मात्र 11,799 रुपये में Nokia ने लॉन्च किया अपना टैबलेट।

Nokia ने अपने इस टैबलट को जुलाई महीने में ही ग्लोबल लॉन्च कर दिया था।

और अब Nokia का यह बजट लैपटॉप Nokia T10 भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है।

इस बजट टैबलेट में 8 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है जो की एक एलसीडी डिस्प्ले है।

और Nokia T10 टेबलेट में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है।

बात करें कैमरा की तो रियर साइड में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का मिल जाता है।

Nokia T10 एक बजट टेबलेट होने के साथ इसमें 5000mAh का बैटरी दिया गया है।

इस टैबलेट की कीमत 3/32GB वेरिएंट की मात्र 11,799 रूपए है।

और 4/64GB वेरिएंट की कीमत 12,799 रूपए है।

इस टेबलेट को Nokia के ऑफिसियल वेबसाइट और Amazon से खरीद पाएंगे।