अगर भी चैटिंग करने के लिए व्हाट्सएप मेसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते है तो खुश हो जाइये क्योंकि अब आ रहा है इंस्टाग्राम का बेहतरीन फीचर।

अगर आप भी इंस्टाग्राम या फेसबुक सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल करते है तो आपको बिटमोजी अवतार के बारे में पता ही होगा।

हालही में मेटा ने फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम में अपने 3D अवतार को पेश किया था।

बिटमोजी यानि 3D अवतार अब आप व्हाट्सएप ऐप में भी खुद का 3D अवतार बना सकेंगे।

इस 3D अवतार को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते जैसे स्किन कलर, बॉडी शेप, eye और कपडे सभी कुछ अपने हिसाब से बदल सकते है।

व्हाट्सएप के इस नय फीचर का इस्तेमाल आप वीडियो कालिंग के दौरान कर सकते है यानि अब अपने आप को 3D अवतार वर्चुअल में दिखा सकेंगे।

WabetaInfo ने कन्फर्म किया है और बताया है व्हाट्सएप अपने इस 3D अवतार पर काम कर रहा है जो वीडियो कालिंग के एक्सपीरियंस को बदल कर रख देगा।

लेकिन WabetaInfo का ये भी कहना है की व्हाट्सएप के सभी यूज़र्स को अभी 3D अवतार फीचर का अपडेट मिलने में समय लग सकता है।

अगर आप भी इंस्टाग्राम या फेसबुक सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल करते है तो आपको बिटमोजी अवतार के बारे में पता ही होगा।

पहले यह फीचर व्हाट्सएप के बीटा यूज़र्स को टेस्टिंग के लिए दिया जायेगा उसके बाद सभी यूज़र्स को।

रिपोर्ट का कहना है मेटा कंपनी व्हाट्सएप के लेटेस्ट बीटा एंड्राइड 2.22.16.11 अपडेट में 3D अवतार पर काम कर रही है।