हेलो दोस्तो, आज मै आपको 5 सबसे अच्छा 5G गेमिंग स्मार्टफ़ोन 20,000 के अंदर 2022 में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में पूरे संच्छेप में बताऊंगा जो प्ले स्टोर में उपलब्ध सभी गेम को आसानी से चला पाएंगे, और इन सभी फोन्स में 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध होने के कारण 5G के स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल तो कर ही पाएंगे,
साथ में सभी ऑनलाइन और मल्टीप्लेयर गेम जैसे Battlegrounds मोबाईल इंडिया, COD, FREE FIRE, और APEX LEGENDS जैसे कई गेम्स को बिना पिंग हाई के स्मूथ तरीके से खेल सकेंगे तो चलिए जानते है 5 Best 5G Gaming Phone For Battleground Mobile India Under 20,000 INR Hindi।
विषय - सूचि
5 Best 5G Gaming Phone For Battleground Mobile India Under 20,000 INR
Realme 8 5G
हालही में कुछ दिनों पहले ही REALME ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को भारत के सबसे सस्ते 5G फोन के तौर पर लॉन्च किया था जिसकी कीमत 4GB/128GB वाले वेरिएंट की 14,999 रुपए हुआ करती थी लेकिन बाद में कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 500 रुपए कम कर दी जिसके कारण Realme 8 5G स्मार्टफोन और भी सस्ते कीमत 14,499 रुपए में मिला करता है,
बात करे Realme 8 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर की तो यह फ़ोन दो कलर में देखने को मिलता है Supersonic Black और Supersonic Blue , Realme के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच Full HD+ के डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट होने के वजह से गेमिंग और नार्मल मल्टीटास्किंग भी बड़ी स्मूथ कर पाएंगे,
इस फ़ोन में पीछे की तरफ तीन कैमरा मिलते है 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP, 2MP के मोनोक्रोम पोर्ट्रेट ओर माइक्रो लेंस जिनसे काफी अच्छे फोटो खींच सकते है साथ ही सामने के तरफ जिसे सेल्फी कैमरा भी कहा जाता है 16MP की मिल जाती है जो वीडियो कॉल वगेरा में काफी अच्छा परफॉर्म करता है,
Realme के इस फ़ोन को पावर देने के लिए MediaTek के तरफ से आने वाले 5G प्रोसेसर MediaTek Dimensity 700 का इस्तेमाल किया गया है जिसमे 8 कोर होते है 2 कोर Cortex -A76 और 6 कोर Cortex A-55, और यह 7-नैनोमीटर की टेक्नोलॉजी में बना है जो की 15,000 के अंदर काफी अच्छा प्रोसेसर है और गेमिंग के लिए इसमें Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है जो इस फ़ोन को 5 Best 5G Gaming Phone For Battleground Mobile India Under 15,000 में सबसे सस्ता बनाता है,
सबसे मुख्य फीचर इसकी बैटरी कि बात करे तो Realme 8 5G में 5,000mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिलती है और इस बैटरी को चार्ज करने लिए 18W का Quick Changer बॉक्स में ही दिया गया है जो लगभग इस 5,000mAh की बैटरी को 2 घंटे में फुल चार्ज कर देता है और यह 5,000mAh की बैटरी आराम से ढेड़ से 2 दिन का बैकअप दे देगी बशर्ते इस फ़ोन को हैवी इस्तेमाल ना किया जाये तो,
फ़िलहाल यह फ़ोन एंड्राइड 11 के साथ आता है जो की बेस्ड है Realme UI 2.0 पर और हमें इसके तीन वेरिएंट देखने को मिलते है 6GB/128GB, 4GB/128GB और हालही में लांच किये गए 4GB/64GB, यह सभी वेरिएंट के रैम LPDDR4X और स्टोरेज UFS 2.1 टाइप के होते है जो की मल्टीटास्किंग के लिए काफी अच्छे है,
Processor | MediaTek Dimensity 700 5G |
Display | 6.5″ FHD+ |
Rear Camera | (48+2+2)MP |
Front Camera | (16)MP |
Refresh Rate | 90Hz |
Battery | 5,000mAh |
Charging | 18W |
Ram/Rom | 4/64GB | 4/128GB | 8/128GB |
Price | 13,999INR | 14,499INR | 16,999INR |
Realme Narzo 30 Pro 5G
