बढ़ते टैबलेट के मार्केट को देखते हुए Realme ने भारत में लॉन्च कर दिया है अपना नया टैबलेट।
Realme का यह टैबलेट है अब तक का सबसे सस्ता 5G टैबलेट।
हालाँकि इससे भी सस्ते टैब मार्केट में उपलब्ध है लेकिन उनमे 5G नहीं है।
Realme के इस नय टैबलेट का नाम Realme Pad X टैबलेट है।
इसमें हमें Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलता है।
डिसप्ले - 11 इंच रिफ्रेश रेट - 60Hz मैन कैमरा - 13MP फ्रंट कैमरा - 8MP
बैटरी - 8340mAh चार्जर - 33W सॉफ्टवेयर - एंड्राइड 12(Realme UI)
यह टैबलेट Realme पेंसिल और Realme के कीबोर्ड के सपोर्ट के साथ आता है।
हालाँकि आपको Realme पेंसिल और कीबोर्ड अलग से खरीदना होगा।
Realme Pad X की कीमत (4+64GB) - ₹19,999 (4+64GB)5G - ₹25,999 (6+128GB)5G - ₹27,999