Bina atm ke paise kaise nikale – नमस्कार दोस्तो जैसा की एप सभी जानते ही है पहले के समय बैंक से पैसे निकालने के लिए ग्राहक को बैंक में लंबा लाइन लगाना पड़ता था और चेक और पासबुक के मदद से ही पैसे निकाल सकते थे।
लेकिन यह दुनिया धीरे धीरे डिजिटल की ओर बढ रही है जिस कारण अब बैंक Account धारक बिना बैंक ब्रांच में गए एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकता है इतना ही नहीं हमारे बैंक्स इतने डिजिटल हो गए है कि अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी पैसे निकाल सकते है।
अगर आप गलती से घर पे भूल जाते है एटीएम कार्ड या घूम जाते है चोरी हो जाते है या इस डर से एटीएम कार्ड अपने पास नहीं रखते को कहीं घूम ना जाए तो आपके लिए यह सुविधा बहुत काम आने वाली है।
तो चलिए जानते है Bina atm ke paise kaise nikale सारा प्रोसेस क्या है और किन किन बैंको के एटीएम से bina atm card paise kaise nikal सकते है कितना चार्ज लगता है और कितने पैसे निकाल सकते है।
विषय - सूचि
Bina atm ke paise kaise nikale
एटीएम मशीन से बिना एटीएम कार्ड पैसे निकालने की सुविधा कुछ बैंको द्वारा दी जा रही है अभी भी कुछ ऐसे बैंक्स है जो यह सर्विस प्रदान नहीं करती लेकिन ग्राहकों को जल्द ही सभी बैंको के ATM मशीन में bina atm ke atm se paise kaise nikalne की सुविधा मिलने वाली है।

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- | Join Telegram |
क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ने बिना एटीएम कार्डलेस पैसे निकालने के लिए अब एक नए सुविधा की शुरुआत की है यह पूरा प्रोसेस ओपी सिस्टम पर काम करेगा इस सुविधा में बैंक धारक जो UPI का इस्तेमाल करते है Atm se bina card ke paise निकाल सकते है।
लेकिन अभी RBI के इस नए नियम अनुसार सभी बैंको के एटीएम को UPI सुविधा लाने में थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन जल्द ही एटीएम मशीनो में यह सुविधा मिलने वाली है फ़िलहाल अभी अगर आप जानना चाहते है bina atm ke atm se paise kaise nikale तो आपको उसी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने होंगे।
जिस बैंक में आपका खाता होगा जैसे अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आपका बैंक अकाउंट है तो SBI के एटीएम में जाना होगा वही बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक का अकाउंट है तो Bank of Baroda के एटीएम में जाना होगा हालाँकि जब UPI बेस्ड cash withdrawal की सुविधा एटीएम मशीन में उपलब्ध हो जाएगी।
तब आप किसी भी बैंक के एटीएम का इस्तेमाल कर सकते है पैसे निकालने के लिए लेकिन अभी के समय पर Bina atm ke paise kaise nikale यह सुविधा आपको SBI बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक, Axis बैंक, Bank ऑफ़ बड़ौदा जैसे बैंको में दिया गया है।
किस किस बैंक से atm ke bina paise nikal सकते है
No. | Banks Name |
1. | State Bank of India (SBI) |
2. | Bank of Baroda (BOB) |
3. | HDFC |
4. | ICICI |
5. | Axis Bank |
6. | Kotak Mahindra Bank |
7. | Punjab National Bank |
8. | Uco Bank |
9. | Karnataka Bank |
10. | Dhan Laxmi Bank |
11. | Indusind Bank |
अगर आपके पास भी इन सभी बैंको में किसी एक बैंक में अकाउंट है तो चुटकियो में bina atm card ke atm se paise निकाल सकते है और अगर आपके बैंक एटीएम में कार्डलेस पैसे निकालने की सुविधा नहीं है तो चिंता ना करें जल्द ही भारतीय रिजर्व बैंक के नए नियम अनुसार UPI Srvice से बिना कार्ड पैसे निकाल सकेंगे।
बिना SBI डेबिट कार्ड के पैसे निकालने के लिमिट
- SBI एटीएम मशीन से अगर बिना कार्ड Yono कैश से पैसा निकालते है तो इसकी लिमिट ₹20,000 रूपए है।
- Merchant POS से ₹2,000 रूपए तक की राशि प्राप्त कर सकते है।
- कस्टमर सर्विस पॉइंट CSP से ₹10,000 रूपए तक की राशि प्राप्त कर सकते है।
- और बिना एटीएम कार्ड के ऑनलाइन शॉपिंग की बात करें तो ₹10,000 रूपए तक के पैसे खर्च कर सकते है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI कस्टमर्स बिना कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले
