Threads account delete kaise kare? नमस्कार दोस्तों हमारे आज के नए लेख में आप सभी का स्वागत है जैसा की आप सभी जानते है सोशल मीडिया प्लेटफार्म की बात करें तो फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी Meta सभी सोशल प्लेटफार्म में सबसे आगे लीड करता है।
यानि मेटा के पास सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स है अन्य प्लेटफार्म जैसे ट्विटर, लिंक्ड इन, स्नैपचैट, टेलीग्राम के बजाए, और अब मेटा ने एक और सोशल प्लेटफार्म लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है Threads, मेटा इस ऐप द्वारा माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप ट्विटर को टक्कर देना चाहता है।
Twitter में आए दिन नए नए बदलाव और कुछ लिमिट के वजह से ट्विटर यूजर काफी परेशान थे इस मौके का फायदा उठाने के लिए Meta कंपनी ने एक और सोशल ऐप THREADS लॉन्च कर दिया है और इस ऐप ने डाउनलोड के मामले में रिकॉर्ड भी बना दिया है
सिर्फ 5 दिनों में ही 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स ने थ्रेड्स पर अकाउंट बना लिया था। लेकिन अब काफी यूजर्स इंस्टाग्राम के Threads से बोर हो चुके है और थ्रेड्स अकाउंट डिलीट करना चाहते है अगर आप भी अपना Thread Account Delete करना चाहते है तो यह लेख अंत तक पढ़े आज हम जानेंगे Threads account permanently delete kaise kare?
Table of Contents
Threads account delete kaise kare?
Threads App राइवल ऐप है ट्विटर का इस ऐप में भी आप थ्रेड पोस्ट कर सकते है, फोटो, वीडियो अपलोड, लाइक, रिपोस्ट कर पाएंगे यह भी एक ट्विटर की तरह माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप है।

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- | Join Telegram |
इस ऐप Threads की खास बात यह है की यह एप्लीकेशन डायरेक्ट इंस्टाग्राम से लिंक है और यही इसकी एक खराबी भी है, यानी की सिर्फ इंस्टाग्राम यूजर ही थ्रेड ऐप में अपना अकाउंट बना सकते है और इंस्टाग्राम पर जितने भी आपके फॉलोअर है वे सभी सिर्फ एक ही क्लिक आपको Thread पर भी फॉलो कर सकते है।
यानी थ्रेड पर आपको शुरुआत से ही फॉलोवर्स मिल जाते है जबकि ट्विटर पर फॉलोअर की संख्या बढ़ाने में थोड़ा समय लग सकता है।
Instagram और Thread दोनो आपस में लिंक होते है Thread पर अलग से कोई मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी नही जोड़ सकते जिससे बाद में अलग से थ्रेड अकाउंट में लॉगिन भी नही किया जा सके, थ्रेड में लॉगिन करने के लिए आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट होना जरूरी है।
यह दोनो ऐप आपस में एक दूसरे से लिंक होने के कारण Thread Account को अलग से हमेसा के लिए डिलीट करने का कोई भी फीचर कंपनी द्वारा नही दिया गया है हालाकि आप थ्रेड ऐप को Deactivate कर सकते है।
Threads account permanently delete करने के लिए आपको पहले अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट को डिलीट करना होगा तभी जाकर आपका Threads अकाउंट भी डिलीट होगा, अगर आप नही चाहते की इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो तो इसके लिए आपको Threads account को Deactivate करना होगा तो चलिए डिटेल में जानते है।
इंस्टाग्राम Threads Account Deactivate कैसे करें
अगर आपको थ्रेड अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना है तो पहले थ्रेड अकाउंट को डीएक्टिवेट करना होगा। जिस तरह इंस्टाग्राम अकाउंट को हम डिलीट और डीएक्टिवेट करते है उसी तरह।
स्टेप 1. सबसे पहले Threads एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर ले उसके बाद ऐप खोले।
स्टेप 2. ऐप खुलते ही यहां प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें अब ऊपर दो लाइन के आइकन देखने को मिलेंगे क्लिक करें।

स्टेप 3. अन्य कई ऑप्शन आ जायेंगे लेकिन Threads Account Deactivate करने के लिए यहां Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अकाउंट पर क्लिक करने पर यहां Deactivate Profile का विकल्प मिलेगा क्लिक करे।

