1 मिनट में MX takatak video download kaise kare

MX takatak video download kaise kare – हैलो दोस्तो, क्या आप भी शॉर्ट वीडियो देखना पसंद करते है और कुछ ऐसे वीडियो होते है जो हमको बहुत पसंद आ जाते है और उन्हें डाउनलोड करके अलग अलग सोशल एप्स जैसे वॉट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर शेयर करना चाहते है या फोन के गैलरी में सेव करना चाहते है।

हम आपको बता दे जितने भी शॉर्ट वीडियो एप इंस्टाग्राम रील, यूट्यूब शॉर्ट वीडियो, फेसबुक रील वीडियो है किसी में भी डायरेक्ट डाउनलोड का ऑप्शन नहीं होता है हालाकि इन्हे शेयर तो किया जा सकता है लेकिन एक लिंक के रूप में सेंड होता जिसे सामने वाले को देखने के लिए उस एप को डाउन्नलोड करना होता है।

लेकिन आज हम एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से कोई भी एमएक्स टकाटक वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे वो भी बिना किसी वॉटर मार्क के तो चलिए जानते है MX takatak video download करने के क्या क्या तरीके है पूरे डिटेल में।

MX takatak video download kaise kare

आज हम एमएक्स टकाटक वीडियो डाउनलोड करने के दो तरीके जानेंगे पहले तरीके में आपको एक वेबसाइट की मदद लेना होगा और दूसरे तरीके में गूगल प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करके MX takatak कि कोई भी वीडियो डॉउनलोड कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • वेबसाईट के मदद से
  • ऐप द्वारा

वेबसाईट के मदद से बिना वॉटर मार्क के mx takatak ki video download करें

स्टेप 1. सबसे पहले एमएक्स टकाटक एप खोले और उस वीडियो को सेलेक्ट करें जिसे डाउनलोड करना चाहते है।

स्टेप 2. अब उस वीडियो में दिए शेयर के आइकॉन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. शेयर पर क्लिक करते ही लिंक कॉपी का ऑप्शन आ जायेगा Copy Link पर क्लिक करें।

MX takatak video download kaise kare

स्टेप 4. अब अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र में सर्च करें MX takatak video download अब बहुत से वेबसाइट खुल जायेंगे जिनमे से सबसे पहले वेबसाइट को खोले या डायरेक्ट https://botdownloader.com/ इस लिंक से भी वेबसाइट खोल सकते है।

स्टेप 5. वेबसाइट में लिंक को पेस्ट करने का एक बॉक्स दिखेगा उस बॉक्स में एमएक्स टकाटक वीडियो के लिंक को पेस्ट कर दें।

स्टेप 6. और No Watermark को सेलेक्ट करें ऐसा करने पर डाउनलोड हुए वीडियो में वॉटरमार्क नहीं दिखेगा।

एमएक्स टकाटक वीडियो डाउनलोड

स्टेप 7. अब वीडियो डाउनलोड के लिए रेडी हो जायेगा Force Download पर क्लिक करते ही MX टकाटक का यह शॉट वीडियो अपने फ़ोन स्टोरजेर और गैलरी में सेव हो जायेगा।

इस वीडियो को गैलरी के वीडियो सेक्शन में देख सकते है और फ़ोन के फाइल मैनेजर में Download फोल्डर में भी देख सकते है अब इस वीडियो को चाहे तो दूसरे प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, वाहट्सएप स्टेटस, फेसबुक में अपलोड कर सकते है और किसी को भी भेज सकते है।

थर्ड पार्टी ऐप द्वारा mx takatak ki video download करें

इस दूसरे तरीके में आपको गूगल प्ले स्टोर से एक एप्प को डाउनलोड करना होगा ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में सर्च करे MX Takatak Video Downloader बहुत से ऐप्स सामने आ जायेंगे उनमे से Video Downloader for MxTakatak – No watermark को डाउनलोड कर ले या डायरेक्ट निचे दिए लिंक से भी ऐप डाउनलोड कर सकते है।

स्टेप 1. सबसे पहले एमएक्स टकाटक एप में उस वीडियो को खोले जिसे डाउनलोड करना है और वीडियो में दिए शेयर के आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 2. शेयर आइकन पर क्लिक करके के बाद वीडियो के लिंक को Copy Link कर ले।

स्टेप 3. अब Video Downloader for MxTakatak ऐप को खोले कुछ परमिशन मांगा जाएगा Allow कर दे।

स्टेप 4. सामने ही Paste link and download का ऑप्शन होगा क्लिक करके वीडियो के लिंक को पेस्ट करे।

एमएक्स टकाटक वीडियो ऐप डाउनलोड

स्टेप 5. ओर सबसे आखरी स्टेप में Download के बटन पर क्लिक कर दे। अब यह एमएक्स टकाटक का वीडियो फोन स्टोरेज में सेव हो जाएगा जिसे आप फोन के फाइल मैनेजर ने MxTakatak Downloader फोल्डर में देख सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

एमएक्स टकाटक वीडियो डाउनलोड ऐप कोन सा है?

एमएक्स टकाटक का वीडियो डाउनलोड करने का ऐप Video Downloader for MxTakatak – No watermark है। 

एमएक्स टकाटक ऐप किस देश का है?

एमएक्स टकाटक ऐप भारत देश का है। 

एमएक्स टकाटक ऐप का फाउंडर कौन है?

एमएक्स टकाटक ऐप के ओनर Times Internet है और J2 Interactive द्वारा बनाया गया है। 

क्या एमएक्स टकाटक चीन का ऐप है?

नहीं, यह ऐप चाइना का नहीं है। 

क्या एमएक्स का इस्तेमाल करना सेफ है?

यह एक भारतीय ऐप है और गूगल के सभी नियमो का पालन भी करता है मतलब एमएक्स टकाटक बिलकुल सेफ है। 

क्या एमएक्स टकाटक के वीडियो बिना वॉटरमार्क के डाउनलोड कर सकते है?

जी हाँ, https://botdownloader.com वेबसाइट से एमएक्स टकाटक के वीडियो बिना वॉटरमार्क के डाउनलोड करना संभव है। 

यह भी पढ़े

अन्तिम शब्द

उम्मीद करता हूं मेरा यह लेख पढ़ कर जान गए होंगे MX takatak video download kaise kare अगर अभी भी एमएक्स वीडिओ डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है तो नीचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जाएगा।

इसी तरह की एप्स टिप्स ट्रिक्स, मोबाइल ट्रिक और तकनीकी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi को फॉलो करे और सबसे पहले तकनीकी खबर पाने के लिए हमें इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं आपका धन्यवाद्।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now