Kaise Pata Kare Phone Hack Hai Ya Nahi?

Kaise Pata Kare Phone Hack Hai Ya Nahi : आज के समय में मोबाइल लोगों की पहली ऑफिशियली जरुरत बन चुका है। आज लगभग आधे से ज्यादा महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट मोबाइल में ही सेव किए जाते हैं। ऐसे में उन सभी डॉक्यूमेंट की सुरक्षा हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन चुका है, क्योंकि Phone Hack होना आज के समय में आम बात हो चुकी है, लेकिन उससे पहले हमें यह पता होना चाहिए कि Kaise Pata Kare Phone Hack Hai Ya Nahi? इस आर्टिकल के माध्यम से आप उन सभी बातों को जानेंगे, जिससे आपको आसानी से पता लग सकता है कि आपका Phone Hack हो चुका है।

Table of Contents

Phone Hack क्या होता है?

Phone Hack का साधारण अर्थ है, आपका फोन किसी अन्य व्यक्ति के कंट्रोल में होना। इस अवस्था में कोई अन्य व्यक्ति आपके पर्सनल डाटा की इनफार्मेशन निकाल सकता है, और जो आपकी पर्सनल डिटेल निकलता है उस व्यक्ति को Hacker कहा जाता है।

Kaise Pata Kare Phone Hack Hai Ya Nahi

इस तरह के हैकर आपके फोन से Aadhar Card, Pan Card, Real Photo, Signature, और Bank Detail जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां निकाल सकते हैं। इसी के चलते आज के समय में साइबर क्राइम काफी ज्यादा बढ़ चुका है, इस बात का अंदाजा आए दिन होने वाली Cyber Crime Report से लगाया जा सकता है।

एक Phone Hacker आपके पर्सनल डाटा का गलत उपयोग कर सकता है, इसी परेशानी का समाधान निकालते हए, इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण बातों का ज़िक्र किया गया है, जिनकी मदद से अपने फोन को सिक्योर बनाया जा सकता हैं। चलिए आगे हम जानते हैं कि Kaise Pata Kare Phone Hack Hai Ya Nahi ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Kaise Pata Kare Phone Hack Hai Ya Nahi 

किसी भी स्मार्टफोन के हैक (Phone Hack) होने पर, फोन यूजर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन Phone Hack हो चुका है इस बात का अंदाजा पहले ही लगा लिया जाए तो, इस परेशानी का हल निकाला जा सकता है। इसके साथ ही अपने पर्सनल डाटा और फोन डिवाइस को सिक्योर किया जा सकता है।

ऐसे में Kaise Pata Kare Phone Hack Hai Ya Nahi ?  इस बात की जानकारी हर फोन यूजर को होनी चाहिए, ताकि वह पहले से ही, आने वाली दिक्कतों का सामना कर सकें। आर्टिकल के आगे Phone Hack के समय होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया गया है, जोकि आपकी जानकारी के काफी हेल्पफुल हो सकते हैं, इसलिए इन्हें ध्यान से पढ़ें।

फोन का बार बार रीस्टार्ट होना

अगर किसी भी स्मार्टफोन का कंट्रोल किसी फ़ोन हैकर के पास चला जाता है, तो वह अपनी तरफ से हर वह कोशिश कर सकते  हैं जो वह चाहते हैं। इसमें एक दिक्कत हो सकती है आपके फ़ोन का बार बार रीस्टार्ट होना, यह प्रॉब्लम आपके Phone Hack होने का संकेत देता है।

फोन में अलग फॉर्मेट की फाइल का बनना

बहुत से लोग किसी वजह से थर्ड पार्टी एप का उपयोग कर लेते हैं, लेकिन उनको, शायद पता नहीं होगा कि इस तरह की एप से फ़ोन में वायरस आ जाते हैं। और इसी वजह से फ़ोन में कुछ अलग फॉर्मेट की फाइल्स बनने लगती है। जिसकी मदद से हैकर आपका Phone Hack कर सकते हैं।

