Samsung से हुई गलती, लीक हुए लोगो के पर्सनल डाटा।

क्या आप भी सैमसंग के डिवाइस  इस्तेमाल करते है तो हो जाये सावधान।

सैमसंग से हुई बड़ी गलती, हैकर्स ने लगाई सेंध।

Samsung का कहना है साइबर सिक्योरिटी में थोड़ी सी गलती के कारण कस्टमर्स की पर्सनल जानकारी हुए लीक।

यह जुलाई महीने की बात है जब कंपनी के सिस्टम में हैकर्स ने सेंध लगाई थी।

सैमसंग का कहना है इस घटना में हैकर्स को कस्टमर्स के नाम, संपर्क और प्रोडक्ट के रजिस्ट्रेशन जानकारी मिले है।

हालाँकि इस तरह के मामलो से बचने के लिए यूज़र्स को किसी भी Unknown लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।

सैमसंग ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है।