Top 5 Best 5G Smartphone Under Rs. 25,000 in Hindi

भारत में भी अब 5G टेस्टिंग की सुरुवात हो गयी है और जल्द ही 5G स्पीड को अपने फ़ोन पर इस्तेमाल कर पाएंगे, आज भारतीय स्मार्टफोन बाजार में काफी सारे 5G मोबाइल लांच हो गए है जिसके कारण आज काफी लोग कंफ्यूज है की वे कोन सा 5G फ़ोन ले और कोंन सा नहीं,

लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि आज मै Top 5 Best 5G Smartphone Under Rs. 25,000 in Hindi बताने वाला हु जिससे आप अपने लिए बेस्ट 5G फ़ोन Rs. 25,000 के अंदर खरीद सकते है यही नहीं आप चाहे तो इन 5G मोबाइल से अच्छे पॉवरफुल गेम जैसे Battlegrounds Mobile India, COD, FREE FIRE, Apex Legends भी खेल सकेंगे।

2021 Top 5 Best 5G Smartphone Under Rs. 25,000 in Hindi

5 सबसे अच्छा 5G गेमिंग मोबाइल फ़ोन 25,000 के अंदर OnePlus, OPPO, Samsung, Mi, Motorola जैसे बड़े बड़े ब्रांड ने अपने 5G नेटवर्क रेडी फ़ोन भारत में लांच किये है जिसमे हमें 5G कनेक्टिविटी के साथ साथ पावरफुल प्रॉसेसर भी मिल जाता है जो की हैवी परफॉरमेंस के लिए काफी अच्छे है तो चलिए जानते है वो Top 5 Best 5G Smartphone Under Rs. 25,000 कौन से है।

Xiaomi Mi 10i

Mi10i 25,000 रुपए के अंदर आने वाले सभी 5G फ़ोन्स से बेहतर परफॉरमेंस और कैमरा वाला स्मार्टफोन भी कह सकते है इसे Xiaomi कंपनी द्वारा 5 जनवरी 2021 को लांच किया गया था और लांच के समय Mi 10i स्मार्टफोन भारत में आने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ करता था हलाकि अब इससे भी सस्ते 5G मोबाइल फ़ोन Realme 8 5G और Narzo 30 Pro 5G लांच कर दिया गया है।

Display(Mi 10i का डिस्प्ले) – Mi 10i के डिस्प्ले की बात करे तो यह 6.67 इंच साइज के साथ आता है जो की Full HD+ डिस्प्ले है, हलाकि यह आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होने के साथ इसमें 120Hz का रिफ़्रेश रेट दिया गया है Mi 10i में कोई भी AMOLED पैनल देखने को नहीं मिलता है।

Camera (Mi 10i का कैमरा) – Mi 10i चार कैमरा लेंस के साथ आता जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड जिसके मदद से बड़े फ्रेम में फोटो क्लिक कर सकते है साथ ही २ मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगा पिक्सल का डेप्थ कैमरा भी मिल जाता है सामने की तरफ सेल्फी और अच्छी वीडियो कालिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।

Performance (Mi 10i का परफॉरमेंस) – इस फ़ोन की सबसे खास बात यह है की Mi 10i में Qualcomm के तरफ से आने वाला चिप Qualcomm Snapdragon 750G SoC प्रोसेसर देखने को मिलता है जिसमे कुल 8 कोर होते है 2 Core Kryo 570 गोल्ड और 6 कोर 570 सिल्वर, Qualcomm का यह प्रोसेसर 8 नेनो मिटर की टेक्नोलॉजी पर बने होने के कारण काफी अच्छा बैटरी बैकअप और गेमिंग में भी काफी अच्छा परफॉर्म करता इसमें हमें Adreno 619 GPU देखने को मिलता है।

Battery (Mi 10i की बैटरी) – बात करे Mi 10i की बैटरी की तो कंपनी के तरफ से इसमें 4,820mAh बैटरी दी गयी है और फ़ोन के बॉक्स में ही 33W का फ़ास्ट चार्जिंग भी दिया गया है जो की मोबाइल को 60 मिनट में ही फुल चार्ज कर देगा।

Operating System (Mi 10i का UI) – Xiaomi का यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 के साथ आता है जो की बेस्ड है MIUI 12 पर जिसमे स्टॉक एंड्राइड से काफी ज्यादा फीचर कन्ट्रोल मिल जाते है।

