Forsage is Real or Fake in Hindi (जाने सच्चाई)

Forsage is real or fake in hindi : नेटवर्किंग मार्केटिंग की दुनिया में Forsage एक नया कदम है। Forsage पूरी दुनिया में कम समय में इतनी तेजी से बढ़ा है कि भारत जैसे देश में भी इसकी सर्च तेजी से बढ़ी है। Forsage एक ब्लाकचैन पर आधारित प्रोग्राम है, जिसकी शुरुवात वर्ष 2020 में हुए थी।

वर्ष 2020 से अब तक इसमें 20 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। Forsage कंपनी का टर्नओवर अब तक खरबों में पहुँच चूका है। जैसाकि लोग इन्टरनेट पर यह भी सर्च कर रहें हैं कि Forsage is real or fake in hindi? अगर आप भी इस सवाल को लेकर कंफ्यूज है तो आप इस आर्टिकल में Forsage की पूरी डिटेल पढ़ सकते हैं।

Forsage is real or fake in hindi जाने 

Forsage Program के तहत अपने साथ इसके विभिन्न प्लान में लोगो को जोड़ना अनिवार्य है, इसके बिना प्रोग्राम में जुड़े लोगो की किसी प्रकार की इनकम नहीं हो पाती। प्रतिभागी अपने नीचे जितने लोगों को प्लान में जोड़ पाता है उसी आधार पर पूरी कमाई का आकलन किया जा सकता है। लेकिन एक महत्वपूर्ण चेतावनी के मध्यनजर बताना चाहेंगे, ऐसे अनेकों प्रोग्राम के बारे में सुना जाता है, जिसमे लोगों के पैसों को लेकर घोटाला हुआ है।

Forsage Is Real or Fake in Hindi

इसलिए किसी भी Cryptocurrency से जुड़े, इस तरह के प्रोग्राम के बारे में अच्छी तरह शोध कर लेना चाहिए। भले ही कुछ देशों में Cryptocurrency की मान्यता दी गई है और लोग इसकी मदद से अच्छी कमाई कर रहे हों, लेकिन इस इस प्रोग्राम की मदद से लाइफटाइम कमाई नहीं की जा सकती। Forsage is real or fake in hindi इस सवाल का जवाब आर्टिकल में आगे डिटेल से जानेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Forsage kya hai कैसे काम करता है?

Forsage एक ब्लाक चैन बिजनेस है जोकि Blokchain Technology पर आधारित है। इस बिजनेस के माध्यम से Fursage busd Plan प्राप्त किया जा सकता है। Busd एक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी है लेकिन यह पोपुलर बिटकोइन से काफी अलग है।

Busd अमेरिका द्वारा एक्सेप्टेड क्रिप्टोकरेंसी है, इसके साथ ही Busd की कीमत डॉलर के सामान है मतलब इसकी वैल्यू 1 Busd बराबर 1 Dollar जितनी है।  साधारण भाषा में समझा जाए तो Forsage ऑनलाइन मार्केटिंग करके पैसे कमाने का एक जरिया है।

 Forsage की कार्यप्रणाली को इस प्रकार समझ सकते हैं –

  • Forsage से ज्वाइन होने के लिए सबसे पहले इसके प्लान में एक स्लॉट को खरीदना पड़ता है। प्लान के लिए आपको एथेरियम करेंसी का उपयोग करना पड़ता है।
  • जब आप स्लॉट खरीद लेते हैं, तो इसके प्लान के बारे में दूसरों को बताया जा सकता है, आपके द्वारा जुड़े लोगों और आपके नीचे काम करने वाले लोगों के माध्यम से आपकी इनकम हो पाती है।
  • Forsage के साथ मौजूद विभिन्न प्लान में प्रतिभागी के लिए पदों का निर्धारण किया गया है, जिसके अनुसार कार्यप्रणाली को आगे बढाया जाता है।
  • अगर आपके द्वारा इस प्रोग्राम में किसी को ज्वाइन करवाया जाता है तो वह आपसे नीचे होते हैं और उनके द्वारा किसी अन्य व्यति को प्रोग्राम के साथ जोड़ा जाता है तो उनकी कमाई का लाभ आप प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस तरह से आपके नीचे जुड़ने वाले लोगों का कमिसन आपको सीधा प्राप्त हो जाता है।
  • इस प्रोग्राम को नियंत्रित करने वाला कोई केंद्रीय प्राधिकरण नहीं है, इसी वजह Forsage विकेन्द्रिकृत प्राणाली पर चलता है।

