जैसा की हम सभी जानते है UPI Payment क्या है फिर भी बहोत से लोग जो इंटरनेट की दुनिया से वंचित है या उन तक इंटरनेट अभी तक ठीक तरीके से नहीं पहुंच पाया है वो आज भी UPI पेमेंट के बारे में नहीं जानते है हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही, उन तक इंटरनेट पहुंचने का ताकि वे लोग भी Digital हो जाये,
हम उन लोगो को यह बता दे की UPI एक प्रकार का Payment Method है जिसकी सहायता से आप सभी अपने पैसे एक बैंक अकाउंट से दूसरे किसी अन्य बैंक के अकाउंट में बेज सकते है सिर्फ एक Click में इसलिए हम आपके लिए लाये है Top 10 Best secure and trusted UPI payment apps जिसका इस्तेमाल आप सभी 2023 में भी बिना झिझक के कर सकते है.
UPI Payment का पूरा नाम Unified Payment Interface है जिसे भारत में 11 अप्रैल 2016 को Launch किया गया था, लेकिन UPI Payment का इस्तेमाल उस समय ज्यादा लोग नहीं किया करते थे या प्रचलित नहीं था, UPI Payment के लांच होते ही 8 th नवंबर सन 2016 में ही हमारे भारत सरकार द्वारा Demonetisation को Announced कर दिया गया जिसके तहत भारत में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद कर दिए गए,
जिसके बाद से UPI Payment के User काफी ज्यादा बढ़ गए और हमारे सरकार द्वारा चलाये गए अभियान Digital India को बढ़ावा देने के लिए भी UPI users में और बढ़ोतरी हुई, UPI Payment NPCI द्वारा लाया गया एक Money Transfer पेमेंट method है NPCI का फुल फॉर्म National Payment Corporation of India है जिसका काम एक बैंक से दूसरे बैंक में हो रहे Menoy transfer लेन-देन का देख रेख करना होता है,
विषय - सूचि
UPI Payments के फायदे (Benefits of UPI Payments)
- UPI Payment के बहोत से फायदे है जैसे की अगर आपको अपने Bank Account से दूसरे किसी Bank Account में Money Transfer करना हो तो UPI Payment के माध्यम से सिर्फ एक Click में पैसो को बेज पाएंगे, अन्यथा बिना UPI के आपको पैसे भेजने में थोड़ा समय लग सकता है क्युकी बैंक से बैंक मनी ट्रांसफर करने के लिए IFSC code, Bank Account no., Name इन सारी चीज़ो की जरुरत पड़ जाती है जिसमे समय के साथ-साथ थोड़ी गड़बड़ी होने की भी शंका होति है,
- जबकि UPI Payment में ऐसा नहीं होता इसमें सिर्फ एक ID की जरुरत होती है, वो ID कुछ भी हो सकती है अगर आप सरकार द्वारा लांच किये गए App BHIM UPI का इस्तेमाल करते है तो आपका UPI ID आपका मोबाइल नंबर होगा, अगर PhonePe का इस्तेमाल करते है तो आपका UPI ID आपका नाम होगा (उदाहरण 1234567890@upi, ramgopal@ybl).
- UPI Pyement से कुछ कैशबैक और रिवॉर्ड भी मिल जाता है UPI के माधयम से ही एक Click में बिजली बिल, DTH रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, पानी बिल, और गैस बुक कर पाएंगे, साथ ही UPI माधयम IMPS, NEFT से ज्यादा अच्छा माना जाता है क्युकी यह आसान Process होता है और आज कल लगभग सभी प्रकार के पेमेंट Recived करने वाले एप्प में UPI का Support आ गया है,
- UPI Payment के किसी भी एक app से ही सारे बैंको के खाते में Money Transfer कर पाएंगे और UPI Payment app आज कल बहुत से आ गए है जिससे लोगो को सही app चुनने में दिक्कत हो रही है लेकिन आप चिंता ना हम आपको बताएंगे की आपके हिसाब से कौन सा app आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा, तो आज हम आपको इस पोस्ट में Top 10 Best secure and trusted UPI payment apps in 2022 के बारे में बताएँगे।
भारत में चलने वाले Top 10 Best secure and trusted UPI payment apps in 2022
1. BHIM App
BHIM App का फूल फॉर्म (Bharat Interface For Money) है जैसे की इसके नाम से ही पता लगता है की ये एक भारतीय एप्प है जिसे NPCI द्वारा विकसित किया गया है और 30 th दिसंबर 2016 में हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लॉन्च किया गया था, यह एप्प सबसे ज्यादा भरोसा किया जाने वाला एप्प है क्युकी ये भारतीय एप्प है इस एप्प के इस्तेमाल से किसी भी बैंक खातों में UPI ID या बैंक details जैसे IFSC कोड वगेरा जान कर भी पैसे बेजा जा सकता है,
BHIM App या किसी भी UPI पेमेंट एप्प द्वारा QR कोड Scan करके पैसा बेजा या Recived किया जा सकता है QR कोड आप Fix Amount के QR कोड बना सकते है इसके द्वारा किसी से भी फिक्स अमाउंट में पैसा Recived किया जा सकता है BHIM एप्प द्वारा किसी भी अकाउंट मे Money Transfer करने पर किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता लेकिन आज कल कुछ बैंको द्वारा UPI Payment का इस्तेमाल करने पर बैंक ही कुछ शुल्क कटती है न की BHIM एप्प, और ये शुल्क कुछ ज्यादा नहीं होते बस 2, 4 रुपए निर्भर करता है आपका किस बैंक में खाता है कुछ बैंको द्वारा अभी भी ये सेवा फ्री है यानि की कोई शुल्क नहीं कटती,
BHIM App को Google Play Store और App Store से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है इस एप्प को अभी तक Play Store में 50 Million से भी ज्यादा बार Download किया जा चूका है 4+ का rating भी मिल चूका है, BHIM UPI Payment का इस्तेमाल ऑनलाइन के साथ साथ कोड *99# पे कॉल करके ऑफलाइन भी किया जा सकता है जो की इस एप्प की खास बात है.
