क्या आप भी चाहते है अपने पुराने फोन की तेजी को बड़ाना तब आपको हमारा यह लेख 2023 me mobile phone ki speed kaise badhaye को पूरा पढ़ना होगा, हमने इस लेख में फ़ोन धीमा होने के कारणों और उसके उपाय के बारे में पूरी जानकारी step by step गाइड के साथ बताने की पूरी कोशिश की है,
मोबाइल फ़ोन समय के साथ धीमा क्यों हो जाता है?
किसी भी उपाय से पहले हमें समस्या के जड़ को जानना जरुरी है इसलिए पहले हम यह जानेंगे की कोई भी फ़ोन आखिर समय के साथ धीमा क्यों हो जाता है, आपने भी कभी न कभी ये अनुभव जरूर किया होगा जब आप एक नया फ़ोन खरीदते है तब वह फ़ोन ठीक तरीके से और फ़ास्ट चल रहा होता है,
लेकिन कुछ महीनो बाद ही फ़ोन पहले के मुकाबले धीमा काम करने लगता है, वैसे फ़ोन के slow होने के बहोत से कारण है लेकिन इसका मुख्य कारण मोबाइल फ़ोन के स्टोरेज (Storage) का भर जाना या Full हो जाना होता है और यदि कोई फ़ोन बहुत ही पुराना या कम रैम वाला हो तब भी फ़ोन धीमा हो जाया करता है, तो आइये जानते है mobile phone ki speed kaise badhaye,
मोबाइल फ़ोन की स्पीड कैसे बढ़ाये?
किसी भी एंड्राइड फ़ोन की स्पीड को बढ़ाने के बहोत से तरीके है जिन्हे आपको step by step अच्छी तरह से समझना होगा और अपने फ़ोन में लागू करना होगा,
#1 Uninstall useless application
जब भी कोई नया फ़ोन खरीदते है तब कंपनी के तरफ से बहुत से ऐसे एप्प भी डाउनलोड किये हुए मिलते है जिनका इस्तेमाल कभी होता ही नहीं या आपके पास अभी कोई फ़ोन होगा जिसमे बहुत सारे ऐसे एप्प्स होंगे जिनका इस्तेमाल आप कभी नहीं करते,
या महीनो में कभी कभार किया करते होंगे उन सभी बिना काम के application को सबसे पहले तो फ़ोन से अनइंस्टाल (मिटा) कर दे, इससे आपके फ़ोन की थोड़ी स्टोरेज बचेगी और रैम भी कम इस्तेमाल होगा जिससे फ़ोन पहले के मुकाबले थोड़ा अच्छे से काम करेगा,
#2 Clear cache and junk file
Useless apps को तो अनइंस्टाल कर लिया अब उन एप्प्स के जंक फाइल को भी मिटायेंगे जिन्हे आप हमेसा इस्तेमाल करते है लेकिन चिंता करने की जरुरत नहीं इससे आपका कोई भी डाटा नहीं loss मिटेगा, जब भी किसी एप्प्स को डाउनलोड करते या स्मार्टफोन में चलाते है,
तब उन एप्प्स द्वारा स्टोरेज में कुछ cache या junk फाइल बन जाते है जिन्हे समय समय पर मिटाते रहना चाहिए इससे भी फ़ोन में थोड़ी स्टोरेज बचेगी,
Stoke android phone जैसे मोटोरोला, pixels में किसी भी एप्प का जंक फाइल मिटाने के लिए आपको सेटिंग्स में जाकर App and notification को खोलना होगा अब सभी एप्प्स को manually खोल कर clear cache करना होगा,
Custom UI phone जैसे realme, रेडमी, ओप्पो, वीवो फ़ोन में भी manually एप्प्स को खोल कर clear cache कर सकते है और इन सभी फ़ोन में खुद का क्लीनर एप्प भी देखने को मिल जाता है जैसे रेडमी के सिक्योरिटी एप्प में जंक फाइल को मिटाने का डायरेक्ट ऑप्शन मिल जाता है,
#3 Delete unnecessary file
Mobile phone ki speed को बढ़ाने के लिए यह स्टेप बहोत ही जरुरी है क्युकी किसी भी फ़ोन का स्टोरेज फोटोज, वीडियो, गाने, फाइल से ही ज्यादातर भर जाया करता है तो सबसे जरुरी है जो भी फाइल एक से अधिक बार हो और व्हाट्सप्प जैसे एप्प्स में आये कुछ फोटोज, वीडियोस, जो आपके काम के न हो उन्हें छांट कर मिटा delete दे,
#4 Don’t install any cleaner app
कोई भी ऐसी एप्प जो दावा करती है की वह मोबाइल फ़ोन की स्पीड दुगनी कर देगी, वायरस से बचाएगी या कोई भी क्लीनर एप्प जैसे clean मास्टर, पॉवरफुल फ़ोन क्लीनर, फ़ोन मास्टर इन सभी एप्प्स को आप न ही इनस्टॉल करे तो अच्छा है क्युकी ये फ़ोन को तेज कम और धीमा ज्यादा करती है,
कुछ सालो पहले की बात अलग थी उस समय पे कुछ एप्प्स काम भी किया करती थी लेकिन अब खुद गूगल का एंड्राइड इतना पॉवरफुल हो गया है कोई भी वायरस आपके फ़ोन में नहीं आ सकता बस आपका फ़ोन अपडेटेड होना चाहिए,
#5 Enable developer option & OFF animation sclae
Developer option 2022 me mobile phone ki speed kaise badhaye का मुख्य ट्रिक हो सकता है इसके मदद से ही हम फ़ोन के window animation, transition animation, animator animation के scale को कम या ज्यादा कर सकते है,
