Redmi ने भारत में लॉन्च किया अपना सस्ता बजट स्मार्टफोन।

Redmi Note 11SE

Redmi ब्रांड ने अपने Note 11 सीरीज में एक और स्मार्टफोन Redmi Note 11SE को लॉन्च कर दिया है।

Note 11 Series

Redmi Note 11SE में 6.43 इंच के फुल HD+ अमोलेड डिस्प्ले दिए गए है।

Display

लेकिन सिर्फ 60Hz रिफ्रेश रेट का ही सपोर्ट मिलता है।

Refresh Rate

इस स्मार्टफोन में मीडिया टेक का Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है जो की एक 4G प्रोसेसर है।

Processor

और सामने की तरफ टोटल चार कैमरा भी है 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा।

Rear Camera

साथ ही सेल्फी लेने के लिए हमें 13MP का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।

Front Camera

इस स्मार्टफोन में 5,000mAh का बैटरी दिया गया है।

Battery

जो की 33W के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Charging

लेकिन इस स्मार्टफोन के बॉक्स में आपको कोई चार्जर नहीं मिलता।

Charging Adapter

Redmi Note 11SE की कीमत 6/64 वेरिएंट की ₹13,499 रूपए है।

Price

और इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट में 31 अगस्त से खरीद सकेंगे।

Sale