जल्द ही लॉन्च होने वाला है VIVO का फ्लैगशिप फ़ोन VIVO X90 Pro+.

कुछ महीने पहले वीवो ने अपने VIVO X80 सीरीज को लॉन्च किया था और अब X90 सीरीज होगा लांच।

X90 सीरीज में वीवो तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X 90 Pro+.

वीवो का X90 सीरीज लीक के मुताबित नवंबर महीने में लॉन्च हो सकता है।

ऐसा कहा जा रहा है वीवो के यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 या MediaTek Dimensity 9000+ के साथ आ सकता है।

और यह स्मार्टफोन 6.78 इंच फूल HD+ अमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा जिसमे 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है।

बात करें कैमरा की तो रियर साइड में 4 कैमरा सेटअप हो सकते है 50 मेगापिक्सल, 48 मेगापिक्सल, 50 मेगापिक्सल और 64 मेगापिक्सल का।

वही इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का होने वाला है।

और यह स्मार्टफोन 4700mAh बैटरी के साथ आ सकता है जो की 120W के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।