WhatsApp Hack हो जाने पर जरूर करें यह काम!

WhatsApp Hack होने पर क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी इस लेख में लिखी है, Agar koi whatsapp hack kar le to kya kare? यह जानना चाहते है तब आप इस लेख को अंत तक पढ़िए।

WhatsApp App Company का दावा है, की हमारे WhatsApp Website या App को Hack करना मुश्किल है अगर आपका WhatsApp App Hack हो जाता है तो आप सबसे पहले WhatsApp Company को Mail करे,

Agar whatsapp hack ho jaye to kya kare?

whatsapp के 20 करोड़ से भी अधिक यूजर है, जो रोजाना अपने फोटो वीडियोस को एक दूसरे के साथ साझा करते रहते है, और अगर उनका whatsapp hack हो जाता है तो उनके फोटो वीडियो या Taxt मेसेज लीक हो सकते है,

Agar whatsapp hack ho jaye to kya kare

इससे बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए और agar whatsapp hack ho jaye to kaise pata kare यह जानने के लिए आप अब इस लेख को पढ़ना शुरू कीजिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

व्हाट्सएप हैक होने पर करें यह काम

बहुत से लोगो को यह पता ही नहीं चलता है की उनका whatsapp hack हो चूका है, तो सबसे पहले तो आप यह पता करे की आपका whatsapp hack हुआ है या नहीं अगर आपका whatsapp hack हो चूका है तो आप इन कामो को करे जो यहाँ नीचे लिखे है!

WhatsApp Company को Mail करे ?

अगर आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो जाए और आपके फोन में व्हाट्सएप ऐप नहीं चले, तो सबसे पहले आप व्हाट्सएप कंपनी को मेल करें, अगर आपको व्हाट्सएप कंपनी को किस ईमेल आईडी पर मेल करना है, नहीं पता तो मैं आपको बता देता हूं कि आप इस ([email protected]) ईमेल आईडी पर व्हाट्सएप कंपनी को मेल करें और कहे की मेरा व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो चुका है, इसको जल्द से जल्द ठीक कीजिए उसके बाद आपका जल्द से जल्द व्हाट्सएप कंपनी के तरफ से व्हाट्सएप अकाउंट ठीक कर दिया जाएगा।

WhatsApp Hack होने के बाद WhatsApp Web से Logout करे

अगर आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट में लॉक लगाकर नहीं रखते हैं और आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को दूसरे व्यक्ति को चलाने के लिए दे देते हैं तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट आसानी से हैक हो सकता है,

जब आप अपने ऑफिस में काम करते हैं और अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगाकर नहीं रखते हैं और अपने फोन को दोस्तों के साथ चलाते हैं या दोस्तों को चलाने के लिए दे देते हैं, तो आपके व्हाट्सएप को आपके दोस्त आसानी से हैक कर सकते हैं!

QR Code के माध्यम से, तो इसीलिए आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने के बाद सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर में व्हाट्सएप वेब ओपन करके लोग आउट करना है, डिटेल में लोग आउट करने का तरीका जानने के लिए आप सभी स्टेप्स को पढ़ें,

Step 1 – जिस फ़ोन से आपका Whatsapp account हैक हुआ है आप उसमे Google या Chrome को Open करे,

Step 2 – गूगल क्रोम दोनों में से एक को ओपन करने के बाद अब आपको सच बार में Whatsapp Web लिखकर Entar करना है

Step 3 – Whatsapp Web लिखकर Search करने के बाद आपके सामने कई वेबसाइट निकल कर आयंगी आपको सबसे ऊपर वाली Website पर क्लिक करना है और WhatsappWeb.com वेबसाइट को Open कर लेना है!

Step 4 – web.whatsapp.com Website open हो जाने के बाद यदि आपका Whatsapp दूसरे डिवाइस में लॉगिन है तब आपको Logout का हरा बटन मिलेगा आपको इस्पे क्लिक कर देना है,

Step 5 – Logout पर क्लिक करने के बाद आपका whatsapp जितने भी फ़ोन में या कंप्यूटर में लॉगिन होगा बहा से डिलीट हो जायगा और आपका व्हाट्सप्प आपके फ़ोन में सही से चलने लगेगा,

Phone में Whatsapp App में Login Device को Log Out करे

आपका Whatsapp App आपके फ़ोन से भी हैक हो जाता है, अगर फ़ोन में Whatsapp App हैक हो जाए तो जल्द से जल्द आप Phone में Whatsapp App में Login Device को Log Out कर दे, अगर आप Log Out करने का तरीका नहीं जानते है, तो आप नीचे Step By Step पढ़े,

Step 1 – सबसे पहले फ़ोन में Whatsapp App ओपन करे,

Step 2 – अब Whatsapp App में Right Side में Three Dot पर क्लिक करे,

whatsapp हैक कैसे पता करे

Step 3 – Three Dot पर क्लिक करने के बाद आप Linked Devices पर क्लिक करे,

Step 4 – जिस जिस डिवाइस में आपका व्हाट्सएप लॉगिन होगा उनके नाम के लिस्ट देखने को मिलेंगे, जिस भी डिवाइस में आपने व्हाट्सएप लॉगिन नहीं किया है उस पर क्लिक करें यहाँ है हम Google Chrome चुनेंगे,

whatsapp hack ho jaye to kya kare

Step 5 – Google Chrome ( Windows ) पर क्लिक करने के बाद Log out पर क्लिक करे,

दोस्तों हमने यहाँ पर Agar whatsapp hack ho jaye to kya kare? इसकी जानकरी दी है उम्मीद है आपको जानकारी समझ आ गई होगी और आपके काम की आई होगी अब आप WhatsApp हैक क्यों होता है? कारण जरुर पढ़े ताकि आगे आप WhatsApp हैक होने से रोक सके,