Security Feature (Mi 10i की सिक्योरिटी) – इस स्मार्टफोन में AMOLED पैनल नहीं होने कारण Under डिस्प्ले फिंगरप्रिंट नहीं मिलता बल्कि साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट देखने को मिलता है साथ ही इस फ़ोन में सिक्योरिटी फीचर के लिए फेस अनलॉक भी दिए गए है।

Price & Ram Storage Type (Mi 10i की कीमत) – Mi 10i के दो वेरिएंट आते है 6GB/128GB और 8GB/128GB वेरिएंट जिसमे रैम LPDDR4X और स्टोरेज UFS 2.2 दिया गया है बात करे Mi 10i के कीमत की तो 6GB/128GB 22,500 रुपए में और 8GB/128GB 24,500 रुपए में अमेज़न, फ्लिपकार्ट और MI Store पर उपलब्ध है।

Processor  Snapdragon 750G 5G
Display  6.67″ FHD+
Rear Camera  (108+8+2+2)MP
Front Camera  (16)MP
Refresh Rate  120Hz
Battery  4,820mAh
Charging  33W
Ram/Rom  6/128GB | 8/128GB
Price  22,500INR | 24,500INR
Color  Pacific Sunrice, Midnight Black, Atlantic Blue

Samsung Galaxy M42 5G

सैमसंग का यह स्मार्टफोन हालही में कुछ दिनों पहले मई 2021 में लांच किया गया था, और यह Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन सैमसंग के M सीरीज का पहला स्मार्टफोन है जिसमे हमें 5G कनेक्टिविटी देखने को मिलता  है।

Display (Samsung Galaxy M42 5G का डिस्प्ले) – Samsung का यह स्मार्टफोन Top 5 Best 5G Smartphone Under Rs. 25,000 में सबसे कम रेसोलुशन के साथ आता है इसमें 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले तो मिल जाती है लेकिन सिर्फ HD+ की और ना ही कोई Higher रिफ्रेश रेट नार्मल सभी स्मार्टफोन के तरह 60Hz का रिफ्रेश रेट ही मिलता है लेकिन इसमें हमें AMOLED पैनल देखने को मिलता है जिसके कारण आपका Viewing Angle और बैटरी पर्फोर्मस अच्छा होगा।

Camera (Samsung Galaxy M42 5G का कैमरा) – Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन कैमरा की बात करे तो चार कैमरा मिलता हैं जिसमे 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, 5 मेगापिक्सल का माइक्रो, और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर, इसमें सामने की तरफ वीडियो कालिंग के लिए 20 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

Performance (Samsung Galaxy M42 5G का परफॉरमेंस) –  रही बात परफॉरमेंस की तो इसमें भी वही Qualcomm Snapdragon 750G SoC प्रोसेसर दिया गया है जो रोजाना इस्तेमाल और पावर फूल गेमिंग करने के लिए इस कीमत में काफी अच्छा प्रोसेसर है।

Battery (Samsung Galaxy M42 5G की बैटरी) – स्मार्टफोन को जान देने के लिए 5000mAh की एक बड़ी बैटरी भी दी गयी है लेकिन इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कोई भी फ़ास्ट चार्जिंग कंपनी के तरफ से नहीं दिया गया है इस स्मार्टफोन में सिर्फ 15W चार्जिंग दिया गया है जो लगभग बैटरी को फुल चार्ज करने में 2 घंटे तक का समय ले लेता है।

Operating System (Samsung Galaxy M42 5G का UI) – एंड्राइड 11 बेस्ड सैमसंग का OneUI 3.1 सॉफ्टवेयर मिल जाता है और यह सैमसंग का 5G फ़ोन होने के कारण Knox Security और सैमसंग Pay जैसे अन्य फीचर भी मिल जाते है।

Security Feature (Samsung Galaxy M42 5G की सिक्योरिटी) – यह स्मार्टफोन AMOLED पैनल के साथ आता है जिसके कारण In-Display फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी सिस्टम देखने को मिलता है साथ ही सैमसंग के इस 5G स्मार्टफोन में भी फेस अनलॉक फीचर भी देखने को मिलता है।

Price (Samsung Galaxy M42 5G की कीमत) – M42 5G दो वेरिएंट में देखने को मिलते है 6GB/128GB की कीमत 21,999 और 8GB/128GB की कीमत 23,999 रुपए, इस latest 5g mobiles under 25,000 को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न से सेल ऑफर के दौरान केवल 20,000 रूपए में ही खरीद सकते है।

Processor  Snapdragon 750G 5G
Display  6.6″ FHD+ AMOLED
Rear Camera  (48+8+5+5)MP
Front Camera  (20)MP
Refresh Rate  60Hz
Battery  5,000mAh
Charging  15W
Ram/Rom  6/128GB | 8/128GB
Price  22,999INR |23,999INR
Color  Prism Dot Black, Prism Dot Gray

