नोकिया कंपनी ने अपने Nokia 8210 4G मोबाइल को भारत में लॉन्च कर दिया है।
यह स्मार्टफोन 27 दिन का बैटरी बैकअप देगी।
हालाँकि Nokia 8210 में 1450mAh की बैटरी दी गयी है।
इस स्मार्टफोन का वजन सिर्फ 107 ग्राम है।
नोकिया के इस स्मार्टफोन में 3.8 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है।
स्मार्टफोन में UniSoc T107 प्रोसेसर मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 128 MB की मेमोरी और 48MB रैम मिल जाता है।
और इस स्मार्टफोन में अलग से 32GB का मेमोरी कार्ड भी लगाया गया है।
Nokia 8210 में 2 सिम लगा सकते है।
और 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिल जाता है।
साथ ही इस स्मार्टफोन में 3.5MM हैडफ़ोन जैक भी दिया गया है।