Nokia ने अपने यूनिक डिज़ाइन वाले मोबाइल को किया लॉन्च, रख पाएंगे Earbuds भी।
नोकिआ ने 13 सितम्बर को अपने Nokia 5710 XpressAudio नाम के मोबाइल फ़ोन को लॉन्च कर दिया है।
इस फ़ोन की सबसे खाश बात यह है इसमें आप Earbuds भी रख सकते है यानि Nokia अपने फ़ोन के साथ Earbuds भी दे रही है।
Nokia 5710 XpressAudio फ़ोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है।
और यह फोन Unisoc के Unisoc T107 प्रोसेसर के साथ आता है।
नोकिआ के इस यूनिक फ़ोन में 48MB की रैम और 128MB का स्टोरेज दिया गया है जिसमे आप 32GB तक का SD कार्ड लगा कर स्टोरेज बड़ा सकते है।
कैमरा की बात करे तो सिर्फ एक ही कैमरा रियर की साइड में 0.3 मेगापिक्सल का मिलता है।
और 1450mAh का बैटरी भी दिया गया है जो की रिमूवेबल बैटरी है यानि आप बैटरी भी बाहर निकाल सकेंगे।
Nokia 5710 XpressAudio फ़ोन की भारतीय बाजार में कीमत 6,499 रूपए रखा गया है हलाकि आप अभी कंपनी के वेबसाइट से सिर्फ 4,999 रूपए में खरीद सकते है।