इन सभी पांचो जबरदस्त 5G गेमिंग स्मार्टफ़ोन 20,000 के अंदर REALME कंपनी ने अपना कब्ज़ा बनाया हुआ है क्योंकि इन सभी 5G स्मार्टफोन में Realme कंपनी के ही तीन स्मार्टफोन है और आने वाले समय पर और भी सस्ते कीमतों में 5G स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में है,
Realme Narzo 30 Pro 5G के मैन हाईलाइट स्पेक्स की बात करे तो कंपनी द्वारा इसमें MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है जो की Dimensity 700 से ओवर आल बराबर है इसमें भी हमें 8 कोर देखने को मिलते है 2 कोर Cortex -A76 और 6 कोर Cortex A-55, और यह 7-नैनोमीटर की टेक्नोलॉजी में बना है,
इसमें GPU परफॉरमेंस की बात करे तो Mali-G57 MC2 ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग पावर दिया गया है जिसके कारण गेम को HD क्वालिटी में आराम से खेल सकेंगे यह भी 2 कलर वेरिएंट में आता है Sword Black और Blade Silver,
Narzo 30 Pro 5G में भी पीछे के तरफ तीन कैमरा मिलते है 48 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस जिसकी मदद दे माइक्रो फोटो भी क्लिक कर सकेंगे और बेहतर वीडियो कालिंग के लिए सामने कि तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है,
मोबाइल की डिस्प्ले 6.5 इंच का Full HD+ होने के साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है जो की Realme 8 5G से और भी ज्यादा स्मूथ है अगर बैटरी की बात करे इस फ़ोन को जान देने के लिए 5,000mAh का बैटरी भी मिल जाता है जिसे फ़ास्ट चार्ज करने के लिए बॉक्स में ही 30W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिलता है जिसे डार्ट चार्जर भी कहा जाता है,
बात करे Realme Narzo 30 Pro 5G के सॉफ्टवेयर की तो इसमें हमें एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड कंपनी का खुद Realme UI मिलता है लेकिन आने वाले समय पर एंड्राइड 11 का भी अपडेट आ जायेगा,
यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है 6GB/64GB जिसकी कीमत 15,499 रुपए और 8GB/128GB की कीमत 19,999 रुपए है Realme Narzo 30 Pro 5G स्मार्टफोन को इ-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और Realme के ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है।
Processor | MediaTek Dimensity 800u 5G |
Display | 6.5″ FHD+ |
Rear Camera | (48+8+2)MP |
Front Camera | (16)MP |
Refresh Rate | 1200Hz |
Battery | 5,000mAh |
Charging | 30W |
Ram/Rom | 6/64GB | 8/128GB |
Price | 15,499INR | 19,999INR |
Samsung Galaxy M42 5G
सैमसंग का यह पहला ऐसा मोबाइल है जो बजट में 5G कनेक्टिविटी के साथ पॉवरफुल प्रोसेसर भी ऑफर करता है M42 5G स्मार्टफोन दो कलर में आता है Prism Dot Black और Prism Dot Gray,
इसमें 6.6 इंच की बड़ी HD+ एमोलेड की डिस्प्ले देखने को मिलता है डिस्प्ले साइज बड़ी तो है लेकिन ना FHD+ देखने को मिलता है ना ही हाई रिफ्रेश रेट नार्मल 60Hz के साथ आता है जो की थोड़ी कमी सी लगती है,
और इसके रियर साइड में चार कैमरा देखने को मिलता है 48 मेगापिक्सेल का मैन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड , 5 मेगापिक्सल का माइक्रो और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा साथ ही अच्छी सेल्फी लेने के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है ओवरआल Samsung Galaxy M42 5G को एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन भी कह सकते है,
Galaxy M42 में Higher रिफ्रेश रेट और Higher रेसोलेशन की कमी होने के बावजूद भी यह स्मार्टफोन एक दमदार प्रोसेसर ऑफर करता है जो Qualcomm के तरफ से आने वाला Snapdragon 750G Soc है, इसमें भी 8 कोर देखने को मिलता है और Adreno 619 GPU जो आपको पॉवरफुल गेम असनी से रन करके देगा,