कार्डलेस पैसे निकालने के लिए SBI कस्टमर्स के मोबाइल में Yono एप्लीकेशन का होना जरुरी है और Yono ऐप में SBI मोबाइल बैंकिंग अकाउंट लॉगिन होना चाहिए अगर आपके खाते में मोबाइल बैंकिंग सुविधा एक्टिवेट नहीं है तो पहले Yono ऐप से अकाउंट बना ले और लॉगिन करें।
स्टेप 1. सबसे पहले Yono ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करले और खोले।
स्टेप 2. अब Yono ऐप में अकाउंट बनाते वक्त जो नेट बैंकिंग यूजरनाम और पासवर्ड सेट किया होगा उसी यूजरनाम पासवर्ड से Yono में लॉगिन करें।
स्टेप 3. अब आपको सबसे ऊपर Yono Cash का विकल्प मिलेगा क्लिक करें।

स्टेप 4. यहां ATM और Merchant POS का ऑप्शन मिलेगा एटीएम से पैसे निकालने के लिए ATM ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब आपको जितने भी पैसे निकालने है वह अमाउंट दर्ज करके Next करें।
स्टेप 6. क्रिएट पिन का नया पेज खुलेगा यहां आपको 6 अंको का पिन बनाना होगा अपने मन का कोई भी पिन बना ले लेकिन ध्यान रहे यह पिन आपको पैसे निकालने के लिए जरूरत पड़ेगी इसलिए इसे याद रखे।

स्टेप 7. पिन बनाने के बाद Next करें amount का राशि कन्फर्म करने का एक पेज खुलेगा I Agree के बॉक्स पर क्लिक करके Confirm करे।
स्टेप 8. कन्फर्म करने के बाद बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक ओटीपी आएगा, इसके बाद का प्रोसेस आपको एसबीआई के एटीएम मशीन में करना होगा।
स्टेप 9. अगर आप SBI के एटीएम पर मौजूद है तो एटीएम के स्क्रीन पर Yono Cash का विकल्प दिखेगा क्लिक करें।
स्टेप 10. अब आपसे ओटीपी नंबर मांगा जाएगा मोबाइल नंबर में रिसीव हुए ओटीपी नंबर को दर्ज करके Correct ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 11. अब आपसे पूछा जाएगा कितना पैसा निकालना चाहते है वह अमाउंट डाले जो Yono ऐप में आपने दर्ज किया था और करेक्ट करे।
स्टेप 12. Enter your Yono cash code का स्क्रीन आ जाएगा यहां आपको वह 6 अंक दर्ज करने होंगे जो Yono cash में पिन बनाया था और दुबारा करेक्ट करे पैसे निकल जाएंगे।
तो यह था बिना एटीएम कार्ड के yono app se paise kaise nikale का पूरा प्रोसेस आप भी यह स्टेप्स फॉलो करके एसबीआई एटीएम से bina atm card paise nikal सकते हैं।
QR कोड स्कैन करके Bina atm ke paise kaise nikale (SBI)
आपने देखा होगा आज कल बहुत से एसबीआई एटीएम में हमें डायरेक्ट QR Cash का ऑप्शन देखने को मिलता है यानी अब आप QR कोड स्कैन करके भी एटीएम से पैसे निकाल सकते है लेकिन इसके लिए आपको अलग से Yono Lite एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा।
स्टेप 1. सबसे पहले Yono Lite ऐप खोले में नेट बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन कर ले।
स्टेप 2. ऐप में उपर ही QR cash withdrawal का ऑप्शन दिखेगा क्लिक करे।
स्टेप 3. अब बिना Atm कार्ड पैसे निकालने के लिए एटीएम मशीन में दिए QR Cash के ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 4. अब एटीएम स्क्रीन में जो QR कोड दिखेगा उसे अपने Yono लाइट एप्लिकेशन से स्कैन करें।
स्टेप 5. अगले प्रोसेस में आपको कितना पैसा निकालना है वह अमाउंट चुन कर Continue करें तो इस तरह आप QR कोड स्कैन करके भी एसबीआई yono लाइट से पैसे निकाल सकते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) एटीएम से बिना कार्ड bob world se paise kaise nikale
स्टेप 1. सबसे पहले BOB World नाम के एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके BOB वर्ल्ड में लॉगिन करें अगर BOB लॉगिन आईडी पासवर्ड नहीं है तो BOB वर्ल्ड ऐप से ही आईडी बना सकते है।
स्टेप 2. लॉगिन हो जाने के बाद Cash on mobile ऑप्शन पर क्लिक करें और जितना भी पैसा एटीएम से निकालना चाहते है वह अमाउंट डाले और Proceed करें।
स्टेप 3. कन्फर्म करें अब आपसे ट्रांसक्शन पिन माँगा जायेगा आपने जो भी ट्रांसक्शन पिन सेट किया होगा वह दर्ज करके Okay करे।
