Nokia का Nokia T10 टैबलेट LTE वर्शन के साथ हुआ लांच।

नोकिआ कंपनी ने पिछले महीने Nokia T10 का सिर्फ Wi-Fi वर्शन लॉन्च किया था लेकिन अब नोकिआ ने इसका LTE वर्शन भी लॉन्च कर दिया है।

Nokia T10 LTE वर्शन की कीमत 3/32GB - ₹12,799 4/64GB - ₹13,799

बात करें नोकिआ के इस टैबलेट के स्पेक्स की तो इस टैबलेट में 8 इंच का HD+ का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जो की 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

और इस टेबलेट में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है और यह एक 4G प्रोसेसर है।

Nokia T10 LTE के रियर साइड में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जबकि वीडियो कालिंग के लिए फ्रंट साइड में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है।

बात करे टैबलेट के बैटरी की तो 5250mAh का बैटरी दिया गया है जो की 10w के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।