बात करे फ़ोन के जान यानि की बैटरी की तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गयी है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 15W का फ़ास्ट चार्जिंग,
फ़ोन के एक्स्ट्रा फीचर की बात करे तो एंड्राइड 11 बेस्ड सैमसंग का OneUI 3.1 सॉफ्टवेयर मिल जाता है और यह सैमसंग का 5G फ़ोन होने के कारण Knox Security और सैमसंग पे जैसे फीचर भी मिल जाते है बात करे इसके कीमत की तो यह स्मार्टफोन अभी तक का Snapdragon 750G Soc प्रोसेसर के साथ भारत में लांच होने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है,
M42 5G दो वेरिएंट में देखने को मिलते है 6GB/128GB की कीमत 22,999 और 8GB/128GB की कीमत 23,999 रुपए, इस latest 5g mobiles under 20,000 को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न से सेल ऑफर के दौरान केवल 20,000 में ही खरीद सकते है।
Processor | Snapdragon 750G 5G |
Display | 6.6″ FHD+ |
Rear Camera | (48+8+5+5)MP |
Front Camera | (20)MP |
Refresh Rate | 60Hz |
Battery | 5,000mAh |
Charging | 15W |
Ram/Rom | 6/128GB | 8/128GB |
Price | 22,999INR | 23,999INR |
Realme X7 5G
Realme का यह तीसरा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन 20,000 रुपए के अंदर आता है जिसके दो कलर वेरिएंट है पहला Nebula और दूसरा Space Silver, Realme के इस स्मार्टफोन में 6.43 inch का डिस्प्ले दिया गया है जो Full HD+ होने के साथ साथ एमोलेड भी है,
रही बात इसके कैमरा की तो इसमें अभी तक के सभी 5g best mobile under 20,000 में सबसे Higher 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस देखने को मिलता है साथ ही दो और कैमरा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के मिल जाते है जिनसे रात में भी अच्छे फोटोज खींच सकते है, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16 मेगापिक्सेल के फ्रंट कैमरा भी मौजूद है
इस मोबाइल को पावर देने के लिए MediaTek का पॉवरफुल 5G प्रोसेसर MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर मिल जाता है जो की रोजाना यूज़ और गेमिंग, मल्टीटास्किंग के लिए बहुत अच्छा है,
बात करे इसके बैटरी की तो इसमें हमें 4,310mAh का बैटरी मिल जाता है जिसे चार्ज करने के लिए बॉक्स में ही 50W का चार्जर दिया गया है जो की 20,000 के अंदर आने वाला 5G मोबाइल में सबसे तेज फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन है और यह सिर्फ 45 मिनट में ही 4,310mAh की बैटरी को फुल चार्ज कर देता है,
Realme X7 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 10 बेस्ड Realme UI के साथ आता है इसके सिर्फ दो ही वेरिएंट है 6GB/128GB और 8GB/128GB जिसकी कीमत 17,999 रुपए और 19,999 है हलाकि यह स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कीमत २२,000 रुपए थी।
यह भी पढ़े
Processor | MediaTek Dimensity 800U 5G |
Display | 6.43″ FHD+ |
Rear Camera | (64+8+2)MP |
Front Camera | (16)MP |
Refresh Rate | 60Hz |
Battery | 4,310mAh |
Charging | 50W |
Ram/Rom | 6/128GB | 8/128GB |
Price | 17,999INR | 19,999INR |
नोट – समय के साथ इनकी कीमत कम या ज्यादा हो सकती है।
OPPO A53s 5G
OPPO कंपनी के तरफ से अभी तक सिर्फ दो 5G फ़ोन भारत में लांच किये गए है OPPO A53s 5G और OPPO A74 5G जिनमे से OPPO A53s भी भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Under 20,000 है जिसकी कीमत 6GB/128GB वाले वेरिएंट की 14,990 रुपए और 8GB/128GB वाले वेरिएंट की 16,990 रुपए है,
