RAM क्या है? 

रैम क्या है और यह किस काम आता है आप जब भी नया कंप्यूटर या मोबाईल फोन लेने जाते है तो आप दुकानदार से यह जरूर पूछते होंगे की इसमें रैम कितना है

हम लोगो ने सुरुवात से ही अपने दिमाग में यह बैठा चुके है कि जितना ज्यादा रैम होगा हमारा लैपटॉप कंप्यूटर या मोबाईल उतनी ही तेजी से चलेगा लेकिन यह सही नहीं है।

RAM kya hai

RAM का फूल फॉर्म Random Access Memory होता है और यह एक प्रकार कि मेमोरी है जिसे Volatile Memory या मुख्य मेमोरी भी कहते है

रैम की ही मदद से हम बहुत सारे ऐप्स या प्रोग्राम को एक साथ चला पाते है, जब हम किसी भी ऐप्स या सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करते है

Ram के विशेषताएं

अन्य मेमोरी के अपेक्षा ज्यादा महंगे होते हैं, 1GB Ram बनाने में 16GB sd card से ज्यादा खर्च आता है, यह रैम एक volatile memory हैं, इसे फोन या कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी भी कहा जाता हैं, Ram का CPU से निरंतर कनैक्शन बना रहता है,

मुख्य रूप से Ram के दो प्रकार के होते है

पहला - SRAM दूसरा - DRAM

SRAM का पूरा नाम Static Random Access Memory होता है