अब भारत में मिल सकता है Tata का बना iPhones.

हालही में 7 सितम्बर को एप्पल ने आपले iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया है।

लॉन्च के 2 दिन बाद ही ऐसी खबर आ रही है की TATA कंपनी अब भारत के लिए iPhones बना सकती है।

TATA Group और Taiwanese सप्लायर Wistron Corp के बिच इस बारे में बात चित हुई है जिसके तहत भारत में iPhones बनाया जाने वाला है।

इस बात की पुष्टि Bloomberg के एक रिपोर्ट द्वारा हुआ है।

हलाकि Tata या एप्पल कंपनी ने अभी तक इस बात को लेकर अपना कोई भी ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।

अभी के समय iPhones को Taiwanese सप्लायर Wistron Corp और Foxconn Technology द्वारा बनाया जाता है।

पिछले कुछ समय से खबर आ रही है Apple चीन के बाहर iPhones के प्रोडक्शन के लिए नया विकल्प ढूंढ रही है।