2. PhonePe
PhonePe एक बैंगलोर स्तीथ कंपनी है जिसे 2015 दिसंबर में Rahul Chari, और Sameer Nigam द्वारा खोजा गया था जिसे लगभग सभी इस्तेमाल करना पसंद करते है क्युकी PhonePe UPI Payment का सर्विस काफी अच्छा है और काफी अच्छा Costumer सपोर्ट भी मिल जाता है, इसके एप्प में ही हमें PhonePe Wallet का System देखने को मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके कोई भी बिल या रिचार्ज कर सकते है,
PhonePe द्वारा एक account से दूसरे account में Money Transfer करने पर कुछ cashback देखने को मिल जाता है जो Cashback हमें PhonePe Wallet में देखने को मिलता है या बहोत से अन्य एप्प्स जैसे Flipkart, Myntra, Ajio, Fanfight, Circle11, के Discount Voucher मिल जाया करते है जिसका इस्तेमाल करके डिस्काउंट पा सकते है,
साथ ही इस एप्प के माध्यम से बहोत से बिल Paid कर सकते है चाहे Electricity bill हो या Water Bill, Gas Book, Mobile Recharge, DTH Recharge, Landline Bill, और इस एप्प के मदद से ही Liquid Fund, Super Fund में पैसे Invest कर सकते है Gold भी खरीद सकते है और इस एप्प की खास बात ये भी है की अगर आप PhonePe App को किसी दूसरे व्यक्ति को Reffer करते है तो 100 रुपए मिल जायेंगे।
3. Amazon Pay
Amazon Pay से पहले अमेज़न E-Commerce वेबसाइट 2007 में Launch हुई थी जो आज भी दुनिया की बहुत बड़ी E-Commerce वेबसाइट या online store है जहा लगभग सारे Products मिल जाया करते है, लेकिन Amazon Pay की सुरुवात भारत में 2016 में हुआ थी यह एप्प भी दूसरे एप्प की तरह इसमें भी सारे बिल paid कर सकते है,
Amazon Pay सर्विस का उपयोग बाहर के देशो में भी किया जाता है इस एप्प में भी Amazon Store से खरीददारी करने या पैसे भेजने पर भी कुछ कैशबैक अमेज़न वॉलेट में मिल जाते है जिसका उपयोग करके Amazon Store से ही शॉपिंग कर पाएंगे या कोई अन्य बिल Payment और रिचार्ज कर पाएंगे, अमेज़न पे का Tie-Up Axis बैंक के साथ देखने को मिलता है इस एप्प को भी अगर अपने दोस्तों को रेफर करते है तो 31 रुपए का कैशबैक देखने को मिल जाता है.
4. Google Pay
Google Pay सर्विस गूगल के तरफ से देखने को मिलता है जिसके कारण Google Pay एप्प पे और भी ज्यादा भरोसा हो जाता है इस पेमेंट एप्प को 2017 में लॉन्च किया गया था Google Tez के नाम से जिसे नाम बदल कर बाद में Google Pay कर दिया गया, ये एप्प भी बाकि के सभी UPI Payment एप्प जैसा है इसमें भी एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर पांएंगे,
लेकिन इस एप्प की एक खास बात है जो इसे और एप्प्स से अलग बनाती है गूगल एप्प्स द्वारा आप बिना अपनी पहचान बताये भी दूसरे को पैसे ट्रांसफर कर सकते है सिर्फ गूगल पे में ही आपको ये Feature मिलता है इस Feature का इस्तेमाल करने के लिए दोनों बैंक उपभोग्ताओ को सामने उपस्तिथ होना होगा और दोनों के पास Google Pay एप्प होना अनिवार्य है,
सबसे पहले आपको एप्प के खोलते ही सामने ये Feature मिल जायेगा जिसे Tap करके Payment कर पाएंगे इसमें यह एप्प फ़ोन से High Frequency Sound निकलता है जिसे सुन कर दूसरे गूगल एप्प द्वारा पेमेंट Recived किया जा सकता है और इसकी एक और खास बात की इस एप्प को दुसरो को Reffer करने पर आपको 101 रुपए कैशबैक मिल जाता जो सीधे आपके बैंक खाते में जुड़ जाता है.
