हैलो दोस्तो आज हम जानेंगे infinix hot 10 me app hide kaise kare, जैसा कि आप सभी जानते होंगे हर एंड्रॉयड मोबाईल की सेटिंग अलग होती है ओर एप लॉक, एप हाइड करने का सिस्टम भी अलग होता है।
चाहे Realme ब्रांड का स्मार्टफोन हो या Redmi, Vivo ब्रांड सभी के अपने अलग अलग सेटिंग्स दिए होते है ओर कुछ स्मार्टफोन ब्रांड जैसे मोटोरोला, गूगल पिक्सल ब्रांड के स्मार्टफोन में एप हाइड करने का कोई भी फीचर नहीं मिलता क्योंकि यह स्मार्टफोन ब्रांड में स्टॉक एंड्रॉयड दिया होता है।

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- | Join Telegram |
विषय - सूचि
infinix hot 10 me app hide kaise kare
infinix के मोबाइल में एप छुपाने का यह फीचर पहले से ही देखने को मिलता है बहुत ही कम लोगो को यह सेटिंग मालूम है लेकिन आप चिंता ना करे आज हम बताएंगे कि infinix फोन में एप हाइड कैसे करे।
स्टेप 1. सबसे पहले होम स्क्रीन पर 2 उंगलियों से पिंच टू ज़ूम करे (या infinix फोन के होम स्क्रीन पर 2 सेकंड टच करके होल्ड करें) नीचे मेनू का ऑप्शन आएगा क्लिक करे (नीचे चित्र देखे),

सटेप 2. अब बहुत से ऑप्शन आ जाएंगे जिनमे से Hide apps ऑप्शन पर क्लिक करे,
स्टेप 3. यहां पर आपको 4 डिजिट नंबर का पासवर्ड सेट करना होगा लेकिन पासवर्ड से पहले दो बार # लगाए (उदाहरण ##6789)

स्टेप 4. पासवर्ड दर्ज करने के बाद नीचे दिए राइट बटन पर क्लिक करके done करे,
स्टेप 5. Applications का नया विकल्प आ जाएगा जिसमें नीचे दिए + प्लस के आइकन पर क्लिक करे,
स्टेप 6. अब सभी एप्स दिखाई देने लगेंगे जिन एप्स को छुपाना हो उस पर क्लिक करके नीचे Confirm करें,

अब यह एप्स आपके infinix फोन के डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखना बंद हो जाएंगे अगर इन सभी हाइड एप को खोलना चाहते है तो नीचे दिए यह स्टेप्स दोहराए।
Infinix मोबाइल में हाइड एप को खोले
किसी अन्य यूजर द्वारा हाइड एप को खोलना बहुत मुश्किल होगा लेकिन आप सिर्फ एक क्लिक में इन छुपे एप्स को खोल सकते है,
स्टेप 1. फोन के होम स्क्रीन पर 2 सेकंड टच करके रखे,
स्टेप 2. नीचे Menu का ऑप्शन आ जाएगा क्लिक करें,
स्टेप 3. Hide apps पर क्लिक करें, और वह 4 अंको का पासवर्ड डाले जब एप हाइड करते समय सेट किया गया था।
ध्यान दे – चार अंको का पासवर्ड डालने से पहले दो बार # जरूर इस्तेमाल करे (उदाहरण ##6789)
अब वह सारे ऐप्स दिखाई देंगे जिन्हें आपने हाइड किया हुआ था यहां से ही एप को एक्सेस करके खोल सकते है और अगर दुबारा इन एप्स को नॉर्मल या unhide करना चाहते है तो हाइड एप्स पर क्लिक करके होल्ड करे, ओर नीचे दिए ऑप्शन Export पर क्लिक करें हाइड एप वापस से होम स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

अन्तिम शब्द
उम्मीद करता हूं मेरा यह लेख पढ कर जान गए होंगे infinix Hot 10 में एप्स कैसे छुपाते है इसी तरीके से infinix ब्रांड के सभी स्मार्टफोन पर एप्स को हाइड कर सकते है अगर अभी भी एप हाइड करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो नीचे कमेंट करके बताए आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब दिया जाएगा।
मेरा यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा तो आगे अपने infinix फ्रेंड को साझा करे इसी तरह की टिप्स ट्रिक्स तकनीकी जानकारी के लिए infotechindi ब्लॉग को फॉलो करे ओर तकनीकी खबर सबसे पहले जानने के लिए हमें टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो करें आपका धन्यवाद् ।
Kuch application hi de ho rha h …banki nahi ho raha
Sare apps nahi aa rahe hide app me
मोबाइल के कुछ जरुरी सिस्टम ऐप्स को आप हाईड नहीं कर सकते।