स्टेप 5. अब Deactivate Profile का नया पेज खुल जायेगा और नीचे Deactivate Threads Profile का ऑप्शन भी मिलेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करें और दुबारा Deactivate क्लिक करें।
यह सभी स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपका इंस्टाग्राम का Threads Account Deactivate हो जायेगा और डीएक्टिवेट होकर लॉगआउट हो जायेगा साथ ही इंस्टाग्राम के प्रोफाइल पर जो हमे थ्रेड आईडी या Badge देखने को मिलता था वह भी हट जायेगा।
फिलहाल थ्रेड अकाउंट डिएक्टिव हुआ है ना की हमेशा के लिए डिलीट यानी की आपका वही पुराना थ्रेड अकाउंट वापस थ्रेड ऐप में लॉगिन कर सकते है वापस लॉगिन करने पर सभी पुराने पोस्ट, यूजर नाम, लाइक्स देखने को मिलेंगे।
Threads account delete और डीएक्टिवेट करने पर क्या होगा?
जैसा की हमने आपको बताया थ्रेड अकाउंट इंस्टाग्राम ऐप से ही लिंक है और सिर्फ Threads Account को डिलीट करने का कोई भी विकल्प नही मिलता केवल आप Threads Account को Deactivate कर सकते है।
और थ्रेड अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी हमेशा के लिए डिलीट करना पड़ता है जब आप Threads Account को हमेशा के लिए डिलीट करते है तो 30 दिनों के भीतर आपका सारा डाटा डिलीट हो जाता है।
जैसे आपके पोस्ट, लाइक्स, रिपोस्ट, फोटो, मीडिया, प्रोफाइल सभी हमेशा के लिए डिलीट हो जाते है और 30 दिनों के भीतर इंस्टाग्राम लॉगिन नही करने पर आपका इंस्टा अकाउंट और थ्रेड अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है जिसे दुबारा रिकवर भी नही किया जा सकता।
जबकि थ्रेड अकाउंट डीएक्टिवेट करने पर ऐसा नही होता हालाकि Threads Account Deactivate करने पर भी आपके सभी पोस्ट, मीडिया, प्रोफाइल, लाइक्स सभी यूजर्स से हाइड हो जायेंगे यानी उन्हे कोई भी नही देख सकेगा।
लेकिन यह सभी पोस्ट, प्रोफाइल, मीडिया, लाइक्स हमेशा के लिए डिलीट नही होते थ्रेड अकाउंट डीएक्टिवेट करने के बाद दुबारा कभी भी थ्रेड अकाउंट लॉगिन कर पाएंगे और सभी पुराने पोस्ट, प्रोफाइल, मीडिया, लाइक्स वापस आ जायेंगे।
Threads account delete kaise kare हमेशा के लिए?
Threads Account को परमानेंट डिलीट करने के लिए पहले आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना होगा, अगर आपको इससे फर्क नहीं पड़ता की इंस्टा अकाउंट डिलीट हो जायेगा और आपका सिर्फ एक ही मकसद है की Thread Account को डिलीट करना।
तब आप इंस्टा अकाउंट को डिलीट करके ही Threads Account को भी हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है अगर आपको नही पता की इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करते है तो हमारा यह लेख पढ़ सकते है।
बिना इंस्टाग्राम डिलीट किए Threads account permanently delete kaise kare?
अभी ऊपर के लेख में हमने जाना की Threads account delete kaise kare, जैसा की अब आपको मालूम होगा की बिना Inatagram को डिलीट किए फिलहाल Threads Account को डिलीट नही किया जा सकता।
लेकिन जल्द ही हमे Threads ऐप में एक नया अपडेट मिलने वाला है जिसमे आप बिना इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करे Threads Account को Permanently Delete कर पाएंगे।
इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri ने अपने थ्रेड्स पोस्ट द्वारा बताया है और भी कई अन्य फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे सर्च, हैशटैग, ट्रेडिंग का जो फीचर्स हमे ट्विटर में पहले ही देखने को मिल जाते है।
इन्हे भी पढ़ें
- यूट्यूब डिस्क्रिप्शन कॉपी और पेस्ट कैसे करें?
- व्हाट्सएप मैसेज एडिट कैसे करें?
- ऐप लॉक से डिलीट फोटो रिकवर कैसे करें?
- जिओ फ़ोन में ब्लैक लिस्ट कहाँ होता है जाने?
- सिम पोर्ट कितने दिन में होता है जाने?
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न – बिना इंस्टाग्राम डिलीट किये थ्रेड्स अकाउंट हमेशा के लिए कैसे डिलीट करे?
उत्तर – फ़िलहाल आप Threads अकाउंट को सिर्फ डीएक्टिवेट कर सकते है और Threads हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना ही होगा।
प्रश्न – सिर्फ Threads अकाउंट को डिलीट कैसे करें?
उत्तर – सिर्फ Threads अकाउंट को डिलीट करने का विकल्प जल्द ही आपको मिल जायेगा ऐसा इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri ने अपने थ्रेड्स पोस्ट में कहाँ है।
प्रश्न – बिना इंस्टाग्राम के थ्रेड्स पर अकाउंट कैसे बनाये?
उत्तर – बिना इंस्टाग्राम के थ्रेड्स पर अकाउंट नहीं बनाया जा सकता लेकिन आने वाले समय में सायद ऐसा किया जा सकता है।
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हू मेरा यह लेख पढ़ कर अब आप सभी जान गए होंगे की Threads account delete kaise kare हमेशा के लिए? या डीएक्टिवेट कैसे करे, अगर आपको अभी भी Threads Account Delete करने या Deactivate करने में कोई दिक्कत आता है तो नीचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जाएगा।
मेरा यह लेख आप सभी के लिए हेल्पफुल रहा तो आगे अपने दोस्तो, रिश्तेदारों के साथ भी साझा करें। इसी तरह की जानकारी, ऐप रिव्यू, ऐप ट्रिक्स, मोबाइल ट्रिक्स जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi.com को फॉलो करें आपका धन्यवाद।