5. PayTM
PayTM एक Noida स्तिथ कंपनी है जिसे अगस्त 2010 में विजय शेखर शर्मा द्वारा मोबाइल रिचार्ज वेबसाइट के तौर पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब PayTM App द्वारा सभी प्रकार के पेमेंट कर सकते है चाहे Money Transfer करना हो या किसी भी रिचार्ज बिल Payment करना हो ये App आसानी से ये सरे काम कर लेता है इसकी खास बात ये है की इसके द्वारा आप FasTag खरीद और रिचार्ज भी कर सकते है,
PayTM एप्प को अगस्त 2015 में Reserve Bank Of India द्वारा Payment Bank को launch करने की इज़ाज़त मिल गयी थी जो की एक Normal बैंक के तरह ही है इसमें आपको एक Physical ATM Card भी मिल जाता है जिसे अधिकृत रूप से नवंबर 2017 में हमारे वित् मंत्री द्वारा Launch किया गया, और इस एप्प को Forbes द्वारा Outstanding Startup Of The Year का भी Award 2016 में मिल चूका है,
कैशबैक के लिए ये सबसे अच्छा UPI app है PayTM द्वारा किये गए सभी लेन देन में एक निश्चित कैशबैक मिल जाता है चाहे आप पेट्रोल टंकी में पेमेंट करो या कोई बिल भुगतान करो, छोटे से छोटे दुकान वाले भी आज PayTM द्वारा Payment Recived कर लेते है.
6. Jio Pay
Jio Pay हालही में लॉन्च किया गया एक UPI सर्विस है जिसका कोई अलग से Dedicated एप्प नहीं आता ये आपको जिओ के खुद के एप्प में ही UPI set करने का मौका मिलता है जो आपको Google Play Store में MyJio नाम से मिल जायेगा इस एप्प के मदद से आप अपने जिओ नंबर को रिचार्ज कर पाएंगे और इसमें भी लगभग सभी तरह के बिल का भुगतान और पेमेंट कर पाएंगे,
फ़िलहाल के लिए इस एप्प द्वारा मिलने वाले JIO Pay Cashback को सिर्फ जिओ सिम रिचार्ज और Ajio के शॉपिंग स्टोर में बस इस्तेमाल पायेंगे।
7. BHIM SBI Pay
8. Mobikwik
9. FreeCharge
10. BHIM Axis Pay
इन सभी UPI Payment Apps को आप Google के Play Store और App Store से Free में Download कर सकते है लगभग इन सभी UPI Payment Apps का काम एक ही जैसा है जैसे किसी भी trird party बैंको में Money Transfer करना हो या बिजली बिल, पानी बिल, लैंडलाइन बिल, Dth recharge, Mobile recharge, Taxi service, Food orders के payment भी एक ही क्लिक में कर सकते है बस सभी Payment एप्प में अपना अलग अलग फीचर है,
निष्कर्ष
हमने आपको Top 10 Best secure and trusted UPI payment apps के बारे में बताने की पूरी कोशिश की है फिर भी अगर कोई एप्प रह गया हो जिसे हमने इस लिस्ट में शामिल करना भूल गए हो तो कृपया हमें Comments करके बता सकते है, आशा करते है हमारे द्वारा लिखा गया ये लेख आपको पसंद आया होगा धन्यवाद!!
ATM card prapt karna hai
Bank of Baroda ka chahiye ATM card upi id banane ke liye
Bank of Baroda का एटीएम चाहिए तो आपको बैंक ऑफ़ बरोदा बैंक में अकाउंट खुलवाना होगा या ऑनलाइन BOB वर्ल्ड ऐप से भी बैंक ऑफ़ बरोदा का अकाउंट खोल सकते है और कुछ हफ्तों में आपको BOB का एटीएम प्राप्त हो जायेगा।
Is muje bi karana he
आप यह सभी ऐप्स प्ले स्टोर से डाउनलोड करके भी इस्तेमाल कर सकते है।
Mobikwik app me Paisa cut Gaya lekinrefund nahi hua5din ho gaya
080 6980 8686 यह नंबर मोबिक्विक के कस्टमर केयर का है आप इस नंबर पर कॉल करके उन्हें अपनी समस्या बताये।
Mujhe apna Pan card banvana h
पैन कार्ड आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी बनवा सकते है।