फोन में Unknown Number का आटोमेटिक डायल होना

कई बार देखा जाता है कि फोन में कुछ दिक्कतों की वजह से फोन आटोमेटिक एक्टिविटी करने लगता है। लेकिन इस तरह की प्रॉब्लम बहुत कम ही देखने को मिलती है, अगर इस तरह की दिक्कत आपके फोन में लम्बे समय से हो रही है, तब आपको चौकन्ना हो जाना चाहिए, क्यूंकि यह संकेत Phone Hack का हो सकते हैं।

फोन में Unknown Apps का इनस्टॉल होना

किसी भी फोन में एप इनस्टॉल करने से पहले, सभी परमिशन मांगी जाती है, जोकि आपकी पर्सनल डिटेल को आपके माध्यम से दूसरी जगह शेयर कर सकती है।

इस अवस्था में अगर कोई अनजान मोबाइल एप आपके फोन में इनस्टॉल ओ जाए, तब वह आपका सारा डाटा लीक कर सकती है, कभी कभी इस तरह की एप फोन की तरफ से इनस्टॉल कर दी जाती है। अगर आपके फोन में भी इस तरह की दिक्कत है, तब यह फोन हैक होने का संकेत हो सकता है।

फोन मौजूद इम्पोर्टेन्ट एप्लीकेशन का सही तरह से काम ना करना

फोन ऐसे अनेकों एप मौजूद होती हैं जोकि आपने लिए काफी महत्पूर्ण होते हैं, लेकिन किसी वजह से इस तरह के एप आपके फ़ोन में ठीक तरह से काम नहीं कर रही हैं, तब इसका एक मतलब यह भी हो सकता है, कि आपकी इस तरह की एप पर कंट्रोल किया जा रहा है, जिसकी वजह से फ़ोन के हैक होने की पूरी संभावनाएं रहती हैं। 

फोन स्क्रीन पर एकदम से अनजान पॉपअप दिखाई देने लगे 

जब आपके पर्सनल नंबर की डिटेल किसी हैकर के पास पहुँच जाती है तब वह आपके नंबर के जरिए किसी तरह के पॉपअप या आइकॉन को भेज सकता है जिसे फ़ोन की स्क्रीन पर साफ़ साफ़ देखा जा सकता है। इस पॉपअप की मदद से हैकर और डिटेल इक्कठा करना चाहते हैं, इस तरह की सिचुएशन में आपको समझ लेना चाहिए कि आपका फ़ोन हैक हो चुका है।

आपके फोन से भेजे ईमेल स्पैम फ़िल्टर से ब्लॉक होने लगे

किसी भी फ़ोन में ईमेल एक नार्मल चीज है जिसके माध्यम से हर तरह की एप या साईट पर लॉगइन किया जा सकता है। लेकिन शायद आपको यह नहीं पता होगा कि एक ईमेल की मदद से कोई भी हैकर आपकी रियल फोटो से लेकर अकाउंट नंबर तक पता लगा सकते हैं।

ऐसे ईमेल पर कंट्रोल करना एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। ईमेल कंट्रोल होने की वजह से मेल करने पर ब्लॉक हो जाता है तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपके ईमेल के साथ आपका फ़ोन भी हैक कर लिया गया है।

फोन कॉल पर बात करते समय वॉइस के साथ अलग साउंड सुनाई  देना

मोबाइल फोन का प्राइमरी काम कॉलिंग होता है। फ़ोन कॉलिंग में किसी तरह की दिक्कत नेटवर्क की प्रॉब्लम से हो सकती है, लेकिन कॉलिंग के समय कुछ अलग तरह के साउंड सुनाई दें, जोकि आपने पहले कभी नहीं सुना हो, तो हो सकता है की आपकी कॉल ट्रैक की जा रही हो, इस तरह की कंडीशन आपके Phone Hack होने का संकेत देती हैं।