Moto G 5G

Moto G 5G मोटोरोला कंपनी के तरफ से पहला स्मार्टफोन है जो Top 5 Best 5G Smartphone Under Rs. 25,000 में सबसे सस्ता 5G फ़ोन है जिसे कंपनी द्वारा 2020 नवंबर में लांच किया गया था।

Display (Moto G 5G का डिस्प्ले) – यह 6.7″ इंच के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो की एक आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है और नार्मल स्मार्टफोन की तरह इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है।

Camera (Moto G 5G का कैमरा) – Moto G 5G में आपको पीछे की तरफ तीन कैमरा सेटप देखने को मिलेगा जिसमे 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगा पिक्सल का डेप्थ कैमरा देखने को मिलता है जो की दिन में काफी अच्छे फोटो खींच सकता है।

Performance (Moto G 5G का परफॉरमेंस) –  किसी भी स्मार्टफोन में सबसे पावरफुल उसका प्रोसेसर होना चाहिए और इस फ़ोन में भी हमें  Qualcomm Snapdragon 750G SoC प्रोसेसर देखने को मिलता है और Adreno 619 GPU जिसके मदद से मल्टीटास्किंग तो कर सकते है साथ में हैवी गेम भी खेल पाएंगे।

Battery (Moto G 5G की बैटरी) – स्मार्टफोन को पावर देने के लिए फ़ोन में 5000mAh की बैटरी लगी हुई है और बॉक्स में ही 20W का चार्जर मिल जाता है जिसे लगभग 2 घंटे से कम समय में चार्ज कर सकेंगे।

Operating System (Moto G 5G का UI) – इसके सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस की बात बारे तो इसमें स्टॉक एंड्राइड 10 देखने को मिलता है जो की इसकी सबसे अच्छी खास बात है और स्टॉक एंड्राइड होने के कारण यह स्मार्टफोन बाकियो से ज्यादा अच्छा परफॉरमेंस देगा।

Security Feature (Moto G 5G की सिक्योरिटी) – Moto G 5G स्मार्टफोन में भी AMOLED पैनल नहीं होने कारण Under डिस्प्ले फिंगरप्रिंट नहीं मिलता बल्कि साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट देखने को मिलता है साथ ही इस फ़ोन में सिक्योरिटी फीचर के लिए फेस अनलॉक भी दिए गए है।

Price (Moto 5G की कीमत) – Moto G 5G एक ही कलर और एक ही वेरिएंट 6GB/128GB आता है जिसकी कीमत सिर्फ 20,999 रूपए है जो की इन Top 5 Best 5G Smartphone Under Rs. 25,000 में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है।

यह भी पढ़े

Processor  Snapdragon 750G 5G
Display  6.7″ FHD+ IPS LCD
Rear Camera  (48+8+2)MP
Front Camera  (16)MP
Refresh Rate  60Hz
Battery  5,000mAh
Charging  20W
Ram/Rom  6/128GB
Price  20,999INR
Color  Forest Silver

OnePlus Nord 5G

इन सभी स्मार्टफोन में OnePlus का यह स्मार्टफोन सबसे पहले भारत में 5G नेटवर्क के साथ लांच हुआ था जिसे कंपनी ने नए Nord सीरीज के साथ पिछले साल 2020 में जुलाई में लांच किया था।

Display (OnePlus Nord 5G का डिस्प्ले) – OnePlus का यह स्मार्टफोन 6.44 इंच के साथ आता है जिसकी रेसोलुशन FHD+ दी गयी है और यह स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ है जिससे वीडियो देखने गेम खेलने के दौरान कलर और भी उभर के नज़र आएंगे साथ ही 90Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।

Camera (OnePlus Nord 5G का कैमरा) – OnePlus Nord कैमरा परफॉरमेंस की बात करे तो बैक साइड में कुल 4 कैमरा सेंसर देखने को मिलते है जिसमे सबसे पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का मैन कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस, इस माइक्रो लेंस की मदद से किसी भी छोटे से छोटे ऑब्जेक्ट की फोटो बिलकुल क्लियर खींच सकते है।

