max में 6.7 इन्च का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले मिलता है।

दोनों ही iPhones में एप्पल का लेटेस्ट A16 Bionic चिप देखने को मिल जाता है।

और इस कैमरा में इम्प्रूवमेंट करे गए है बैक साइड में 48+12 और 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

और फ्रंट साइड में 12MP कैमरा सेंसर मिल जाता है।

बात करें एक्स्ट्रा फीचर की तो इनमे हमें Satellite कनेक्टिविटी मिलता है।

यानि कभी ऐसे एरिया में फास जाते है जहा नेटवर्क नहीं है फिर भी इमरजेंसी कॉल कर सकते है।

और क्रैश डिटेक्शन का भी फीचर मिलता है अगर कार्ड का ऑक्सीडेंक्ट हो जाता है तो अनपे आप ही इमरजेंसी अलर्ट भेज देगा।

iPhone 14 Pro के कीमत 128GB - ₹1,29,900 256GB - ₹1,39,900 512GB - ₹1,59,900 1TB - ₹1,79,900

iPhone 14 Pro Max के कीमत 128GB - ₹1,39,900 256GB - ₹1,49,900 512GB - ₹1,69,900 1TB - ₹1,89,900