बितो दिनों पहले Nothing कंपनी ने Nothing Phone 1 को लॉन्च किया था।

इस फ़ोन की सबसे बड़ी खाशियत यह थी की बैक साइड में LED और LED को कण्ट्रोल करने के लिए Glyph Interface दिया गया था।

लेकिन अब Nothing Phone 1 लाइट वर्शन की कुछ लीक और रूमर्स बाहर आ रहे है।

Nothing Phone 1 लाइट वर्शन की कीमत नथिंग फोने 1 से काफी सस्ती होने वाली है।

ऐसा इसीलिए क्योंकि Nothing Phone के लाइट वर्शन में कोई भी LED लाइट और वायरलेस चार्जिंग नहीं देखने मिलेगा।

रिपोर्ट के अनुसार कहाँ जा रहा है लाइट वर्शन स्मार्टफोन के स्पेक्स, Nothing Phone 1 जैसा ही होने वाला है।

Nothing Phone 1 लाइट में भी Snapdragon 778G+ प्रोसेसर होगा।

और बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप और सामने 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

इस लाइट वर्शन स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी होगी।

और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 44W का फास्ट चार्जिंग भी दिया जाएगा।

हालाकि यह स्मार्टफोन 33w के फास्ट चार्जिंग को ही सपोर्ट करेगा।

और इस बार यह 44w का चार्जर बॉक्स में ही मिलने वाला है।

एक रिपोर्ट में कहा गया है Nothing Phone 1 लाइट की कीमत 24,999 रुपए हो सकती है।

हालाकि यह जितने भी लीक्स और रूमर्स आ रहे है उसे nothing इनकार करता है।