जैसा की आप सभी जानते है व्हाट्सएप में हमें व्यू वन्स का भी फीचर मिल जाता है।
इस फीचर के इस्तेमाल से व्हाट्सएप पर आप किसी को भी फोटो भेज सकते है लेकिन सामने वाला दुबारा वह फोटो नहीं देख सकता है।
व्हाट्सएप ने यह फीचर लोगो के प्राइवेसी के लिए लाया गया था जहा शेयर किये गए फोटो को सिर्फ एक बार देख सकते है और फोटो आटोमेटिक ही डिलीट या गायब हो जाता है।
लेकिन अभी भी यह फीचर सिक्योर नहीं है क्योंकि लोगो द्वारा View Once से भेजे गए फोटो का स्क्रीनशॉट आसानी से लिया जा सकता था।
इस स्क्रीनशॉट को रोकने के लिए व्हाट्सप्प नए अपडेट पर काम कर रहा है अब कोई भी उस फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा।
फ़िलहाल यह फीचर WABetaInfo द्वारा देखा गया है और जल्द ही सभी को यह अपडेट मिलने वाला है।