Xiaomi कंपनी ने लॉन्च किया अपना सबसे पहला इंसानी रोबोट CyberOne.
Xiaomi का यह रोबोट इंसानों के हाव भाव और सुख दुख तो समझ सकता है।
CyberOne रोबोट की हाईट 5.9 फीट है और वजन 52 किलोग्राम है।
CyberOne में ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो 85 तरह के एनवायरमेंटल साउंड्स को पहचान सकता है।
और 45 तरह के इंसानी भावनाओ को समझ सकता है।
लांच इवेंट में CyberOne रोबोट ने कंपनी के सीईओ Lei Jun को फूल भी भेट किया।
Xiaomi ने इससे पहले अपने चार पैरो वाले CyberDog रोबोट को लॉन्च किया था।
कंपनी के सीईओ का कहना है इस रोबोट में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मैकेनिकल तकनीक Xiaomi Robotics लैब ने खुद तैयार किया है।
Xiaomi के इस रोबोट के हाथ की लम्बाई 168Cm है जो 1.5 किलोग्राम तक के वजन को उठा सकता है।