Red Magic 7S और Red Magic 7S Pro दोनों पावरफुल गेमिंग परफॉरमेंस के साथ हुए लॉन्च, दोनों ही फोन के रियर पैनल में RGB कूलिंग फैन भी दिया गया है।2
अगर आपको भी गेम खेलना बहुत पसंद है तो यह फ़ोन आपके लिए हो सकता है बेस्ट चॉइस BGMI, Free Fire जैसे ऑनलाइन गेम खेल पाएंगे मक्खन की तरह स्मूथ।
Red Magic 7S मोबाइल फोन में हमें 6.8 इंच का फूल HD+ Amoled डिस्प्ले देखने को मिलता है साथ ही स्क्रीन में 165Hz का भी दिया गया है।
बात करे Red Magic 7S Pro फोन की तो इसमें हमें इसमें भी 6.8 इंच का फूल HD+ AMOLED का दिया गया है और स्क्रीन रिफ्रेश रेट भी 165Hz है।
दोनों ही गेमिंग स्मार्टफोन क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है।
Red Magic 7S फोन 4500mAh बैटरी के साथ आता है और चार्जिंग के लिए 120w का सपोर्ट दिया गया है।
Red Magic 7S फोन 4500mAh बैटरी के साथ आता है और चार्जिंग के लिए 120w का सपोर्ट दिया गया है।
जबकि Red Magic 7S Pro स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है बात करे चार्जिंग की तो इसमें हमें 135W चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
नूबिया के दोनों स्मार्टफोन तीन रियर कैमरे के साथ आता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लेंस है 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस दिया गया है सामने की तरह सेल्फ़ी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस है।
लेकिन Red Magic 7S Pro स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग ओर सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है।