Nothing Phone 1 भारत में 21 जुलाई  को लांच कर दिया गया है लेकिन लोगो में अभी भी कुछ सवाल है की यह फ़ोन ख़रीदे या नहीं।

क्योंकि इसी प्राइस रेंज में हमें अन्य ब्रांड के Nothing Phone 1 से भी पावर फुल प्रोसेसर वाले फ़ोन मिल जाते है।

जैसे Motorola Edge 30 सामान प्रोसेसर के साथ Nothing फ़ोन 1 से कम कीमत ₹27,999 में मिल जाता है और Poco F4 5G जिसमे स्नैपड्रगन का 870 पॉवरफुल प्रोसेसर दिया गया है कीमत ₹27,999

6.5 इंच FHD+ ओलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट स्नैपड्रगन 778G+ प्रोसेसर 50+50MP रियर कैमरा 16MP फ्रंट कैमरा 4500mAh बैटरी 33W फ़ास्ट चार्ज का सपोर्ट एंड्राइड 12 (नथिंग OS) वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट यूनिक डिज़ाइन( बैक लाइट) (8/128) कीमत ₹31,999

Nothing फ़ोन 1 स्पेक्स

1. यूनिक डिज़ाइन - नथिंग फ़ोन 1 अब तक के सभी स्मार्टफोन से डिज़ाइन के मामले में सबसे अलग है, जहाँ बाकि सभी एंड्राइड फ़ोन एक ही डिज़ाइन के साथ आने से साधारण लुक देते थे वहीं अब Nothing Phone सबसे अलग डिज़ाइन के साथ आता है।

नथिंग फ़ोन 1 खरीदने के 4 कारण

2. ऑप्टिमाइज़ क्लीन सॉफ्टवेयर - बात करें Nothing फ़ोन में सॉफ्टवेयर की तो इसमें हमें अब तक का सबसे नया Nothing OS देखने को मिलता है जो की एंड्राइड 12 पे बेस्ड है और पूरी तरह से स्टॉक एंड्राइड का फील देता है।

3. कैमरा - Nothing का यह पहला स्मार्टफोन है और इसमें हमें 50 मेगापिक्सल के 2 मैन कैमरा मिलते है जो कि इस प्राइस रेंज में आने वाले स्मार्टफोन जितना ही बेहतर पिक्चर क्लिक करते है और सेल्फी के लिए भी 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है।

4. अच्छीं बैटरी लाइफ - अगर आप अच्छे गुड लुकिंग फ़ोन के साथ अच्छे बैटरी वाले फ़ोन की तलाश कर रहे है तो यह Nothing Phone 1 आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है यह स्मार्टफोन 4500mAh बैटरी के साथ आता है और 8 घंटे तक का screen time दे सकता है।

1. बॉक्स में नहीं मिलते यह accessories - इस स्मार्टफोन की तो बहुत तारीफ कर ली है अब कुछ बुराइयों की बात करें तो बॉक्स में कुछ accessories नहीं मिलते जैसे स्मार्टफोन को चार्ज करके के लिए चार्जर और ना ही कोई TPU कैश मिलता है।

नथिंग फ़ोन 1 ना खरीदने के 4 कारण

2. कम ब्राइटनेस - अगर आप फ़ोन का ज्यादातर इस्तेमाल करते है तो यह स्मार्टफोन शायद आपके लिए परफेक्ट ना हो क्योंकि इसमें हमें ब्राइटनेस लेवल कम देखने को मिलता है।

3. फ़ोन की वैल्यू - जैसे की हमने जाना इस प्राइस रेंज में और भी कई पॉवरफुल स्मार्टफोन मिल जाते है अगर आपको सिर्फ गेमिंग करना है तो अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन ज्यादा अच्छा गेमिंग परफॉरमेंस दे सकते है यह स्मार्टफोन परफॉरमेंस के मामले में कीमत के हिसाब से कम वैल्यू देता है।

4. स्मार्टफोन में दिक्कत - जैसा की आपको मालूम यह स्मार्टफोन Nothing ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है और इसमें हमें फ़िलहाल कुछ बग और Issue देखने को मिल रहे है जैसे कुछ यूज़र्स के डिस्प्ले में ग्रीन टिंट का प्रॉब्लम आ रहा है तो कुछ यूज़र्स के मोबाइल कैमरा यानि बैक साइड में moisture आ रहा है।

वैसे आने वाले समय के धीरे धीरे कंपनी इन दिक्कत को ठीक करने का दवा कर रही है।