बिना ATM Card के UPI ID कैसे बनाये?

आज के समय पर UPI सर्विस का इस्तेमसल करने के लिए बहुत से UPI प्लेटफार्म उपलब्ध है

जैसे फ़ोन पे, गूगल पे, अमेज़न पे, PayTM

और भीम यूपीआई यह सभी एप्लीकेशन हमें यूपीआई आईडी बनाने का मौका देते है

लेकिन इन प्लेटफार्म पर सिर्फ डेबिट कार्ड द्वारा ही UPI बनाया जा सकता था।

लेकिन NPCI के नियम अनुसार 15 मार्च 2022 के बाद सिर्फ आधार OTP द्वारा भी यूपीआई बनाने का मौका मिलेगा

आधार कार्ड से यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए NPCI सबसे पहले यह फीचर साल 2021 में सितम्बर महीने में लेकर आ गया था।

हलाकि NPCI द्वारा बैंक ग्राहकों को आधार कार्ड OTP से यूपीआई सेवा उपलब्ध करने के लिए 15 दिसम्बर 2021 तक कहा गया

अब इस डेट को 15 मार्च 2022 तक बड़ा दिया गया है लेकिन अभी तक Bina atm card ke upi pin kaise banaye फीचर किसी भी यूपीआई ऐप्स प्लेटफार्म में नहीं देखा गया है।

लेकिन जल्द यह सुविधा हमें सभी यूपीआई ऐप्स में देखने को मिल सकती है

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना जरुरी है और मोबाइल नंबर भी।