WhatsApp हैक क्यों होता है? – कारण

1 – Phone को दोस्तों को चलाने के लिए देना या किसी अजनबी को फ़ोन चलाने के लिए देना इससे आपके फोन का WhatsApp हैक क्या जा सकता है,

2 – WhatsApp एप्प में लॉक न लगाने के कारण भी WhatsApp हैक हो जाता है,

3 – WhatsApp में Two Verification on न होने के कारण आपका WhatsApp एप्प हैक हो सकता है!

अगर आप अपने फ़ोन में WhatsApp में Two Verification on कर लेते है तो आपका WhatsApp हैक नहीं होगा, अगर आपको WhatsApp में Two Verification on करना नहीं आता है तो आप नीचे लिखे steps को पढ़ कर WhatsApp में Two Verification on कर ले,

  1. सबसे पहले WhatsApp App ओपन करे,
  2. अब WhatsApp App में राइट साइड में three dot पर क्लिक करे,
  3. three dot पर क्लिक करने के बाद Settings पर क्लिक करे,
  4. Settings पर क्लिक करने के बाद Account पर क्लिक करे,
  5. Account पर क्लिक करने के बाद Two Step Verification पर क्लिक करे,
  6. Two Step Verification पर क्लिक करने के बाद Turn Off पर क्लिक करे,
  7. उसके बाद फिरसे Turn Off पर क्लिक कर दे,
  8. अब आप Turn On बटन पर क्लिक करे
  9. Turn On पर क्लिक करने के बाद 6 digite का pin लिखे
  10. उसके बाद Pin को Next करके दुवारा लिखे फिर Save कर दे,
  11. अब Email Id लिख दे उसके बाद Email Id पर Otp आएगा Otp डाले उसके बाद Save कर दे,

अब आपके Whatsapp में Two Step Verification On हो जायगा।

WhatsApp Hack होने से कैसे बचें?

अब आप व्हाट्सएप हैक होने से कैसे बचे इसके बारे में भी जरूर पढ़ लीजिए। यहां पर मैंने व्हाट्सएप हैक होने से बचने के कुछ टिप्स बताएं हैं, जिनको फॉलो करके आप हमेशा व्हाट्सएप को हैक होने से रोक सकते हैं,

टिप्स 1 – सबसे पहले आप अपने फ़ोन के Home Screen पर Lock लगाकर रखे ताकि दूसरा व्यक्ति फोन ना चला सके,

टिप्स 2 – अपने फोन के व्हाट्सएप एप्लीकेशन में लॉक लगा कर रखें, लॉक आप किसी भी प्रकार का लगा सकते हैं पैटर्न लॉक, पासवर्ड लॉक या पिन लॉक, आप किसी भी एक लॉक को लगा कर रखें, ताकि दूसरा व्यक्ति आपका पासवर्ड Use न कर सके,

टिप्स 3 – व्हाट्सएप एप्लीकेशन के अंदर Two Step Verification On करके जरूर रखें, Two Step Verification On कैसे करना है, इसकी जानकारी हमने ऊपर दे दी है, आप वहां से पढ़कर On कर सकते हैं इससे भी आपका व्हाट्सएप एप्लीकेशन हैक होने से बचेगा।

टिप्स 4 – आप नई जगह पर जाकर नए वाई – फाई इस्तेमाल करने से बचे, इससे भी आपका व्हाट्सएप एप्लीकेशन सुरक्षित रहेगा और आपका फोन भी सुरक्षित रहेगा, कभी – कभी ऐसा होता है, कि हम नई जगह पर जाकर वाईफाई इस्तेमाल करने लगते हैं, जिसमें पासवर्ड भी लगा हुआ नहीं होता है हम फ्री के चक्कर में वाई-फाई Use करते हैं, लेकिन हमें यह नहीं पता कि इस वाई-फाई की वजह से हमारा फोन भी हैक हो सकता है!

यह भी पढ़ें  

अंतिम शब्द 

उम्मीद करता हु यह लेख पढ़ कर अब आप सभी जान गए होंगे की अगर कोई आपका व्हाट्सएप हैक कर लेता है तो उसे रिकवर कैसे करना है हमने इस लेख में यह भी जानने की कोशिश की है की हैक व्हाट्सएप का कैसे पता करें, व्हाट्सएप हैक होने के कारण और व्हाट्सएप हैक होने से कैसे बचा जा सकता है। 

हमारा यह लेख आपके लिए मदद गार साबित हुआ तो आगे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें। इसी तरह की तकनीकी जानकारी, मोबाइल ट्रिक्स, ऐप ट्रिक्स जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi.com को फॉलो करें और सबसे पहले तकनीकी खबर आने के लिए हमें व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करें आपका धन्यवाद।  

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now