GB WhatsApp Update Kaise Kare?

GB whatsapp update kaise kare? आजकल WhatsApp का इस्तेमाल तो लगभग सभी लोग करते हैं। लेकिन इसके साथ ही GB WhatsApp का इस्तेमाल आजकल बहुत ही ज्यादा हो रहा है। GB WhatsApp को update कैसे करते हैं तथा उसके साथ ही GB WhatsApp को update करने से लेकर कई समस्याएं आपको आती रहती है। क्योंकी अधिक लोगो को GB WhatsApp के update के बारे में पता ही नहीं चलता है। जिसकी वजह से वह पुरानी GB WhatsApp Application को ही इस्तेमाल करते रहते हैं। और उनका GB WhatsApp धीमा चलने लगता हैं।

मैं आपको बताऊंगा कि, कैसे आप आसानी से GB WhatsApp के Latest Version को update कर सकते हैं। इसके साथ ही GB WhatsApp के सभी Features व GB WhatsApp के कौन –कौन से काम है। आइए जानते हैं, की GB WhatsApp App 2024 का Latest Version कैसे update करते हैं।

GB WhatsApp क्या है?

अगर आप GB WhatsApp को update कैसे करें? तो आपको GB WhatsApp के बारे में जरूर पता होगा। लेकिन फिर भी आपको को बता दें, की GB WhatsApp एक Modified APK हैं। जोकि WhatsApp का ही Modified version है। इसमें WhatsApp से बडकर कई अनोखे, खास व उपयोगी feature हैं।

GB whatsapp update kaise kare

Latest GB WhatsApp App 2024 में आपको गोपनीयता, एंटी बैन, फ्लाइट मोड, hide last seen बेहतर अनुभव के साथ–साथ कई features मिलेंगे। GB WhatsApp बिल्कुल WhatsApp की तरह ही है और इसमें WhatsApp का Login फोन नंबर से ही Login करना होता है। लेकिन GB WhatsApp के अनोखे features इसे बेहद ही उपयोगी बना देते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

GB WhatsApp का new version आप कहीं से भी Download और update कर सकते हैं। लेकिन GB WhatsApp new Version APK Play Store पर उपलब्ध नहीं है। इसके इतने ज्यादा अजीबो-गरीब होने का कारण है, इसके Features बेहद ज्यादा उपयोगी है। हालांकि WhatsApp में भी आपको Features मिलते हैं। लेकिन फिर भी वे GB WhatsApp को टक्कर नहीं दे सकते हैं।

GB WhatsApp Update कैसे करें?

अगर आपके पास Old GB WhatsApp है तो आप उसे कैसे New Version में Update कर सकते हैं। लेकिन आपको GB WhatsApp को update करते वक्त ध्यान रखना होगा, कि आपका Phone GB WhatsApp के new version को सपोर्ट करता हो। आपके पास Android Version 5.0+ होना जरूरी है। इसके साथ ही आपका Operating System 10 तो होना ही चाहिए। अब आप नीचे दिए गए तरीकों से GB WhatsApp को update कर सकते है।

1. सेटिंग्स से update जांचें

GB WhatsApp को update करने का सबसे अच्छा व आसान तरीका है, की आप अपनी Old GB WhatsApp की Setting में जाए। वहां पर आपको update का एक अलग Section मिलेगा। जब आप वहां पर क्लिक करोगे तो आपको new update के बारे में update कर दिया जाएगा।

जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें

2. GB WhatsApp Website Update

ऐसे में आपको GB Website पर जाकर इसे update कर लेना है। इसके website पर जाने के बाद आपको GB WhatsApp Latest Version को download करने का विकल्प प्राप्त होगा, जिसपर आपको Click करने की आवश्यकता होगी। ऐसा करते ही आप काफी आसानी से GB WhatsApp को update कर सकते हैं।

3. GB WhatsApp Update Notification

GB WhatsApp को update करने का है, कि आप Notification पर ध्यान दें। GB WhatsApp समय–समय पर आपको Notification भेजता रहता है। जब भी कोई नया Update आता है, तो वह आपको नए Version को लेकर आपको notification आयेगी। जब आप इस notification पर click करोगे, तब आप वहां से एक नए Page पर Redirect हो जाओगे। इस download Page से आप आसानी से अपने GBWhatsApp के new version को Update कर पाओगे।

4. GB WhatsApp New Version 2023-24

GB WhatsApp 9.80

GB WhatsApp 9.85

GB WhatsApp 9.90

GB WhatsApp 9.95

GB WhatsApp अपडेट कैसे करें 2024?

आप कैसे GB WhatsApp को update कर सकते हो, नीचे दिए गए step को follow करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें आपके पास जो पहला GB WhatsApp था, उसे delete करने की जरूरत नहीं है, नहीं तो आपका data भी डिलीट हो सकता है।

Step 1: सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र पर सर्च करें GB WhatsApp Latest APK अब जो भी पहला वेबसाइट आएगा उस पर क्लिक करें और New Version को download करें।

आप चाहे तो दूसरा किसी भी website से GB WhatsApp के latest version Apk file को download कर सकते हैं।

Step 2: GB WhatsApp का साइज कुछ 78 mb का है, पूरा download होने दे।

Step 3: कुछ देर बाद यह GB WhatsApp Apk File download हो जाएगी।

Step 4: जैसे आप दूसरे किसी भी website से apk file को download करके install करते हैं, आपको इस apk file को भी ऐसे ही install करना है।

इस GB WhatsApp apk file को आप जब install करने की कोशिश करेंगे, तब आपको install की जाएगा पर Update की option देखेगी, आपको वहां पर click कर देना है।

Step 5: GB WhatsApp update पूरा होने के बाद जब आप GB WhatsApp app को ओपन करेंगे, तब आप देखेंगे कि आपका GB WhatsApp update हो गया है।

