रेडमी ने अपने K सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है Redmi K50i, इससे पहले Redmi ने अपने Redmi K20 स्मार्टफोन को 2019 में लॉन्च किया था।
रेडमी का यह स्मार्टफोन Redmi K50i चाइना में लॉन्च हुए Redmi Note 11T Pro का रिब्रांडेड वर्शन है।
Redmi K50i में 6.6 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो की एक एलसीडी डिस्प्ले है ना की अमोलेड।
एलसीडी डिस्प्ले होने के कारण कंपनी ने फ़ोन को लॉक अनलॉक करने के लिए दाहिने तरफ पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट दिया है।
और यह LCD डिस्प्ले हमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है और फ़ोन सिचुएशन के हिसाब से अपने स्क्रीन रिफ्रेश रेट को बदलता रहता है जिससे बैटरी में अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलेगा।
स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है वही पीछे की तरफ तीन कैमरा सेंसर देखने को मिलता है 64MP+8MP और 2MP का माइक्रो कैमरा सेंसर।
Redmi K50i स्मार्टफोन को पॉवरफुल पर्फोमन्स देने के लिए मीडिया टेक का Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया गया है।
और बात करें बैटरी की तो स्मार्टफोन में हमें 5080mAh का एक बड़ा बैटरी देखने को मिलता है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 67W का फास्टर चार्जिंग भी दिया गया है जो की फ़ोन के बॉक्स में ही मिलेगा।
Redmi K50i स्मार्टफोन में अब तक का सबसे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्शन एंड्राइड 12 बेस्ड MIUI13 दिया गया है।
बात करे फ़ोन के एक्स्ट्रा फीचर की तो इसमें हमें dual stereo speakers Dolby Atmos के साथ मिलता है और IP53 सर्टिफिकेट के साथ आता है यानि पानी के छींटे और डस्ट आराम से झेल सकता है।
कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में ₹3,000 रूपए का छूट भी दिया है अगर आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से स्मार्टफोन खरीदते है तो।
रेडमी ने अपना यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।
6+128GB - ₹25,999
8+256GB - ₹28,999