आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी ख़त्म होने का कारण कही यह तो नहीं।

जैसा की आप जानते है जितना स्मार्टफोन इस्तेमाल करेंगे उतना बैटरी भी ख़त्म होगा।

लेकिन कभी कभी स्मार्टफोन जरुरत से ज्यादा बैटरी का इस्तेमाल करने लगता है और जल्दी ख़त्म हो जाता है।

बैटरी जल्दी ख़त्म होने के कई कारण हो सकते है लेकिन उनमे से सबसे बड़ा कारण निकल कर आया है।

गूगल का कहना है स्मार्टफोन एप्लीकेशन भी आपके फ़ोन की बैटरी कम कर सकती है।

हालही में गूगल ने Google Play Store से 16 ऐसे ऐप्स को बहार निकाला है जो आपके बैटरी को जल्दी ख़त्म करते थे।

यह सभी ऐप मोबाइल नेटवर्क का ज्यादा इस्तेमाल करते थे और स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में हमेशा ऑन रहते है।

उन हटाए जाने वाले ऐप के नाम बुसानबस (BusanBus), जॉयकोड (Joycode), करेंसी कन्वर्टर (Currency Converter), हाई-स्पीड कैमरा (High-Speed Camera), स्मार्ट टास्क मैनेजर (Smart Task Manager), फ्लैशलाइट+ (Flashlight+), के-डिक्शनरी (K-Dictionary), क्विक नोट (Quick Note), एजडिका (EzDica), इंस्टाग्राम प्रोफाइल डाउनलोडर (Instagram Profile Downloader) ईजी नोट्स (Ez Notes)

अगर आपके भी स्मार्टफोन में यह ऐप्स इनस्टॉल है तो जल्दी अनइंस्टाल कर दें।