इस फ़ोन के पीछे की तरफ तीन कैमरा दिए गए है पहला प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सेल का और 2 मेगापिक्सेल, 2 मेगापिक्सल के माइक्रो और डेप्थ कैमरा सेंसर, सामने सेल्फी 8 मेगापिक्सेल दिया गया है,
OPPO A53s 5G में 6.52 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले और नार्मल 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, इसके पावर की बात करे तो OPPO A53s 5G में Mediatek का Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है जो की गेमिंग 5G स्मार्टफोन के लिए काफी अच्छा है,
फ़ोन में जान डालने के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी लगी हुए है और साथ में नार्मल 10W चार्जर दिया गया है यह फ़ोन एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 स्किन के साथ आता है।
Processor | MediaTek Dimensity 700 5G |
Display | 6.52″ FHD+ |
Rear Camera | (13+2+2)MP |
Front Camera | (8)MP |
Refresh Rate | 60Hz |
Battery | 4,310mAh |
Charging | 10W |
Ram/Rom | 6/128GB | 8/128GB |
Price | 14,999INR | 16,990INR |
OPPO A74 5G
यह स्मार्टफोन 5 Best 5G Gaming Phone For Battlegrounds Mobile India Under 20,000 INR Hindi का बोनस स्मार्टफोन है इस फ़ोन को पॉवरफुल गेमिंग के लिए ना ही चुने तो अच्छा रहेगा क्योकि इस स्मार्टफोन में हमें स्नैपड्रगन 480 5G प्रोसेसर मिलता है,
और इस प्रोसेसर में हलके फुल्के गेम या हैवी गेम जैसे Battlegrounds मोबाईल इंडिया, COD, FREE FIRE और APEX LEGENDS सबसे Low सेटिंग में खेल पाएंगे, बात करे इसके डिस्प्ले की तो 6.49 इंच FHD+ एलसीडी डिस्प्ले मिलती है साथ ही 90Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है,
ओप्पो के इस फ़ोन में तीन रियर कैमरा मिलते है 48 मेगापिक्सेल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के साथ ही सेल्फी फोटो क्लिक करने के लिए सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है,
5,000 की बैटरी होने के साथ 18W का फ़ास्ट चर्जिंग भी सपोर्ट करता है इस स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 है और Oppo का यह फ़ोन एक ही वेरिएंट 6GB/128GB में आते है जिसकी कीमत 17,990 रुपए है जिसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न से खरीद सकते है।
Processor | MediaTek Dimensity 700 5G |
Display | 6.5″ FHD+ LCD |
Rear Camera | (48+2+2)MP |
Front Camera | (8)MP |
Refresh Rate | 90Hz |
Battery | 5,000mAh |
Charging | 18W |
Ram/Rom | 4/64GB |
Price | 13,999INR |
POCO M3 Pro 5G और Redmi Note 10T 5G
POCO और Redmi का यह स्मार्टफोन हालही में लांच किया गया है यह स्मार्टफोन भी 5G कनेक्टिवि के साथ सबसे सस्ता 5G फ़ोन में आता है इसकी कीमत सिर्फ 13999 रूपए है और Redmi Note 10T की कीमत भी 13999 रूपए ही है। और दोनों के स्पेसिफिकेशन भी बिलकुल एक जैसे है निचे देखे स्पेक्स,
Processor | MediaTek Dimensity 700 5G |
Display | 6.5″ FHD+ |
Rear Camera | (48+2+2)MP |
Front Camera | (8)MP |
Refresh Rate | 90Hz |
Battery | 5,000mAh |
Charging | 18W |
Ram/Rom | 4/64GB |
Price | 13,999INR |
निष्कर्ष
उम्मीद करता हु मेरे द्वारा बताये गए 5 Best 5G Gaming Phone For Battlegrounds Mobile India Under 20,000 INR Hindi पढ़ कर अब आप बड़ी आसानी से सुनिश्चित कर सकेंगे की 20000 रुपए के अंदर गेमिंग के लिए अच्छा 5G फ़ोन कोन सा ले,
अगर अभी भी आपके मन में 5G मोबाइल से सम्बंधित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके पूछे जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जायेगा, इसी तरह की जानकारी, टिप्स ट्रिक जानने ले लिए हमारे सोशल हैंडल और ब्लॉग infotechindi.com को फॉलो करे आपका धन्यवाद।