Realme का सबसे महंगा Phone  2024 में कौन सा है जाने?

Realme Ka Sabse Mahanga Phone : स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है जिसकी मदद से लाइफ के आधे से ज्यादा काम पुरे हो जाते हैं। वर्ष 2024 में ऐसे अनेकों मोबाइल कंपनी ने अनेकों स्मार्टफोन लांच किए हैं जो अपने फीचर के साथ जबरदस्त लुक को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सुर्खियाँ बटोर रहें  हैं।

उन्ही कंपनियों में से एक है Realme, जोकि अपने यूजर की जरूरतों का ख़याल रखते हुए, हर साल कोई ना कोई नया स्मार्टफोन लांच करता आ रहा है। स्मार्टफोन तो सब देखते हैं लेकिन किसी कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन कैसा होता होगा? ऐसे फ़ोन में क्या स्पेशल फीचर होते होंगे?

सबसे महंगे स्मार्टफोन का प्राइस कितना होता होगा? आखिर इसकी स्पेसिफिकेसन क्या होगी? अगर आप Realme Smartphone को पसंद करते हैं और आपके मन में भी यही सवाल उठ रहा हैं तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही है।

Realme Ka Sabse Mahanga Phone

अगर आप Realme Smartphone को पसंद करते हैं और अच्छे बजट के साथ किसी ऐसे Realme Smartphone की तलाश में हैं जो बेसक महंगा हो, लेकिन उसमे फीचर यूनिक हो, तो जानकारी के लिए बता दें Realme मोबाइल कंपनी ने ऐसे अनेकों स्मार्टफोन लांच किए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Realme Ka Sabse Mahanga Phone

जोकि काफी महंगे है लेकिन इसके फीचर देखने और सुनने के बाद लोग इसे खरीदने के लिए तरस जाते हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से  Best 5 Realme Ka Sabse Mahanga Phone के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो आपके लिए पसंदीदा स्मार्टफोन में से एक हो सकते हैं।

Realme के सबसे मंहगे स्मार्टफोन की लिस्ट

इस आर्टिकल के माध्यम से आप इन सभी स्मार्टफोन के बारे में डिटेल से जान पाएंगे। यहाँ पर हमने उन  सभी रियलमी के 4 स्मार्टफोन को चुना है जिनकी रेंज 25 हजार रुपए से ऊपर है। इसके साथ ही हमने Realme के उस स्मार्टफोन का चुनाव किया है जोकि 50 हजार की रेंज में उपलब्ध है। तो कुल मिलाकर Best 5 Realme Smartphone List को यहाँ पर देख सकते हैं, जिसके साथ फ़ोन का नाम और कीमत का विवरण टेबल में देखने को मिल जाएगा।

Mobile NamePrice
Realme GT 2 Pro 5G49,999 रुपए  
Realme GT Neo 3 5G42,999 रुपए
Realme 12 Pro+ 5G33,999 रुपए
Realme GT Neo 3T 80w34,999 रुपए
Realme 11 Pro+ 5G25,999 रुपए 

Realme के सबसे मंहगे स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन, कीमत और लांच टाइम

Best 5 Realme Ka Sabse Mahanga Phone List तो आपने आर्टिकल में देख लिया है, लेकिन क्या आप इसके फीचर के बारे में जानते हो? अगर नहीं, तो आर्टिकल में आगे आप इन स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जान पाएंगे, इसके साथ ही आप स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन टेबल में देख पाएंगे, जिससे फोन के सभी फीचर को जानने में ज्यादा आसानी होगी। चलिए इन Realme के एक्सपेंसिव स्मार्टफोन List के बारे में डिटेल से जाने।

(1) Realme 12 Pro+ 5G 

रियलमी 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन भारत में 29 जनवरी 2024 को लांच किया गया था। फ़ोन के साथ 6.70 इंच की बड़ी टचस्क्रीन देखी जा सकती है, इसके साथ ही फ़ोन में FHD+ का डिसप्ले आपको हाई क्वालिटी की मूवी या विडियो देखने में काफी मदद करता है।

फोन में Octacore Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 का प्रोसेसर देखा जा सकता है। इस फोन में वाटरप्रूफ फीचर मौजदू है। फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास/मैग्नेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। Realme के इस स्मार्टफोन की भारतीय वर्तमान कीमत 33,999 रूपए है।

स्पेसिफिकेसनDetail
स्मार्टफोन का नामRealme 12 Pro+ 5G
डिसप्ले6.70 Inches
प्रोसेसरOctacore Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
आगे का कैमरा32MP
प्राइमरी कैमरा50MP+64MP+8MP
रैम12GB
स्टोरेज256
बैटरी5000 mAh
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14

(2) Realme GT 2 Pro 5G

Realme GT2 Pro एक 5G स्मार्टफोन है भारत में यह 4 जनवरी 2022 के दिन लांच कर दिया गया था। यह स्मार्टफोन 6.67 टचस्क्रीन डिसप्ले के साथ 1440*3216 पिक्सल रेजुलेशन में उपलब्ध हैं। Realme के इस स्मार्टफोन में Octacore Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 का बेस्ट परफॉरमेंस प्रोसेसर दिया गया है।

