50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Realme 10 हुआ लॉन्च जाने स्पेक्स?

Image Credit - Google

9 नवंबर को Realme कंपनी ने Realme 9 का सक्सेसर Realme 10 को ग्लोबल लॉन्च कर दिया है।

Image Credit - Google

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।

Image Credit - Google

और Realme 10 स्मार्टफोन में मीडिया टेक का Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है जो की एक 4G प्रोसेसर है।

Image Credit - Google

बात करें कैमरा की तो Realme 10 स्मार्टफोन के रियर साइड में दो कैमरा सेटअप दिए गए है।

Image Credit - Google

50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का वही स्मार्टफोन में हमें सेल्फी, वीडियो कालिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।

Image Credit - Google

Realme के इस स्मार्टफोन में 5000mAh का बड़ा बैटरी दिया गया है जो 33W के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Image Credit - Google

Realme 10 स्मार्टफोन कुल 5 वेरिएंट में ग्लोबल लॉन्च किया गया है जिनके कीमत कुछ इस प्रकार है। 4GB RAM + 64GB Storage = 18,500 रुपये 4GB RAM + 128GB Storage =  20,200 रुपये 6GB RAM + 128GB Storage =  21,900 रुपये 8GB RAM + 128GB Storage =  22,700 रुपये 8GB RAM + 258GB Storage =  24,300 रुपये

Image Credit - Google

फ़िलहाल यह स्मार्टफोन ग्लोबल लॉन्च किया गया है लेकिन जल्द ही भारत में भी Realme 10 लॉन्च हो जायेगा जिसकी कीमत ग्लोबल कीमत से कम होगी।

Image Credit - Google