Forsage Company Detail 

Company NameForsage
PlatformOnline Earning
TypeDecentralized
Technology-BasedBlockchain
NetworkSmart Chain
DeveloperLado Okhotnikov (MS Devloper)
ReligionRussian
Program TypeX3, X4, XXX,  XGold
CurrencyCryptocurrency
Earning TypeRefrral Program
Total Activate AccountMore Then 20 Lakh
Forsage Turn OverMore Then 1 Billion
Official WebsiteForsage.Io

Forsage रियल है या फेक डिटेल में जाने

अगर भारत में Forsage की बात करें तो, क्या Forsage is real or fake in hindi?. जानकारी के लिए बताना चाहेंगे, यह भारत में अभी तक पूरी तरह से लीगल नहीं है। लेकिन यह बिजनेस विदेशों में पूरी तरह से एक्सेप्टेड है। यही कारण है कि विदेशी कंपनियां इसके साथ लीगल रूप से काम कर रहीं हैं। अगर आप Forsage की Term & Policy के तहत काम करते हैं तब आपको इससे कोई नुकसान नहीं पहुचेंगा, ऐसा Forsage.Io की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है।

Forsage Program पूरी तरह से इन्वेस्टमेंट पर निर्भर है। इसमें लोगों द्वारा पैसे इन्वेस्ट किए जाते हैं, और  लोगों के पैसों का Money Circulation होता है। Forsage के पास कोई भी लीगल प्रोजेक्ट नहीं है, वह सिर्फ Cryptocurrency & MLM प्लान के जरिए मनी का सर्कुलेशन कर रही है, इसी कारण बिजनेस को भारत में पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जा सकता है।

इस तरह से Forsage बिजनेस पर भरोसा करना, जोखिम भरा हो सकता है। अगर आप भारत में मौजूद नेटवर्क मार्केटिंग की गाइडलाइन को ध्यान से पढ़े तो, आपको इस बिजनेस की स्तिथि के बारे में अच्छी तरह से स्पष्टीकरण हो पाएगा।

Forsage se paise kaise kamaye?

अन्य देशों की माने तो Forsage की मदद से लोगों को इसके प्लान में जोड़कर लाखों रुपए तक कमाए जा सकते हैं। इसके साथ ही लोगो को प्लान में बिना जोड़े भी कमाई संभव है, यहाँ पर Forsage से कमाई के विभिन्न तरीकों का विवरण दिया गया है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं। 

Joining Forsage Program

सबसे आसान तरीका आप Forsage प्रोग्राम से जुड़कर पैसे कमा सकते हैं, इस प्रोग्राम में जुड़ने के बाद आपको अन्य सदस्यों को जोड़ना पड़ता है जिससे आपकी कमिसन में बढ़ोतरी हो पाती है। प्रोग्राम में जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको Cryptocurrency Vollet एक्टिव करना होता है। इसके बाद आपको एथेरियम क्रिप्टोकरेंसी या BUSD क्रिप्टोकरेंसी को खरीदना पड़ता है।

इसी राशि की मदद से आप Forsage के विभिन्न प्लान को ले पाएंगे। इसके बाद आपको आपको Forsage की वेबसाइट पर जाकर, खुद का रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। इसके बाद वेबसाइट पर लॉगइन होकर अपने वोलेट को वेबसाइट से कनेक्ट करना पड़ता है। जब आप अपने वोलेट को वेबसाइट से कनेक्ट कर लेते है तब आप वोलेट में खरीदी गई राशि की मदद से Forsage का कोई भी प्लान सम्बंधित स्लॉट खरीद सकते हैं, और इसके बाद आप अपने नीचे अनलिमिटेड लोगों को जोड़कर अपना कमिसन बना सकते हैं। 