फ़ोन के स्मार्ट फीचर की बात की जाए तो इसमें GPS, NFC, C Type USB Port, Ambient  light Sensor, Accelerometer, Gyroscope, Proximity Sensor, Display Finger Print Sensor उपलब्ध हैं। इस स्मार्टफोन की भारतीय वर्तमान कीमत 49,999 रुपए है। Realme का यह स्मार्टफोन Realme Ka Sabse Mahanga Phone में से एक है।

स्पेसिफिकेसनDetail 
स्मार्टफोन का नामRealme GT2 Pro 5G
डिसप्ले6.67 Inches (1440*3216 PXL)
प्रोसेसरOctacore Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1
आगे का कैमरा32MP
प्राइमरी कैमरा50MP+50MP+2MP
रैम12 GB RAM
स्टोरेज256 GB
बैटरी5000 mAh
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 12

(3) Realme GT Neo 3 5G

Real के इस स्मार्टफोन को 22 मार्च 2022 के दिन लांच कर दिया गया था, इस स्मार्टफोन में 6.70 इंच की टचस्क्रीन डिसप्ले दी गई है, इसके साथ ही फ़ोन में फुल हाई डेफिनेसन प्लस का डिसप्ले देखने को मिल जाता है जिसकी मदद से  हाई क्वालिटी की मूवी देखने का अलग मजा है। इसमें Octacore Mediatek Dimesity 8100 का पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।

इस फ़ोन में C Type चार्जिंग पोर्ट के लिए फ़ास्ट चार्जिंग चार्जर मिल जाता है। फ़ोन के स्मार्ट फीचर में  एंबियंट लाइट सेंसर,फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर जैसे फीचर देखे जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन की शुरुवाती कीमत 24,500 रुपए है, इसके साथ ही फोन के विभिन्न वेरिएंट के लिए कीमतों में बदलाव देखें जा सकते हैं। हमारे द्वारा बताए गए वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपए है।

स्पेसिफिकेसनDetail
स्मार्टफोन का नामRealme GT Neo 3 5G
डिसप्ले7.70 Inches
प्रोसेसरOctacore Mediatek Dimesity 8100
आगे का कैमरा16MP
प्राइमरी कैमरा50MP Triple Camera
रैम12 GB RAM
स्टोरेज256 GB
बैटरी5000 mAh
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 12

(4) Realme GT Neo 3T 80w

Realme GT Neo 3T 80w को भारत में जून 2022 में लांच कर दिया गया था। इस फ़ोन की सबसे ख़ास बात है इसका चार्जर, फोन के साथ मिलने वाले 80w चार्जर की मदद से आप इस फ़ोन को मात्र 12 मिनट में आधे से ज्यादा चार्ज कर सकते हैं। फ़ोन में 6.7 इंच डिसप्ले के साथ 120hz का रिफ्रेश रेट आपकी गेमिंग में काफी बेहतर परफॉरमेंस प्रदान करता है।

इसमें Qualcomm Snapdragon 870 का फ़ास्ट परफॉरमेंस प्रोसेसर देखा जा सकता है। जहां तक ​​कैमरे का सवाल है, Realme GT Neo 3T में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा; एक 8-मेगापिक्सेल, और एक 2-मेगापिक्सेल का कैमरा देखा जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसके साथ 16-मेगापिक्सल सेंसर है। इस फ़ोन की वर्तमान भारतीय कीमत 34,999 रुपए है।

स्पेसिफिकेसनDetail
स्मार्टफोन का नामRealme GT Neo 3T 80w
डिसप्ले6.7 Inches
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 870
आगे का कैमरा16MP
प्राइमरी कैमरा64MP+8MP+2MP
रैम8GB RAM
स्टोरेज256
बैटरी5000 mAh
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 12

(5) Realme 11 Pro+ 5G

Realme 11 Pro+ 5G फ़ोन की लॉन्चिंग भारत में 10 मई 2023 के दिन हुई थी, फ़ोन में 6.70 इंच बड़ी स्क्रीन के साथ फुल हाई डेफिनेसन प्लस डिसप्ले फीचर दिया गया है। फ़ोन के बेस्ट परफॉरमेंस का ध्यान रखते हुए इसमें Octacore MediaTek Dimensity 7050 का प्रोसेसर दिया गया है।

फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास/मैग्नेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। कनेक्टिविटी लिए फ़ोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ v5.20, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी फीचर शामिल हैं। इस फ़ोन की भारतीय वर्तमान कीमत 25,999 रुपए है।

स्पेसिफिकेसनDetail
स्मार्टफोन का नामRealme 11 Pro+ 5G
डिसप्ले6.70 Inches
प्रोसेसरOctacore MediaTek Dimensity 7050
आगे का कैमरा32MP
प्राइमरी कैमरा200MP+ 8MP+ 2MP
रैम8 GB RAM
स्टोरेज256GB
बैटरी5000 mAh
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 13

यह भी पढ़ें 

अंतिम शब्द 

उम्मीद करता हूँ हमारा यह लेख पढ़ कर आप सभी जान गए होंगे की इस समय तक Realme का सबसे महंगा स्मार्टफोन कौन कौन सा हैं और उन स्मार्टफोन के स्पेक्स भी बताया गया है अगर आपको इन स्मार्टफोन के बारे में और कुछ पूछना हो तो निचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है। 

हमारा यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा तो आगे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करें, इसी तरह की तकनीकी जानकारी, मोबाइल ट्रिक्स, ऐप ट्रिक्स, ऐप रिव्यु जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi.com को फॉलो करें। 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now