गूगल पिक्सल 7 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन हुआ लांच Pixel 7 और Pixel 7 Pro.

गूगल के दोनों ही स्मार्टफोन गूगल के अपने इन हाउस चिप Tensor G2 प्रोसेसर के साथ आते है।

Pixel 7 स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल HD+ ओलेड डिस्प्ले दिया गया है और 90Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है।

इस स्मार्टफोन में रियर साइड में 2 कैमरा सेटअप दिए गए है 50 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का।

और सामने की तरफ सेल्फी लेने के लिए 10.8 मेपिक्सल का कैमरा मिल जाता है।

Pixel 7 स्मार्टफोन में 4270mAh का बैटरी दिया गया है जो की 25W के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

और बात करे सॉफ्टवेयर की तो एंड्राइड का लेटेस्ट वर्शन Android 13 दिया गया है Material You के साथ।

Pixel 7 स्मार्टफोन के 8/128GB वेरिएंट की कीमत ₹59,999 रूपए है।

और Pixel 7 Pro के 8/128GB वेरिएंट की कीमत ₹84,999 रूपए है।