इंस्टग्राम रील और यूट्यूब शॉर्ट्स को टक्कर देने आ रहा है जिओ का शार्ट वीडियो ऐप।

Image Credit - Google

जैसा की आपको मालूम होगा आज कल लोगो द्वारा लॉन्ग वीडियो से ज्यादा शार्ट वीडियो पसंद किया जा रहा है।

Image Credit - Google

इन शार्ट वीडियो के चलन को देखते हुए Reliance Jio भी अपना खुद का शार्ट वीडियो प्लेटफार्म लाने वाला है।

Image Credit - Google

जिओ ने शार्ट वीडियो प्लेटफार्म को लॉन्च करने के लिए रोलिंग स्टोन इंडिया और Creativeland एशिया के साथ हाथ मिलाया है।

हलाकि ऐसा कहा जा रहा यह शार्ट एप्लीकेशन 2023 में लांच किया जायेगा।

और इस प्लेटफार्म में क्रिएटर्स को मिलेगा ब्लू, रेड और सिल्वर टिक।

इतना ही नहीं ऐसा कहा जा रहा है जिओ के इस शार्ट प्लेटफार्म में मोनेटाइजेशन का भी फीचर मिलेगा यानि क्रिएटर्स शार्ट वीडियो बना कर पैसे भी कमा पाएंगे।

साथ ही हमें गोल्ड टिक का भी ऑप्शन मिलेगा हलाकि यह टिक सिर्फ invite ओनली के आधार पर मिलेगा।