जी हाँ आपने सही सुना अगर आपका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में है तो अब आप सिर्फ व्हाट्सएप से बैलेंस जान सकते है।

बीते दिनों SBI ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा की अब आपका बैंक व्हाट्सएप पर भी आ गया है।

इसके लिए सबसे जरुरी है आपके SBI बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना।

सबसे पहले अपने SBI रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक मैसेज करना होगा SBI व्हाट्सएप सर्विस रजिस्टर करने के लिए।

इनबॉक्स में WAREG लिख कर स्पेस देना होगा और SBI अकाउंट नंबर लिख करके +917208933148 नंबर पर मैसेज भेज दे।

(उदहारण - "WAREG  857463820854" और सेंड कर दे)

अब आपका बैंक SBI व्हाट्सएप से रजिस्टर हो चूका है अब व्हाट्सएप पर इस नंबर "9022690226" में Hi लिख कर भेजे।

रिटर्न में आपको एक मैसेज आएगा जैसे 1. Account Balance, 2. Mini Statement और 3. De-register from WhatsApp Banking का।

यानि की 1 लिख कर भेजे अगर आपका बैलेंस की जानकारी चाहते है तो।

और 2 लिख कर भेजने पर व्हाट्सएप द्वारा SBI बैंक अकाउंट के मिनी स्टेटमेंट भेज दिए जायेंगे।

और 3 टाइप करके भेजने पर आपका SBI बैंकिंग सर्विस बंद हो जायेगा।