Nokia का यह फ़ोन करेगा आपकी पुरानी यादे ताज़ा।

Image Credit - Google

नोकिआ कंपनी ने हालही में अपने फ्लिप फ़ोन Nokia 2780 Flip को लॉन्च कर दिया है।

Image Credit - Google

इस स्मार्टफोन के स्पेक्स की बात की जाये तो इसमें दो डिस्प्ले मिल जाता है एक अंदर की तरफ और दूसरा बाहर की तरफ।

Image Credit - Google

अंदर वाले प्राइमरी डिस्प्ले 2.7 इंच का क्यूवीजीए रेज्ल्यूशन के साथ मिल जाता है।

Image Credit - Google

वही बाहर वाला डिस्प्ले प्राइमरी डिस्प्ले से थोड़ा छोटा मिलता है जिसकी साइज 1.77 इंच है और यह भी क्यूवीजीए रेज्ल्यूशन वाला डिस्प्ले है।

Image Credit - Google

Nokia 2780 Flip स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdarog 215 प्रोसेसर मिलता है जो की एक 4G प्रोसेसर है।

Image Credit - Google

हम आपको बता दे इस स्मार्टफोन में कोई भी एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं मिलता है बल्कि काईओएस 3.1 सॉफ्टवेयर मिल जाता है।

Image Credit - Google

इस स्मार्टफोन को 4GB रैम और 512MB इंटर्नल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है लेकिन आप 32GB का मेमोरी कार्ड भी लगा सकते है।

Image Credit - Google

बात करें Nokia 2780 Flip फ़ोन के कैमरा की तो 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल जाता है और फ़ोन को फ्लिप करने पर यही कैमरा फ्रंट कैमरा का भी काम करता है।

Image Credit - Google

इस फ्लिप फ़ोन की कीमत INR में लगभग 7,000 रूपए है।

Image Credit - Google