iQOO ब्रांड ने अपने नंबर सीरीज में 2 और नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है जो iQOO 9 का सक्सेसर iQOO 10 सीरीज है।

iQOO 10 सीरीज में 2 नय स्मार्टफोन iQOO 10 और iQOO 10 प्रो है दोनों ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen1 दिया गया है।

iQOO 10 सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन में हमें 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलता है और यह डिस्प्ले E4 अमोलेड के साथ है।

अमोलेड डिस्प्ले होने के साथ ही कंपनी ने इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी दिया है और 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है।

डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन में गिलास बैक और नैरो बेजल्स के दिया गया है और सामने की तरफ एक छोटा सा पंच होल दिया गया है।

बात करें कमरे के तो iQOO 10 और 10 Pro दोनों में ही अलग कैमरा मेगापिक्सल दिए गए है जैसे iQOO 10 में 50 मेगापिक्सल 13MP और 12 मेगापिक्सल का कैमरा है।

और सामने की तरफ सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का मिल जाता है और iQOO 10 प्रो में हमें 50 मेगापिक्सेल के दो कैमरा और 14.6 मेगापिक्सल का एक कैमरा यानि कुल तीन बैक कैमरा मिलते है।

और iQOO 10 Pro में भी वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता और दोनों ही स्मार्टफोन में दोनों तरफ के कैमरा Optical Image Stabilization को सपोर्ट करते है।

इन दोनों स्मार्टफोन की सबसे खाश बात यह है की इनमे कैमरा परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने के लिए खुद का Vivo V1+ imaging chip दिया गया है।

अब बात करें फ़ोन को पावर देने वाले बैटरी की तो iQOO 10 में 4700mAh का बैटरी और 120W का फ़ास्ट चार्जिंग भी बॉक्स में दिया गया है।

और iQOO 10 Pro में iQOO 10 के मुकाबले कम यानि की 4550mAh का बैटरी दिया है लेकिन iQOO 10 प्रो में हमें अब तक का सबसे फ़ास्ट चार्जिंग मिलता है जो है 200W का।

iQOO कंपनी का कहना iQOO 10 Pro को 200W से चार्ज करने में टोटल सिर्फ 12 मिनट का समय लगेगा।

8+128GB - 43,900 रूपए 8+256GB - 47,400 रूपए 12+256GB - 51,000 रूपए 12+512GB - 55,700 रूपए

iQOO 10 की कीमत (INR) में

8+256GB - 59,250 रूपए 12+256GB - 65,177 रूपए 12+512GB - 71,100 रूपए

iQOO 10 Pro की कीमत (INR) में