इंस्टाग्राम लाइक कैसे छुपाये | फेसबुक लाइक कैसे छुपाये

इंस्टाग्राम द्वारा बीते पिछले साल से Like Count Hide फीचर पर काम किया जा रहा था, और कुछ बिटा यूजर को पहले ही इस फीचर का इस्तेमाल करने का मौका भी मिल चूका था लेकिन अब यह का फीचर Instagram Like Hide Kaise Kare सभी के लिए उपलब्ध (Roll Out) हो गया है इससे पहले भी हमें इंस्टाग्राम के तरफ से नए नए फीचर जैसे रील्स, रील्स रिमिक्स देखने को मिल चुके है।

अब आप भी इसका इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम लाइक नंबर को छुपा सकते है जिससे कोई भी यूजर आपके पोस्ट के लाइक नंबर को नहीं देख सकेगा, और यह फीचर सिर्फ इंस्टाग्राम में ही नहीं बल्कि फेसबुक में भी फोटो के लाइक को छिपा सकेंगे तो चलिए जानते है इंस्टाग्राम लाइक कैसे छुपाये और फेसबुक लाइक कैसे छुपाये।

Instagram Like Count Hide Kaise Kare?

इंस्टाग्राम के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Instagram ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट करना होगा लेटेस्ट वर्शन में ऐप अपडेट होने पर ही अपने Instagram Like Count Hide कर सकेंगे,

स्टेप 1. इंस्टाग्राम ऐप में तीन लाइन (Three Dot) पर क्लिक करके सेटिंग मेनू को खोले,

स्टेप 2. प्राइवेसी के विकल्प पर क्लिक करे,

इंस्टाग्राम लाइक कैसे छुपाये

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- Join Telegram

स्टेप 3. पोस्ट (Post) के विकल्प पर क्लिक करे,

इंस्टाग्राम लाइक कैसे छुपाये

स्टेप 4. आपके सामने Hide Like and View Count का ऑप्शन आ जायेगा, क्लिक कर के चालू करे अब आप आपका पोस्ट लिखे दूसरे यूजर को नहीं दिखेगा,

नोट – Hide Like and View Count को चालू करने पर अगले सभी पोस्ट के लाइक तो हाईड हो जायेंगे लेकिन पिछले सभी पोस्ट, फोटो, वीडियो के लाइक को छुपाने के लिए पारी पारी से सभी पोस्ट पर इस फीचर करना होगा।

स्टेप 1. किसी भी पोस्ट को खोले और Three Dot पर क्लिक करे,

स्टेप 2. ढेर सारे नए विकल्प आ जायेगे उनमे से Hide Like Count पर क्लिक करे अब कोई भी यूजर आपके लाइक को नहीं देख सकेगा।

इंस्टाग्राम लाइक कैसे छुपाये

Facebook Like Count Hide Kaise Kare?

फेसबुक में यह फीचर अभी एंड्राइड डिवाइस के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है सिर्फ IOS यूजर को ही इस फीचर का  इस्तेमाल करने का मौका मिला है जल्द ही यह फीचर सभी मोबाइल फ़ोन के लिए रोल आउट कर दिया जायेगा,

स्टेप 1. फेसबुक लाइक हाईड करने के लिए फेसबुक ऐप में दाहिने ऊपर तरफ तीन लाइन पर क्लिक करे,

स्टेप  2. निचे दिए Settings & Privacy पर क्लिक करे और सेटिंग मेनू खोले,

स्टेप 3. Reaction Preferences का नया विकल्प मिलेगा क्लिक करे, दो ऑप्शन मिलेंगे On Post From Others और On Your Post का, (या सेटिंग के सर्च बार में सर्च करे Reaction Preferences)

इंस्टाग्राम लाइक कैसे छुपाये

स्टेप 4. On Your Post पर क्लिक करके अपने फेसबुक पोस्ट लाइक छुपा सकेंगे।

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा बताये गए ट्रिक इंस्टाग्राम लाइक कैसे छुपाये | फेसबुक लाइक कैसे छुपाये को पढ़ कर अब आप आसानी से किसी भी फोटो, वीडियो, पोस्ट के Like Count Hide कर सकेंगे, इसी तरह की टिप्स ट्रिक, तकनिकी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi और हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी फॉलो करे आपका धन्यवाद।

Leave a Comment