Lenovo ने अपने शानदार टैबलेट को भारत में किया लॉन्च।

Lenovo ने 13 अक्टूबर को अपने फ्लैगशिप टैबलेट  Lenovo Tab P11 Pro का 2nd वर्शन लॉच कर दिया है।

दरअसल Lenovo Tab P11 Pro  (2nd Gen) टैबलेट पिछले साल लॉन्च हुए Lenovo Tab P11 Pro का अपग्रेड वर्शन है।

इस टैबलेट में 11.2 इंच का फुल HD+ ओलेड डिस्प्ले दिया गया है और यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Lenovo Tab P11 Pro में MediaTek का Kompanio 1300T चिपसेट दिया गया है जो की एक 4G प्रोसेसर है।

बात करें कैमरा की तो टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।

इस टैबलेट में हमें 8200mAh का बैटरी मिलता है कंपनी का कहना यह 14 घंटे का बैकअप दे सकता है।

यह टेबलेट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 39,999 रूपए है।