Realme 10 के लीक्स आये सामने।

Realme 10 के लॉन्च होने से पहले लीक से पता चलता है यह स्मार्टफोन 4G होने वाला है।

जबकि Realme 10 Pro Plus में कहाँ जा रहा है MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर होने वाला जो की एक 5G प्रोसेसर है।

Redmi 10 स्मार्टफोन में मीडिया टेक का ही Helio G99  चिपसेट मिलेगा।

और इस स्मार्टफोन में 5000mAh का बैटरी मिलने वाला है साथ ही 33W का फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलेगा।

Realme 10 स्मार्टफोन 64GB और 128GB वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है।

और बात करें सॉफ्टवेयर की तो इसमें एंड्राइड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 के साथ आएगा।