Vivo ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold+ को चाइना में लॉन्च कर दिया है।
वीवो का यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है।
Vivo X Fold+ में 8.03 इंच का फुल HD+अमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले दिया गया है।
जो की 2K Resolution के साथ आता है और 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट भी दिया गया है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में कवर डिस्प्ले 6.53" का फुल HD+ अमोलेड दिया गया है।
बात करे प्रोसेसर की तो स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिप दिया गया है।
बात करे प्रोसेसर की तो स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिप दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के रियर साइड में 4 कैमरा सेटअप दिए गए है 50 मेगापिक्सल, 48 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का।
वही सेल्फी क्लिक करने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।
Vivo X Fold+ में 4730mAh का बैटरी दिया गया है जो की 80W के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 50W के वायरलेस चार्जिग को।
Vivo X Fold+ की कीमत INR में लगभग:-
12+256GB - ₹1,15,000
12+512GB - ₹1,25,000