स्टेप 4. ट्रांसक्शन सक्सेसफुल का नया पेग पॉप उप होगा जिसमे एक OTP दिखेगा जिसकी वैलिडिटी सिर्फ 15 मिनट तक होगी।
स्टेप 5. इस बिच बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम में जाए यहाँ भी Cash on mobile ऑप्शन को चुने और BOB ऐप में जो OTP दिखेगा उसे एटीएम मशीन में दर्ज करके कन्फर्म करें।
स्टेप 6. दुबारा वही अमाउंट डालना होगा जितना ऐप में निकालने के लिए दर्ज किया था और Correct करें पैसे निकल जायेंगे।
तो इस तरह आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक एटीएम से bina debit card ke atm se paise nikal सकते है सभी बैंक के अपने अलग अलग ऐप्स है उन ऐप्स और एटीएम के इस्तेमाल से बिना कार्ड पैसे निकाल सकेंगे और सभी बैंको में ऐप्स से पैसे निकालने के तरीके लगभग एक जैसे है।
Bina atm card paise kaise nikale से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न – SBI बैंक से बिना ATM पैसे कैसे निकाले?
उत्तर – SBI बैंक से बिना एटीएम पैसा निकालने के लिए YONO ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
प्रश्न – क्या आप बिना कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं?
उत्तर – जी हाँ, अब कोई भी सिर्फ बार कोड स्कैन करके एटीएम से पैसे निकाल सकता है।
प्रश्न – बिना पासवर्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले?
उत्तर – अगर आप एटीएम का पिन भूल गए है तब यूपीआई सुविधा के मदद से QR स्कैन करके एटीएम से पैसे निकाल सकते है।
प्रश्न – बिना एटीएम कार्ड के एटीएम कैसे चालू करें?
उत्तर – बिना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन चलाने के लिए उस बैंक के ऑफिसियल ऐप का इस्तेमाल करना होगा जैसे Yono ऐप यह SBI का ऐप है।
प्रश्न – क्या बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं?
उत्तर – जी हाँ जरूर अब आप बिना डेबिट क्रेडिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकते है बस आपको बैंक के एप्लीकेशन को मोबाइल पर इनस्टॉल करना होगा।
प्रश्न – बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करे?
उत्तर – बिना एटीएम आप बैंकिंग ऐप्स, यूपीआई की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
प्रश्न – कैसे कार्ड के बिना एटीएम से पैसे निकालने के लिए?
उत्तर – कार्डलेस पैसे निकालने के लिए RBI ने नए सुविधा की घोषणा की है जिसमे खाता धारक UPI से सिर्फ QR कोड स्कैन करके किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकता है।
प्रश्न – मोबाइल से एटीएम से पैसे कैसे निकाले?
उत्तर – मोबाइल से एटीएम से पैसे निकालने के लिए फ़िलहाल बैंको के ऑफिसियल ऐप्स का इस्तेमाल करना होगा।
प्रश्न – यूपीआई से बिना एटीएम से पैसे कैसे निकाल सकते है?
उत्तर – UPI से एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको एटीएम में qr कोड स्कैन करके अमाउंट और पिन दर्ज करना होगा।
प्रश्न – किस किस बैंक्स से बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते है?
उत्तर – अभी तक UPI सुविधा एटीएम में लांच नहीं हुई है सिर्फ कुछ बैंको ने यह सुविधा दे रखी है।
यह भी पढ़े
- बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई बनाए
- बिना इंटरनेट मोबाइल से रिचार्ज करें
- बिना पैन कार्ड बैंक खाता खोले
- केनरा बैंक का बैलेंस चेक करें
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हूँ मेरा यह लेख पढ़ कर जान गए होंगे Bina atm ke paise kaise nikale या Bina debit card ke atm se paise kaise nikale अगर आपको अभी भी कार्डलेस पैसे निकालने में कोई दिक्कत आता है तो निचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जायेगा।
मेरा यह लेख आपको अच्छा लगा तो आगे अपने दोस्तों, रिस्तेदारो के साथ भी साझा करें इसी तरह की जानकारी, मोबाइल ट्रिक्स, ऐप्स ट्रिक्स जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi को फॉलो करें और सबसे पहले तकनीकी खबर पाने के लिए हमें टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर फॉलो करें आपका धन्यवाद।