Performance (OnePlus Nord 5G का परफॉरमेंस) – OnePlus Nord में हमें बेहतर परफॉरमेंस के लिए पॉवरफुल Qualcomm Snapdragon 765G SoC प्रोसेसर दिया गया है यह प्रोसेसर अब तक के सभी 5 सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन में सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर है, और यह प्रोसेसर 7 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर बना है जिसमे 8 कोर होते है 1 कोर Kryo 475 Prime, 1 कोर 475 Gold और बाकि के 6 कोर Kryo 475 Silver होते है,जिसमे हमें गेमिंग के लिए Adreno 620 GPU मिल जाते है।

Battery (OnePlus Nord 5G की बैटरी) – स्मार्टफोन को जान देने के लिए कम्पनी ने इस फ़ोन में 4,115mAh की बैटरी दी है साथ ही 30W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है।

Operating System (OnePlus Nord 5G का UI) – जब यह फ़ोन लांच हुआ था तब यह  एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता था लेकिन नए अपडेट के साथ यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड OxygenOS 11.1 वर्शन के साथ आ रहा है।

Security Feature (OnePlus Nord 5G की सिक्योरिटी) – AMOLED पैनल होने के कारण इसमें भी हमें अंडर डिस्प्ले फिगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है साथ ही अच्छे सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर भी मिल जाता है।

Price & Ram Storage Type (OnePlus Nord 5G की कीमत) – OnePlus Nord 5G के तीन वेरिएंट देखने को मिलते है 6GB/64GB, 8GB/128GB और 12GB/256GB  ये सभी LPDDR4X रैम और स्टोरेज UFS 2.1 के साथ आते है जिनकी कीमत 24,999 रूपए, 27,999 रुपए और 29,999 रुपए है।

Processor  Snapdragon 765G 5G
Display  6.44″ FHD+ AMOLED
Rear Camera  (48+8+5+2)MP
Front Camera  (32)MP
Refresh Rate  90Hz
Battery  4,115mAh
Charging  30W
Ram/Rom  6/64GB
Price  24,999INR
Color  Blue Marble, Gray Onyx

OPPO F19 Pro+ 5G

Display (OPPO F19 Pro+ 5G का डिस्प्ले) – OPPO F19 Pro+ 5G 6.43″ FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो की एक AMOLED डिस्प्ले है साथ ही सिर्फ 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

Camera (OPPO F19 Pro+ 5G का कैमरा) – ओप्पो के इस स्मार्टफोन में भी हमें पीछे की तरफ चार कैमरा देखने को मिलते है 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 2 मेगापिक्सल का माइक्रो और 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस, बात करे सेल्फी कैमरा की तो 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे आप अच्छी क्वालिटी में वीडियो कालिंग कर सकेंगे।

Performance (OPPO F19 Pro+ 5G का परफॉरमेंस) – इस स्मार्टफोन के मैन प्रोसेसर की बात करे तो इसमें हमें MediaTek के तरफ से आने वाला MediaTek Dimensity 800U देखने को मिलता है जो की डेली इस्तेमाल और मल्टीटास्किंग के लिए काफी अच्छा है।

Battery (OPPO F19 Pro+ 5G की बैटरी) – OPPO F19 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 4,310mAh का बैटरी आता है और इस बैटरी को जल्द से जल्द चार्ज करने के लिए 50W का चार्जर भी दिया गया है जो की इस स्मार्टफोन को लगभग 40 मिनट में ही फुल चार्ज कर देगा।

Operating System (OPPO F19 Pro+ 5G का UI) – यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड ओप्पो का खुद का ही ColorOS 11.1 यूजर इंटरफ़ेस के साथ आता है।

Security Feature (OPPO F19 Pro+ की सिक्योरिटी) – AMOLED पैनल होने के कारण इसमें भी हमें अंडर डिस्प्ले फिगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है साथ ही अच्छे सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर भी मिल जाता है।

Price & Ram Storage Type (OPPO F19 Pro+ 5G की कीमत) – OPPO F19 Pro+ 5G स्मार्टफोन 8GB LPDDR4X रैम और 120GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 25,990 रुपए है।

निष्कर्ष
उम्मीद करता हूँ मेरे इस पोस्ट Top 5 Best 5G Smartphone Under Rs. 25,000 in Hindi से आपकी मदद हुए होगी अब आप आसानी से तय कर सकते है कोन सा 5G फ़ोन आपके लिए बेस्ट रहेगा अगर अभी भी कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है,
इसी तरह की तकनिकी जानकारी, टिप्स ट्रिक्स जानने के लिए हमरे ब्लॉग infotechindi को फॉलो करे और हमें अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी फॉलो करे आपका धन्यवाद।

1 thought on “Top 5 Best 5G Smartphone Under Rs. 25,000 in Hindi”

Leave a Comment