GB WhatsApp ke Features

●     इस GB WhatsApp के अंदर ही आपको किसी का भी status download करने की option मिल जाती है।

●     GB WhatsApp के अंदर अगर आप किसी को last seen नहीं दिखाना चाहते हो, तो आपको last seen Hide करने का भी option मिल जाता है।

●     GB WhatsApp group बनाने के समय group के नाम पर 35 characters Add कर सकते हो।

●     इससे आप किसी को Apk file भी भेज सकते हो।

●     GB WhatsApp में आप किसी को 80-90 से भी ज्यादा photos भेज सकते हो।

●     इसमें आपको application का icon भी चेंज करने का option मिल जाता है।

●     इसमें आप 50 mb तक का video clip भेज सकते हो।

●     इस GB WhatsApp की मदद से आप किसी individual का lock कर सकते हो।

●     इसमे आप अपने status को 30 सेकंड से ज्यादा लगा सकते हो।

इसके अलावा भी GB WhatsApp पर आपको बहुत सारे अच्छे अच्छे features मिल जाते हैं।

क्या GB WhatsApp Safe है?

GB WhatsApp एक third party एप्लिकेशन है, इसका उपयोग करने से पहले ध्यान देना जरूरी है। यह एक unauthorized एप्लिकेशन होता है, जिसे WhatsApp कंपनी द्वारा स्वीकार नहीं किया जाता है। इसलिए, इसके सुरक्षित होने की कोई गारंटी नहीं है। जब आप GB WhatsApp install  करते हैं, तो इस app को आपके फोन में install किए गए अन्य app और सिस्टम के साथ भी कनेक्ट किया जाता है। इसका उपयोग करने से पहले जोखिम को जानना जरूरी है। आपके तकनीक में सुरक्षा सॉफ्टवेयर भी शामिल हो सकते हैं जो आपको अपने फोन और डेटा की सुरक्षा में मदद कर सकते हैं।

GB WhatsApp के इस्तेमाल के फायदे

●     GB WhatsApp के साथ आप दूसरे WhatsApp का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

●     आप दूसरों के status को इसमें copy और paste कर सकते हैं जो WhatsApp में नहीं कर सकते।

●     यह मल्टीपल लैंग्वेज को सपोर्ट करता है, यानी आप अपनी मनपसंद भाषा चुन सकते हैं

●     इसे आप टिक स्टाइल को भी डिजाइन दे सकते हैं।

●     इसमें आपको मल्टीपल लैंग्वेज ट्रांसलेशन की सुविधा भी है।

●     इसमें आप अपनी इच्छानुसार Custom Themes का चयन कर सकते हैं।

●     GB WhatsApp के लास्ट सीन को Hide कर सकते हैं।

●     GB WhatsApp के लास्ट सीन को फ्रीज भी कर सकते हैं।

●     GB WhatsApp आपको 24 घंटे ऑनलाइन दिखा सकता है।

●     Notification और लॉन्चर आइकन को बदला जा सकता है।

●     GB WhatsApp पर आने वाली किसी भी कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं।

●     किसी के संदेश को पढ़ने के बाद दूसरे टिक को छुपाया जा सकता है।

●     सामान्य WhatsApp की आवश्यकतानुसार आप इसे एक बार में 10 से अधिक फोटो सेलेक्ट करके भेज सकते हैं।

●     GB WhatsApp से आप सामान्य WhatsApp की तुलना में अधिक mb के video भेज सकते हैं।

●     GB WhatsApp group के नाम को और अधिक पढ़ें।

●     GB WhatsApp लॉक फीचर दिया गया है।

●     GB WhatsApp कस्टम फॉन्ट और एंटी रिवोक फीचर दिया गया है।

●     GB WhatsApp मै अपने दोस्तों के साथ चैटिंग पर पासवर्ड लगा सकते हैं।

यह भी पढ़े

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

GB WhatsApp को update करने के क्या फायदे हैं?

GB WhatsApp को update करने से पहले आप एक कदम आगे बढ़ें। इससे आप GB WhatsApp के द्वारा दिए गए नए फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं। वहीं सिक्योरिटी के अकाउंट से भी GB WhatsApp update करना बेहद जरूरी है।

GB WhatsApp को कैसे update करें?

GB WhatsApp पर आप आसानी से notification, स्टोरेज website और किसी अन्य third party से download और update कर सकते हैं।

GB WhatsApp कितना अच्छा है?

ऐसे तो GB WhatsApp features  देने के मामले में बहुत ही अच्छा है, लेकिन अगर बात की जाए सिक्योरिटी की तो इसमें आपको कोई भी safety की guarantee नहीं मिलते हैं।

GB WhatsApp update क्यों नहीं हो रहा है?

अगर आपके फोन में GB WhatsApp update नहीं हो रही है, तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ सकते हैं। यहां पर आपकी problem का solution जरूर मिल जाएगा।

GB WhatsApp भारत में कब लॉन्च हुआ?

GB WhatsApp भारत में 2014 को लॉन्च हुआ था।

निष्कर्ष

हमने आपको बताया, कि GB whatsapp update kaise kare? इसके साथ ही यह भी बताया कि आप कैसे अपने GB WhatsApp को किन-किन से तरीको से update कर सकते हैं। इस लेख में GB WhatsApp update 2024 से संबंधित सभी जानकारी को कवर करने की कोशिश की गई है।

अगर आपको अभी भी GB WhatsApp अपडेट करने में कोई दिक्कत आता है तो निचे कमेंट सेक्शन में अपने सवाल पूछ सकते है जल्द से जल्द आपके सवालो का जवाब दिया जायेगा, यह लेख अंत तक पढ़ने के लिए आपका धंन्यवाद। 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now