आपके फोन का नार्मल से ज्यादा गर्म होना

फोन गर्म होना एक सामान्य दिक्कत है, जिसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे फोन के मदरबोर्ड में दिक्कत, चार्जिंग पोर्ट की दिक्कत, लगतार इन्टरनेट इस्तेमाल करना,  किसी हैवी एप का ज्यादा देरी यूज करना।

लेकिन अपने इन सभी दिक्कतों को चेक कर लिया है, अगर आपको लगता है कि आपके फोन में ऐसी कोई दिक्कत नहीं है तब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका Phone Hack कर लिया गया है। 

फोन की गति में बदलाव या स्पीड कम हो जाना

फोन की स्पीड का पहले के मुकाबले कम होना, सामान्य हो सकता है जिसके कई कारण हैं, मोबाइल एप का बढ़ना, रैम स्टोरेज में कमी, हैवी गेमिंग एप का यूज करना, या फिर कोई दूसरी इंटरनल दिक्कतें। लेकिन इन सभी दिक्कतों को चेक करने के बाद भी फोन बहुत स्लो चल रहा है तो यह सकेंत Phone Hack के हो सकते हैं।

फोन पर बार बार स्पैम मेसेज का आना 

सामान्य तौर पर किसी भी फ़ोन में कंपनी या जहां पर मोबाइल नंबर लिंक हो, उसके मैसेज आते है, लेकिन कई बार देखा गया है कि फ़ोन पर ऐसे मैसेज आने लगते हैं जोकि जानकारी से परे होते हैं। इस तरह के मैसेज का बार बार आना, संकेत देता है कि आपका Phone Hack कर लिया गया है, और यह मैसेज हैकर द्वारा भेजे जा रहें हैं। 

फोन में इन्टरनेट डाटा का तेजी से ख़त्म होना

आजकल टीवी से ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाता है यह तो सभी जानते हैं, और इसके साथ ही फोन में इन्टरनेट ना हो तो, हर स्मार्टफोन केवल कॉल करने का जरिया है । आज के समय में इन्टरनेट का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है, ऐसे में इन्टरनेट डाटा का ख़त्म होना आम बात है, जिसे मोबाइल की कुछ सेटिंग की मदद से डाटा को सेव किया जा सकता है।

लेकिन सभी सेटिंग करने के बाद और इन्टरनेट कम यूज करने के बाद भी आपके फोन में इन्टरनेट डाटा तेजी से खत्म हो रहा है तब आपको समझ लेना चाहिए कि आपके फोन में कुछ अनजान एक्टिविटी चल रही है, जिसकी वजह से डेटा तेजी से ख़त्म हो रहा है, इस कंडीशन में आपका फोन भी हैक हो सकता है।

फोन की बैटरी का जल्दी डिस्चार्ज होना 

फोन का जितना ज्यादा यूज उतनी ज्यादा बैटरी खपत, इसमें कोई दो राय नहीं हैं। फोन में कुछ सेटिंग की मदद से बैटरी लाइफ बढाई जा सकती है। लेकिन इन सभी सेटिंग का उपयोग करने के बाद और मोबाइल कम यूज करने के बाद भी आपके फोन की बैटरी जल्दी ख़त्म हो जाती है,

तो इसका एक मतलब यह हो सकता है कि आपके फोन के बैकग्राउंड में कोई एप्लीकेशन आटोमेटिक रनिंग हैं। ऐसी एप्लीकेशन या एक्टिविटी फोन हैकिंग का संकेत हो सकता है। इस तरह से बैटरी का जल्दी उतरना Phone Hacking की दिक्कत होती है।

Phone Hack होने के सामान्य कारण

अगर आपका Phone Hack होता है तो इसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं।

  • फोन में ब्लूटूथ हमेशा ऑन रखना
  • हॉटस्पॉट को बिना पासवर्ड के ऑन रखना
  • किसी दूसरे के फ़ोन की यूएसबी वायर का उपयोग करना
  • अपनी फोन सिम को दूसरे फ़ोन में लगाना
  • फोन में फालतू एप का यूज करना

Phone Hacking से बचाव के लिए क्या करें? 