Forsage Automatic Reinvestment 

इस प्रक्रिया के माध्यम से प्लान द्वारा कमाई गई रकम को Forsage में ही इन्वेस्ट कर दिया जाता है जिसकी मदद से डबल कमाई की जा सकती है। लेकिन इस प्रकार की कमाई में सीमित इनकम हो पाती है जबकि एक चैनब्लॉक प्रक्रिया में आप जितना ज्यादा लोगो को जोड़ पाते हैं आपकी कमाई उतनी ज्यादा बढती जाती है।

Joining Forsage Team

इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रोग्राम में जुड़े लोग अपनी एक टीम बनाते हैं, और इस टीम की मदद से लोग कमिसन कमाने में एकदूसरे की मदद करते हैं। टीम के लोग अन्य सदस्य से स्लिपओवर से लाभ प्राप्त किया जाता हैं।

Forsage Passive Participation

इस प्रक्रिया में प्रतिभागी निष्क्रिय रूप से प्रोग्राम का हिस्सा बन सकता है। लेकिन इस तरह से जोइनिंग में एक सीमित कमाई की जा सकती है। इसमें अपने द्वारा जोड़े गए लोगो द्वारा ही कमाई कर पाएंगे और आपके नीचे  लोगो द्वारा जोड़े अन्य लोगो का कमिसन आपको नहीं मिल पाएगा। 

Forsage plan Details 

Forsage मुख्य रूप से एथेरियम ब्लाकचैन से जुड़ा हुआ है। इसमें शामिल प्रतिभागी रेफरल मार्केटिंग के माध्यम से Crytptocurrency प्राप्त करते हैं। इसके लिए Forsage Plan को समझाना बेहद जरुरी है।

Forsage Plan का विवरण इस प्रकार है –

  • मुख्य रूप से Forsage के दो प्लान हैं, जिसमें Forsage X3 और Forsage X4 शामिल हैं। दोनों प्लान एक जैसे ही हैं लेकिन दोनों के लिए प्रोसेस थोडा अलग है।
  • Forsage X3 प्लान के अंतर्गत प्रतिभागी के पास भरने के लिए 3 स्लॉट उपलब्ध होते हैं। तीन लोगों को प्रोग्राम से जोड़ने के बाद प्रतिभागी उन्ही लोगों से कमिसन कमाते हैं।
  • Forsage X4 में प्रतिभागी के नीचे दो स्लॉट उपलब्ध होते हैं और उन दोनों पदों के निचे प्रतिभागियों के लिए दो अन्य स्लॉट उपलब्ध होते हैं। प्रथम प्रतिभागी द्वारा प्रोग्राम में जोड़े गए प्रतिभागी और उनके नीचे जोड़े गए सदस्य के माध्यम से कमाई की जाती है, इस बीच कमिसन का भुगतान एथेरियम करेंसी द्वारा होता है।
  • Forsage XXX एक अन्य प्लान है जिसकी मदद से अपने साथ प्रोग्राम में 14 लोग जोड़ने पर प्रतिभागी की कमिसन 5.8 गुना बढ़ जाती है।
  • एक अन्य प्लान के तहत 1 स्लॉट नेटवर्क में 30 लोगों को जोड़ने पर कमिसन की रकम 10 तक बढाई जा सकती है इस प्लान को XGold के नाम से जाना जाता है।
  • Forsage के सभी Plan के तहत लोगो को जोड़ने की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है, इसलिए सभी प्रतिभागी अनलिमिटेड लोगों को इस प्लान के साथ जोड़ सकते हैं।
प्लाननिवश राशीलोगों की जरुरतप्रॉफिटस्लॉट
X3Rs 38032 गुना 12
X4Rs 38063 गुना12
XXXRs 610145.8 गुना12
XGoldRs 7603010.2 गुना 15

इस तरह से आप Forsage Plan की मदद से अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग  की लाइन में नए है तब आपको पहले Cryptocurrency को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए ताकि आपको प्लान खरीदने में आगे कोई दिक्कतें ना हो।

यह भी पढ़े 

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हु अब आप सभी जान गए होंगे की Forsage रियल है या फेक, Forsage से पैसे कैसे कमा सकते है और यह लेख पढ़ कर अब आप अच्छे से जान गए होंगे की Forsage में इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।

अगर आपको Forsage से सम्बंधित अभी भी कोई सवाल पूछना चाहते है तो निचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है इसी तरह की और भी जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi.com को फॉलो करें, हमारा लेख अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now