Animation scale को कम करने पर फ़ोन के एप्प्स जरा सा एनीमेशन effect के साथ खुलेंगे जो की पहले से और भी तेज होगा या animation scale को बिलकुल 0 भी कर सकते है इससे आपके फ़ोन के कोई भी एप्प्स या कोई भी मेनू बिना effect के खुलेंगे जो और भी fast होगा,
Stoke android phone में developer option को ऑन करने के लिए सबसे पहले सेटिंग मेनू में जाना होगा अब निचे आपको जाकर About phone के विकल्प को खोल कर निचे buid number पे 7 बार लगातार टेप (Press) करना होगा,
अब दुबारा से system setting में जाना होगा और निचे की तरफ developer option का विकल्प आ जायेगा, डेवलपर ऑप्शन पे क्लिक करे अब निचे आपको window animation, transition animation, animator animation का विकल्प मिलेगा, पारी पारी से सभी animation scale को खोले और 0 पे सेट करे अब बस हो गया,
Custom UI phones जैसे MIUI, Realme UI इन सभी के सेटिंग्स मेनू अलग होने के कारण developer option को ढूंढ पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन आप गूगल कर सकते है MIUI में भी about phone में जाकर MIUI Version को 7 बार क्लिक करे डेवलपर ऑप्शन enable हो जायेगा, इसके बाद Additional setting में जाये निचे आपको डेवलपर का ऑप्शन मिल जायेगा अब आगे के स्टेप सभी के लिए सामान है,
यह भी पढ़े
#6 Use lite application
आप सभी फेसबुक, मैसेंजर,इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल तो किया ही करते होंगे जो कुछ ज्यादा ही बड़े साइज (MB Size) के होने कारण स्टोरेज का ज्यादा इस्तेमाल करती है और समय के साथ अपना साइज भी बढाती रहती है,
आज लगभग इन सभी एप्प्स के lite version उपलब्ध है आप उन्हें इनस्टॉल करके अपने फ़ोन के स्टोरेज को भरने से बचा सकते है और अपने mobile phone ke speed ko badha सकते है,
#7 Don’t update your smartphone
हालही में बड़ी से बड़ी कंपनी ने यह माना है की वे सॉफ्टवेयर अपडेट के द्वारा पुराने फ़ोन्स को धीमा कर दिया करते थे ताकि यूजर नया मोबाइल फ़ोन ख़रीदे और कंपनी को फायदा हो, लेकिन फिर भी आज के ज़माने में फ़ोन को अपडेट करना बहुत ही जरुरी है,
क्युकी अपडेट के द्वारा ही हमें सिक्योरिटी अपडेट मिला करते है जिसके मदद से हमारा फ़ोन और भी ज्यादा सिक्योर होता जाता है वायरस नहीं आ पाते, अब जब भी आपके फ़ोन में कोई अपडेट आये तो उसके बारे में थोड़ा रिसर्च करे तभी अपडेट करे,
#8 Change your Rom (User Interface)
यह स्टेप तब फॉलो करे जब सारे स्टेप्स आपके मोबाइल फ़ोन के लिए काम न करे या मोबाइल फ़ोन के स्पीड को ना बढ़ा पाए, इसे आप 2022 me mobile phone ki speed बढ़ाने का सबसे मुख्य और जटिल स्टेप भी कह सकते है, क्युकी इस तरीके से फ़ोन के पुरे सॉफ्टवेयर को बदलना होता है,
नोट:- अगर जरा भी ROM flash या operating system को बदलने की जानकारी न हो तो भूल कर भी इस तरीके को ना आजमाय, थोड़ी भी गलती होने पर आपका फ़ोन ख़राब हो सकता है,
अगर आपके पास MIUI, Realme UI, Fun tuch OS जैसे Custom UI ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फ़ोन है तभी अपने फ़ोन को किसी भी Stock Android वाले OS या lite weight OS में बदले इसे चलाना बहुत आसान होता है और ज्यादा कुछ Customize करने का विकल्प भी होता जिससे फ़ोन और भी स्मूथ Smooth चला करता है,
#9 Factory data reset
सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद एक बार अपने फ़ोन को factory डाटा रिसेट भी कर ले, लेकिन ध्यान रहे फैक्ट्री डाटा रिसेट करने से आपका सारा डाटा मिट जायेगा इसलिए सभी डाटा का एक जगह बैकअप ले के रख लें,
factory data reset करने के लिए सबसे पहले फ़ोन के सेटिंग मेनू में जाना होगा, वहा आप search भी कर सकते है ‘डाटा रिसेट’ या निचे सिस्टम के विकल्प में जाये अब आपको फैक्ट्री रिसेट का ऑप्शन मिल जायेगा जिसे क्लिक करके delete all data के विकल्प पे क्लिक करे,
निष्कर्ष
आशा करते है हमारे द्वारा बताये गए लेख mobile phone ki speed kaise badhaye पढ़ कर मोबाइल फ़ोन की तेजी को बढ़ाने के बारे में सारी जानकारी मिली होगी जिससे अब आप भी अपने पुराने फ़ोन को नए जैसा तेज बना सकते है, आपका धन्यवाद्।
Thank you for the information.