आज के समय में मोबाइल सबकी पहली जरुरत है, और इसी जरुरत के साथ आपकी सभी पर्सनल डिटेल जुडी होती है। Phone Hack होने पर इन्ही डिटेल के लीक होने का खतरा बढ़ जाता  है, ऐसे में आपको ध्यान देना चाहिए कि आपका फ़ोन कभी हैक ना हो। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका फ़ोन हैक न हो तो, हमारे द्वारा बताई गई ट्रिक का उपयोग करके, अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं । 

  • सभी यूजलेस एप को अनइंस्टाल  करें।
  • फोन में वायरस होने पर महत्वपूर्ण डाटा को निकालकर पूरा फ़ोन फॉर्मेट करें।
  • किसी भी फोन एप को हैकर से प्रोटेक्ट करने के लिए, उसे हमेशा अपडेट करते रहें।
  • अपने फ़ोन में थर्ड पार्टी एप ज्यादा समय के लिए ना रखें।
  • अपने फ़ोन में सिक्योर पासवर्ड का ही उपयोग करें।
  • उस फोन को खरीदें जोकि आपको एडवांस सिक्यूरिटी प्रदान करता हो।
  • अनजान लिंक पर क्लिक ना करें।
  • अपने मोबाइल फोन को किसी अपरिचित व्यक्ति को ना दें।

Phone Hack Check Code कौन से होते हैं?

अपने फोन के सुरक्षित जोन के बारे में जानना चाहते हैं, तो आज हम आपके साथ कुछ Phone Code शेयर करने वाले हैं जोकि आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाले हैं। कोड के साथ उनका यूज भी बताया गया है, इन्हें आप नीचे टेबल में देख सकते हैं। इनमें से आखिरी कोड  Phone Hack Check Code में आपकी काफी मदद कर सकता है।

CodeCode का उपयोग 
*#0*#यह फोन टच सेंसर, स्पीकर, फंक्शन सम्बंधित प्रॉब्लम को इंडीकेट करता है।
*#06#यह कोड फोन  के IMEI नंबर बताता है।
*#07#इस कोड की मदद से SAR value का पता लगाया जा सकता है (1.6W/KG)
*#67#इस कोड की मदद से Call, Data, FAX, SMS फॉरवर्ड का पता चलता है।
*002#यह कोड Call, Data, FAX, SMS फॉरवर्ड सिस्टम को बंद करने के लिए यूज होता है।

यह भी पढ़ें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल? FAQ

Phone Hack होने से क्या होता है?

इससे आपका पर्सनल डाटा लीक हो सकता है।

Phone Hacking के बारे में जानने के लिए कौनसा कोड यूज करते हैं?

Call, Data, FAX, SMS फॉरवर्ड की जानकारी के लिए आप *#67# कोड का यूज कर सकते हैं।

क्या Hack Phone को ठीक किया जा सकता है?

जी हाँ, सबसे आसान तरीका के लिए, आप अपने पुरे फ़ोन को रिसेट कर सकते हैं, और इसके बाद आर्टिकल फ़ोन के लिए सेफ्टी का यूज कर सकते हैं।

Phone Hack होने से बचाने के लिए सबसे आसान तरीका क्या है?

अपने स्मार्टफ़ोन में स्ट्रोंग पासवर्ड का उपयोग करें।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के अंत तक आपने जाना Kaise Pata Kare Phone Hack Hai Ya Nahi ? इसके साथ ही आपने Phone Hack होने के सभी कारणों को पढ़ा। इस हेल्पफुल आर्टिकल की मदद से आपने कुछ महत्वपूर्ण Phone Hack Code के बारे में जाना, जोकि आपको मोबाइल समन्धित महत्पूर्ण जानकारियां प्रदान कर सकते हैं। अगर आपका Phone Hacking सम्बंधित अन्य सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now