क्या आप भी Netflix OTT पर मूवी या वेब सीरीज देखना पसंद करते है तो खुश हो जाइये क्योंकि नेटफ्लिक्स अब लेकर आ रहा है अपना सस्ता प्लान।

नेटफ्लिक्स ने अपने नए प्लान को सस्ता करने के लिए Microsoft कंपनी के साथ पार्टनरशिप किया है।

इस पार्टनरशिप में नेट्फ़्किक्स इस्तेमाल करने वाले यूजर आधे कीमतों में नेटफ्लिक्स का प्लान रिचार्ज कर सकेंगे।

लेकिन देना होगा कुछ क़ुरबानी, अभी तक नेटफ्लिक्स में कोई भी कंटेंट आप बिना विज्ञापन के देख सकते थे।

लेकिन अब नेटफ्लिक्स के इस सस्ते रिचार्ज प्लान में विज्ञापन भी देखने को मिलेगा।

हालाँकि अभी तक नेटफ्लिक्स या माइक्रोसॉफ्ट ने ऑफिसियल तौर पर यह नहीं बताया है की ऐड-सपोर्टेड रिचार्ज प्लान कब तक आएगा।

Netflix का कहना है यह ऐड-फ्री बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान सभी के लिए अभी भी उपलब्ध रहेगा।

नेटफ्लिक्स पर यह विज्ञापन माइक्रोसॉफ्ट प्लेटफार्म द्वारा दिखये जायेंगे।

नेटफ्लिक्स ने साल के पहले क्वार्टर में ही 2 लाख नेटफ्लिक्स यूज़र्स खो दिए है इसी को देखते हुए Netflix ने अपने प्लान में बदलाव करने का फैसला किया है।